• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
अपडेट 94 :
इतना तो समझ में आया कि युगाका चाहता है कि केवल समर्थ मानव ही तिलिस्मा में जा सके। सभी भी है - यह कोई कंपनी बाग़ तो है नहीं, कि कोई भी ऐरा गैरा चला आए। लेकिन शेफ़ाली ने उसके ‘श्रेष्ठ’ होने के गुब्बारे की हवा निकाल दी। क्लिटो को छुड़ाने के लिए उसको मानवों की आवश्यकता है। इस बात से इंकार नहीं कर सकता वो। हो सकता है कि अटलांटियन लोग मानवों को अपने से निम्न मानते हैं, फिर भी इस बात से मानवों की महत्ता कम नहीं हो जाती। हमारे यहाँ तो “आयुद्ध पूजा” करी जाती है : अस्त्र-शस्त्र-यंत्र इत्यादि को निम्न नहीं, बल्कि अपने काम और सुविधा का साधन मान कर उनका आदर किया जाता है।
अंत में शेफ़ाली ने यह दर्शा दिया कि पेड़ों को नियंत्रित करने की शक्ति उसके अंदर युगाका से अधिक है। इसलिए वो अधिक न उड़े! लेकिन अलेक्स का यूँ अचानक गायब होना एक और खतरे का संकेत लग रहा है।
बिल्कुल ठीक कह रहें है आप। मनुष्य ना प।ले कम थे, ना अब कम है। मनुष्य का सबसे बड़ा हथियार उसकी बुद्धी है। शैफाली ने भी बार-बार यह सिद्ध किया है। और रामायण काल मे भी ये बात साबित हो चुकी है।
अपडेट 95 :
जेम्स और विल्मर एक अलग ही तरह के तिलिस्म में फँसे हुए से लगते हैं। जेम्स को एक हिमालयन ‘यति’ ने पकड़ लिया और एक अन्य नए पात्र, नीमा के पास ले आया। नीमा कहीं उस शिक्षण संस्थान से तो सम्बंधित नहीं जहाँ सुयश का ‘भूत रूप’ और यह नकली ‘शलाका’ पढ़ते थे? कुछ अन्य नए पात्र रूद्राक्ष और शिवन्या भी दिखाई देंगे!
यार - बहुत सारे पात्र हैं अब तो! दिमाग चकराने लगा है। वैसे ही बुढ़ापे के कारण कम याद रहता है, लेकिन अब तो बहुत मुश्किल हो रहा है।
100% नीमा उसि गुरुकुल से संबंध रखता है।:shhhh:
अपडेट 96 :
जेम्स और विल्मर के बारे में जल्दी ही कह दिया।
व्योम एक बड़े तिलिस्म में है और अकेले ही उससे दो-चार हो रहा है। लाल - हरे फलों का पूरा राज़ शायद आगे पता चले। लाल आकार को छोटा करता है; लेकिन हरा? देखते हैं।
व्योम जिस वृक्ष से मिला, वो “अवतार” फिल्म के पैंडोरा ग्रह के होमट्री जैसा प्रतीत होता है - ज्ञान का भण्डार! स्पष्ट है कि अब वो वृक्ष (अटलांटिस वृक्ष) और व्योम आपस में कनेक्ट हो गए हैं।
महाशक्ति कौन है?
महाशक्ति तो मैग्रा ही है, जिसका विवरण दे चुका हूं। वैसे आप सही कह रहें हैं, व्योम बेचारा अकेला ही सब खतरों से दो-चार हो रहा है। अब उस वृक्ष से व्योम को क्या मिला? ये तो समय आने पर ही बता पाउंगा :approve:
अपडेट 97 :
कैस्पर और मैग्रा - अपने नल और नील जैसे लग रहे हैं... या फिर माया असुर (जिसने इंद्रप्रस्थ में माया सभा का निर्माण किया था)!
कलाट के हिसाब से महाशक्ति मैग्रा अपनी शेफ़ाली हो सकती है। सही है - उसके जैसी रचनात्मक क्षमता के लिए आँखों का होना कोई आवश्यक नहीं। बढ़िया भाई! बहुत बढ़िया!!
महावृक्ष की बात से लगता है कि व्योम के अंदर भी परा-शक्तियाँ हैं। लेकिन अभी उसको स्वयं पता नहीं।
भाई, सागरिका किताब की प्रोफेसी तो हमको भी समझ में नहीं आई। शायद आगे के अपडेट्स में बताया गया हो?!
ये सारी किताबें हर एक तत्व से संबंध रखती है।, सायद या तो मै इनकी डिटेल्स अपडेट मे बता चुका हूं, अगर नहीं बताया तो आगे, बता दूंगा।
व्योम विलक्षण प्रतिभा का धनी है भाई 😂

