- 79,786
- 117,820
- 354
Finally, story ka end last ke do updates me samet diya dosto. Kal dono hi update sabke saamne haazir kar duga,,,
दूसरे अध्याय का चौथा भाग
बहुत ही बेहतरीन महोदय,
कभी कभी इंसान खुद को बहुत चालाक समझ लेता है और सामने वाले को मूर्ख और बेवकूफ़, जिसके कारण वो एक दिन बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ जाता है। लेकिन यहां तो विशेष अति आत्मविश्वास का शिकार था। उसे लग रहा था कि उसने जो साजिश रची है वो बेतोड़ है उसका तोड़ किसी के पास नहीं है। उसने रूपा को गांव की साधारण लड़की समझा, उसे ये कभी नहीं लगा कि अपने शयनकक्ष में एक बहुत ही राज़ की बात लिखने से वो कभी भी रूपा द्वारा पकड़ा जा सकता है।।
रूपा के ऊपर क्या बीती विशेष की साजिश के बारे में जानकर ये तो उसके द्वारा की गई प्रतिक्रिया से ही समझ मे आता है। जिस इंसान को रूपा ने अपने मन मंदिर का देवता बनाया था वो वास्तव में उसके काबिल नहीं था। रूपा ने जो किया बिल्कुल ठीक किया। ऐसे इंसान की यही सज़ा है। लेकिन अब देखना ये है कि रूपा ने विशेष की साजिश को कैसे नाकाम करते हुए उसको उसके किए की सज़ा दी।।

Aap to laal ho gaye bhai. Zaalim zamana,,,,Super duper excellent Update Bhai

Shukriya sanju bhaiya ji is khubsurat sameeksha ke liye,,,अभी तक रूपा उन यादों को ही अपने मां को बता रही है जिसमें उसे विशेष की असलियत पता चली थी । मुझे लगा इस अपडेट में मालूम हो जायेगा कि किस तरह उसने दोनों कमीनों की राम नाम सत्य कर दी । शायद नेक्स्ट अपडेट में मालूम पड़ जाए !
रूपा ने अपनी नग्न तस्वीरें जानबूझ कर भेजी थी क्योंकि उसे पता चल गया था कि वो अजनबी और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही था । खैर जो भी हो किसी भी विवाहिता लड़की के लिए यह बेहद ही मानसिक उत्पीड़न के समान हो सकता था । रूपा की मानसिकता को बखूबी समझा जा सकता है । बहुत ही कठीन घड़ी थी उसके लिए । ऐसे में या तो युवतियां सुसाइड कर लेती है या सामने वाले को जान से मार देती है । या आजीवन घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर हो जाती है ।
बहुत बढ़िया अपडेट था शुभम भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।

Shukriya bhaiya ji, khair thodi hi der me is story ke aakhiri updates post kar duga, padh kar bataaiyega ki meri koshish kaha tak kamyaab rahi,,,,दुःख तो लगता ही है शुभम भाई ! इतनी मेहनत से और अपना कीमती समय निकाल कर कुछ लिखें और कोई प्रतिक्रिया ही नहीं हो तो बहुत ही दुख लगता है ।
लेकिन हमें पता है आप की काबिलियत और लेखनी पर । आप के पीछे हम हमेशा खड़े रहेंगे । क्योंकि आप डिजर्व करते हो ।