अपडेट 98 :
जॉनी गोरिल्ला बन गया - यह शायद उसको उसके लालच का दण्ड मिला है। लेकिन उसके जाने का दुःख किसी को नहीं हुआ - यह जान कर मुझे थोड़ा दुःख ज़रूर हुआ। कोई व्यक्ति इतना vestigial नहीं होना चाहिए कि उसके जाने का कोई ग़म ही न करे! ख़ैर...!
जानी, और जैक दोनो ही अती लालची है, और दोनों ही क्रिमिनल है, सायद इसी लिए सुयश को छोड़कर किसी को उसके जाने का अफसोस तक ना हुआ। :hmm:
अपडेट 99 :
अब्बे यार! और भी अधिक पात्र!
दिमाग में पात्रों की खिचड़ी बन चुकी है अब।
ख़ैर, मेडूसा ने शेफाली को मैग्रा की मेमोरी दिखा दी।
😂😂 अभी से घबरा गये भाई, अभी तो आधी कहानी हुई है। इस कहानी को पढ़कर आपको एक दिन चंद्रकांता सीरियल जरूर याद आयेगा।😊
अपडेट 100 :
समय-चक्र किसी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस जैसा लगता है, जिससे किसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को मानव मस्तिष्क से वार्तालाप करने में आसानी हो सकती है। ये दोनों एक ही वस्तु हो सकती हैं।
ई ल्यौ! और भी अधिक पात्र! अबकी बार गिरोट (डेल्फानो)! यार, सच में - इतने अधिक किरदारों को प्रॉसेस करना कम से कम मेरे लिए असंभव है। पहले ही लोगों के नाम याद नहीं होते थे, लेकिन ये तो अनगिनत पात्र हो गए हैं! पूरी महाभारत ही लिख दी है भाई आपने -- सच में, बेहद कठिन काम कर डाला है आपने। काश, यह कहानी किसी नॉवेल के रूप में प्रकाशित हो सकती!!
हम्म्म... कम से कम ये समयचक्र कहीं और से आया है और एक परा-शक्ति है। इसका इस्तेमाल कर के मानवों को अटलांटिस / तिलिस्मा के ऊपर एक एडवांटेज ज़रूर मिलेगी।
अंत में लगता है नक्षत्रा / समय-चक्र ने जेनिथ को तौफ़ीक़ की सच्चाई दिखा दी।

**
नक्षत्रा का होना इन सब के लिए, हर हाल में मददगार साबित होगा भाई, जिस हिसाब से पात्र बढें है, कुछ कम भी तो हुए है।😂
सौ तिलिस्म रुपी अपडेट्स लिखने की बहुत बहुत बधाइयाँ मेरे भाई! बेहद कठिन काम है ऐसा कुछ सोच पाना, और फिर उस सोच को शब्दों का जामा पहना पाना। मैं मामूली कहानी लिखने में संघर्ष करने लगता हूँ - ये तो गज़ब की कथा है मित्र! वाह... वाह!!
आपको कोई हक नही है की आप अपने आपको मामूली कहैं।आप जो लिख लेते है, हम वो नहीं लिख पाते।🤔 आपके प्रशंनीय शब्दों के लिए आभार मित्र 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
बीवी बच्चों के संग लम्बी छुट्टियों पर गया हुआ था। वापसी की यात्रा के दौरान मैंने आपके अपडेट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएँ लिखीं। शायद इसीलिए ठीक से टीका टिप्पणी नहीं कर सका। लेकिन यह बात तो मैं बार बार कहूँगा कि आपकी जैसी सोच, समझ, और जानने / पढ़ने की ललक इस फ़ोरम पर शायद ही किसी अन्य में हो! शब्द-रुपी तिलिस्म जो आपने यहाँ रचा है, वो अद्भुत है। आप किसी के रिएक्शन की बाट न जोहें। यह अद्भुत और कालजयी रचना है। फिर से कहूँगा - इसको उपन्यास का रूप देने का प्रयास करें! लोगों को बहुत पसंद आएगी!
सबसे पहले तो आपके प्रयत्न पूर्वक दिए गये रिव्यू और आपके प्रशंनीय शब्दों के लिए आपका बोहोत बोहोत आभार भाई साहब 🙏🏼
परिवार के साथ समय बिताना भी बोहोत जरूरी है मित्रवर, आपके सुझाव पर गौर अवश्य किया जाएगा।:approve:
मै केवल यही कोशिश कर रहा हूं कि एक ऐसी कहानी आप सबको दे पाऊ की जो लम्बे समय तक उन पाठकों का मनोरंजन करे जो केवल सेक्स पढने नहीं आते है। इरोटिका, आपको केवल कुछ साल तक ही अच्छी लगती है, उसके बाद आदमी को कुछ हटके ही पढ़ना होता है, ऐसा मेरा अनुभव रहा है। ओर जब मुझे कुछ ज्यादा ना मिल पाया स्पेशली देवनागरी मे इस फोरम पर, तो मुझे महसूस हुआ कि काश कम से कम एक ऐसी कहानी तो यहां सबको देकर जाऊं। :yo:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट

दृश्य-1

“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।

“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"

“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"

“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"

यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।

“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।

दृश्य-2

“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।

दृश्य-3

“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।

“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।

“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।

“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"

“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।

“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।

“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।

“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।

“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।

“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।

“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"

“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।

“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।

दृश्य-4

“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"

इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।

शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।

जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।

यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।

जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।

मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।

अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।

अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।

पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।

तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।

जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।

तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।

थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।

जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।

दृश्य-5

जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।

तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।

जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।

उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।

जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।

दृश्य-6

“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"

“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"

“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।

“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"

“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"

“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"

“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"


“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।

“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"

“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"

“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।

तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।

दृश्य-7

“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।

“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"

“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।

“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।

दृश्य-8

“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।

“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।

“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"

“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।

“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।

“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।

“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।

“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा

“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।

यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"

यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"

“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।

दृश्य-9

“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।

“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।

“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।

“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।

“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"

“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"

“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"

“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"

तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।


दृश्य -10

इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।

सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।

जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।

तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।

लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।


उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।

जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।

जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।

फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।

पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।

और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।

“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“

जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।

हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।

जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।

अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।

यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"

नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।



जारी
रहेगा________✍️
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
कहानी पूरी लिखनी पड़ेगी
चाहे 1000 अपडेट हो जायें
पूरा साथ देना पड़ेगा :approve:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
Sach mein tag kahan hai fir :Sighing:
Devangri padhe hue bhi saalon beet gye last time 10th mein padhe the upar se aapke story ke characters western hai. Yahan koi bhi story padhe se pehle reviews dekh lete hoon kaise hai. Abhi tak ache hai saare time milne par ek saath padhungi 15-20 updates review bhi ban jayega badha sa okhay? :smirking:
Sanju@
Tiger 786
Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 👌

Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 👌 👌

Oh toh kahani ka villan Makota :roll3: hai! Poore aarka 🏝️ dweep par raaj karne ke liye usne Jaigan 🐛 ka sahara liya.

Aakruti 🤵‍♀️ ko Shalaka 👸 banakar usne Lufasa 🦁 aur Sanura 🐈‍⬛ ko bhi behka diya.

Supreme 🛳️ ke Bermuda Triangle mei aane ke baad jo bhi musibate aayi woh kahina kahi usi ke wajah se hai.

Supreme par se sabhi laasho ke gayab hone ka raaz toh woh keede 🐛 hi thay.

Lekin Lufasa 🐀 aur Sanura 🐈‍⬛ ne Aakruti aur Makota ki baate sunn hi li. Shayad ab ab woh sahi raasta chune.

Iss Aarka / Atlantis ke chakkar mei hum Supreme par hue sab se pehle khoon ki baat toh bhool hi gaye Aur kyo Aslam ne jahaaz ko Bermuda Triangle ki taraf moda! Aur Woh Vega ki kahani bhi wahi chhut gayi.
Lekin aaj ke iss update mei kaafi sawaalo ke jawaab mil hi gaye. :cool3:





Ab dhere dhere saare rahesya khul rhe h raj sharma bhai
Bahut acha update

Wonderful update ab bruno ko kya ho gya use sirf chot lgi h ya wo antim saans lega

Sham ho gyi.

Nahi bhai esa nahi hai
Wo kya hai na is bar ki pehli holi Sasural me manaee bahut he ache se pocho mat bahut enjoy kia maine bhai kya batao bs busy tha usme he

मैंने हमेशा से कहा है कहानिया हमारे आसपास हमारे गली मोहल्ले मे ही घटित होती रहती है बस नजर चाहिए देखने की. शहर मे लोग जी ले उतना ही काफी है, शहरो मे हादसे होते है कहानिया आज भी गाँव की गलियों मे लिखी जा सकती है.

कहानी पूरी लिखनी पड़ेगी
चाहे 1000 अपडेट हो जायें

I don't know ,aap padhakar batana kaisi lagi ,

Bhavisya ke patthar.. :bow: :bow: :bow: :bow: :bow: :bow: pahli baar aisa concept padhne ko mila hai, lagta hai aage or bhi dhaasu update hone waale hai🤔
Awesome update and mind blowing story bhai ji:bow::bow::bow:

Awesome update

Kahani to alag mod le rhi h isme ab mahadev aur rudraksh bhi shamil ho gye h

thank you will check it out

Nice story

Gazab ki update he Raj_sharma Bhai,


Ek aur sapna yani ke............ek aur nayi musibat............

Medusa to shaifali ko sapna dikha kar wapis murti ban gayi............lekin in sabke nind uda gayi.............

Keep rocking Bro

Mstt update👌👌

बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
लगता हैं की रात के सन्नाटें में मेडुसा ने शेफाली के सर पर हाथ फेरकर उसे सपना दिखाकर एक नया खेल शुरु कर दिया हैं
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा

Nice update....

Bhut hi badhiya update

Medusa ne shaifali ko sapna dikhaya jisme kuch naye patro megra or Casper ka jikar huva hai
Dekhte hai ab ye sapne me ghati ghatna bhut khal se sambandhit thi ya bhavishya khal se

Badhiya update bhai

Mujhe to lagta ha Shefali hi mekgra ha jis prakar mayawan me vrakshon ne Shefali ka sath diya tha kyonki shayd wo pechan gaye the ki unki nirmata yahi ha isse lagta ha ki mekgra or koi nahi shefali hi ha or jaise sapna aya ha usse lagta bhi yahi ha

Wonderful update bhai

Read Harley Quinn GIF

nice update

lovely update. to jenith ke gale me jo locket hai wo samaychakra hai ..dusri aakashganga ke raja ne banaya hai samaychakr ko .ab wo aisa kya batanewala hai jenith ko dekhte hai ..

Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and lovely update....

Wonderful update brother.

Let's see Taufiq ke paas aisa kya hai jo Nakshatra, Jenith ko careful rahne ke liye bol rahi hai.

Time freezing aur time travel ke bare mein hamesha hi mujhe interest raha hai aur bahut logo ko bhi hota hai apni history aur future janne ke liye.

Gayab kahi nahi hu... bas aajakl idhar k chakkar kam hi lag rahe hai.....

आप के थ्रीड पर एक तो वैसे भी रीडर्स की तादात बहुत कम है और ऊपर से उनमे भी कुछ मेरे जैसे रीडर्स है जो महीने मे एकाध बार ही यहां आ पाते है । इस के बावजूद भी आप न ही हतोत्साहित हुए और न ही आपका इस कहानी के प्रति समर्पण मे कोई कमी आई । इस के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद ।

अपडेट की बात या इस कहानी की बात क्या करें ! आप ने इस कहानी के लिए जैसा होम वर्क किया है , जितना इतिहास खंगाला है उस से यह कहानी बुरी हो ही नही सकती ।
इस कहानी के अंदर ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे मे मैने कभी पढ़ा ही नही । शायद इसका कारण चमत्कारिक और फैंटेसी कहानी के प्रति मेरी उदासीनता रही होगी । लेकिन आप की इस कहानी ने मेरे सारे मिथक तोड़ दिए । बहुत ही बेहतरीन कहानी लिखा है आपने ।


फैंटेसी कहानी पर तथ्यात्मक रूप से समीक्षात्मक विचार विमर्श करना किसी भी रीडर्स के लिए आसान नही होता ।
क्षण भर मे हालात बदल जाते है , घटनाक्रम बदल जाती है , भूमि बदल जाती है , परिवेश बदल जाता है और किरदार की भुमिका भी बदल जाता है ।

यह कहानी शुरू होती है " सम्राट " शिप के बरमूडा ट्राइंगल मे भटकने से । बहुत यात्री मारे जाते हैं और जो चंद लोग बच जाते हैं वह भटकते हुए पोसाइडन के शलाका द्वीप पर पंहुच जाते हैं ।
इतने सारे अपडेट पढ़ने के बाद अब लगता है इन भटके हुए यात्रीगण मे कुछ की उपस्थिति अवश्यंभावी थी और कुछ लोग हालात के शिकार होकर यहां पहुंचे ।
सिर्फ सम्राट शिप के पैसेंजर ही इस तिलिस्मी द्वीप पर नही आए हैं , कई देश के कुछ लोग यहां पहुंच गए है ।

एक भारतीय महिला जिसे शलाका का हमशक्ल कहा जा रहा है , इस आइलैंड पर मौजूद है । विल्मर और जेम्स जो अमेरिकन है वह भी यहां मौजूद है । अमेरिकन सीआईए एजेंट व्योम साहब भी इस मिस्ट्रीयस लैंड पर मौजूद है ।
जिस तरह सुयश साहब और शेफाली की मौजूदगी इस आइलैंड पर अवश्यंभावी थी उसी तरह तथाकथित हमशक्ल मोहतरमा शलाका मैडम और व्योम साहब की मौजूदगी भी अवश्यंभवी लग रहा है ।
इस नए अपडेट से अब यह भी प्रतीत हो रहा है कि जेनिथ भी इसी श्रेणी मे आती है । कालचक्र उर्फ नक्षत्रा का जेनिथ के साथ सम्पर्क होना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है ।
शेफाली की कहानी अब तक सबसे अधिक मिस्ट्रीयस लगा है । मेडूसा > मैग्रा > शेफाली ....सम्भवतः एक आत्मा के तीन स्वरूप हो सकते है ।

मेडूसा की लाइफ भी क्या दुखद भरी लाइफ थी । बहुत पहले ही मैने कहा था , पोसाइडन कोई देवता और भगवान नही है । इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कैद किया , एक लंबी चौड़ी सभ्यता का नामोनिशान मिटा दिया और मेडूसा के साथ बलात्कार किया और वह भी मंदिर मे ।
यह आदमी किस एंगल से देवता नजर आ रहा है !

बहुत बढ़िया लिख रहे है आप शर्मा जी ।
सभी अपडेट बेहद ही शानदार थे ।

Accha chal rha h ab story ka flow

अपडेट 94 :
इतना तो समझ में आया कि युगाका चाहता है कि केवल समर्थ मानव ही तिलिस्मा में जा सके। सभी भी है - यह कोई कंपनी बाग़ तो है नहीं, कि कोई भी ऐरा गैरा चला आए। लेकिन शेफ़ाली ने उसके ‘श्रेष्ठ’ होने के गुब्बारे की हवा निकाल दी। क्लिटो को छुड़ाने के लिए उसको मानवों की आवश्यकता है। इस बात से इंकार नहीं कर सकता वो। हो सकता है कि अटलांटियन लोग मानवों को अपने से निम्न मानते हैं, फिर भी इस बात से मानवों की महत्ता कम नहीं हो जाती। हमारे यहाँ तो “आयुद्ध पूजा” करी जाती है : अस्त्र-शस्त्र-यंत्र इत्यादि को निम्न नहीं, बल्कि अपने काम और सुविधा का साधन मान कर उनका आदर किया जाता है।
अंत में शेफ़ाली ने यह दर्शा दिया कि पेड़ों को नियंत्रित करने की शक्ति उसके अंदर युगाका से अधिक है। इसलिए वो अधिक न उड़े! लेकिन अलेक्स का यूँ अचानक गायब होना एक और खतरे का संकेत लग रहा है।

अपडेट 95 :
जेम्स और विल्मर एक अलग ही तरह के तिलिस्म में फँसे हुए से लगते हैं। जेम्स को एक हिमालयन ‘यति’ ने पकड़ लिया और एक अन्य नए पात्र, नीमा के पास ले आया। नीमा कहीं उस शिक्षण संस्थान से तो सम्बंधित नहीं जहाँ सुयश का ‘भूत रूप’ और यह नकली ‘शलाका’ पढ़ते थे? कुछ अन्य नए पात्र रूद्राक्ष और शिवन्या भी दिखाई देंगे!
यार - बहुत सारे पात्र हैं अब तो! दिमाग चकराने लगा है। वैसे ही बुढ़ापे के कारण कम याद रहता है, लेकिन अब तो बहुत मुश्किल हो रहा है।

अपडेट 96 :
जेम्स और विल्मर के बारे में जल्दी ही कह दिया।
व्योम एक बड़े तिलिस्म में है और अकेले ही उससे दो-चार हो रहा है। लाल - हरे फलों का पूरा राज़ शायद आगे पता चले। लाल आकार को छोटा करता है; लेकिन हरा? देखते हैं।
व्योम जिस वृक्ष से मिला, वो “अवतार” फिल्म के पैंडोरा ग्रह के होमट्री जैसा प्रतीत होता है - ज्ञान का भण्डार! स्पष्ट है कि अब वो वृक्ष (अटलांटिस वृक्ष) और व्योम आपस में कनेक्ट हो गए हैं।
महाशक्ति कौन है?

अपडेट 97 :
कैस्पर और मैग्रा - अपने नल और नील जैसे लग रहे हैं... या फिर माया असुर (जिसने इंद्रप्रस्थ में माया सभा का निर्माण किया था)!
कलाट के हिसाब से महाशक्ति मैग्रा अपनी शेफ़ाली हो सकती है। सही है - उसके जैसी रचनात्मक क्षमता के लिए आँखों का होना कोई आवश्यक नहीं। बढ़िया भाई! बहुत बढ़िया!!
महावृक्ष की बात से लगता है कि व्योम के अंदर भी परा-शक्तियाँ हैं। लेकिन अभी उसको स्वयं पता नहीं।
भाई, सागरिका किताब की प्रोफेसी तो हमको भी समझ में नहीं आई। शायद आगे के अपडेट्स में बताया गया हो?!

अपडेट 98 :
जॉनी गोरिल्ला बन गया - यह शायद उसको उसके लालच का दण्ड मिला है। लेकिन उसके जाने का दुःख किसी को नहीं हुआ - यह जान कर मुझे थोड़ा दुःख ज़रूर हुआ। कोई व्यक्ति इतना vestigial नहीं होना चाहिए कि उसके जाने का कोई ग़म ही न करे! ख़ैर...!

अपडेट 99 :
अब्बे यार! और भी अधिक पात्र!
दिमाग में पात्रों की खिचड़ी बन चुकी है अब।
ख़ैर, मेडूसा ने शेफाली को मैग्रा की मेमोरी दिखा दी।

अपडेट 100 :
समय-चक्र किसी ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस जैसा लगता है, जिससे किसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को मानव मस्तिष्क से वार्तालाप करने में आसानी हो सकती है। ये दोनों एक ही वस्तु हो सकती हैं।
ई ल्यौ! और भी अधिक पात्र! अबकी बार गिरोट (डेल्फानो)! यार, सच में - इतने अधिक किरदारों को प्रॉसेस करना कम से कम मेरे लिए असंभव है। पहले ही लोगों के नाम याद नहीं होते थे, लेकिन ये तो अनगिनत पात्र हो गए हैं! पूरी महाभारत ही लिख दी है भाई आपने -- सच में, बेहद कठिन काम कर डाला है आपने। काश, यह कहानी किसी नॉवेल के रूप में प्रकाशित हो सकती!!
हम्म्म... कम से कम ये समयचक्र कहीं और से आया है और एक परा-शक्ति है। इसका इस्तेमाल कर के मानवों को अटलांटिस / तिलिस्मा के ऊपर एक एडवांटेज ज़रूर मिलेगी।
अंत में लगता है नक्षत्रा / समय-चक्र ने जेनिथ को तौफ़ीक़ की सच्चाई दिखा दी।

**

सौ तिलिस्म रुपी अपडेट्स लिखने की बहुत बहुत बधाइयाँ मेरे भाई! बेहद कठिन काम है ऐसा कुछ सोच पाना, और फिर उस सोच को शब्दों का जामा पहना पाना। मैं मामूली कहानी लिखने में संघर्ष करने लगता हूँ - ये तो गज़ब की कथा है मित्र! वाह... वाह!!

बीवी बच्चों के संग लम्बी छुट्टियों पर गया हुआ था। वापसी की यात्रा के दौरान मैंने आपके अपडेट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएँ लिखीं। शायद इसीलिए ठीक से टीका टिप्पणी नहीं कर सका। लेकिन यह बात तो मैं बार बार कहूँगा कि आपकी जैसी सोच, समझ, और जानने / पढ़ने की ललक इस फ़ोरम पर शायद ही किसी अन्य में हो! शब्द-रुपी तिलिस्म जो आपने यहाँ रचा है, वो अद्भुत है। आप किसी के रिएक्शन की बाट न जोहें। यह अद्भुत और कालजयी रचना है। फिर से कहूँगा - इसको उपन्यास का रूप देने का प्रयास करें! लोगों को बहुत पसंद आएगी!

Update Posted Friends :declare:
 

parkas

Well-Known Member
31,057
67,146
303
#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट

दृश्य-1

“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।

“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"

“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"

“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"

यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।

“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।

दृश्य-2

“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।

दृश्य-3

“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।

“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।

“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।

“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"

“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।

“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।

“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।

“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।

“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।

“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।

“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"

“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।

“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।

दृश्य-4

“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"

इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।

शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।

जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।

यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।

जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।

मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।

अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।

अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।

पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।

तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।

जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।

तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।

थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।

जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।

दृश्य-5

जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।

तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।

जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।

उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।

जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।

दृश्य-6

“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"

“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"

“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।

“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"

“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"

“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"

“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"


“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।

“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"

“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"

“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।

तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।

दृश्य-7

“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।

“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"

“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।

“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।

दृश्य-8

“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।

“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।

“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"

“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।

“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।

“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।

“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।

“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा

“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।

यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"

यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"

“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।

दृश्य-9

“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।

“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।

“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।

“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।

“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"

“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"

“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"

“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"

तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।


दृश्य -10

इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।

सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।

जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।

तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।

लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।


उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।

जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।

जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।

फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।

पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।

और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।

“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“

जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।

हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।

जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।

अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।

यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"

नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।



जारी
रहेगा________✍️
Bahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and beautiful update....
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
Bahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and beautiful update....
Waah..tag karne se pahle hi padh liya :D
Thank you very much for your valuable review and support bhai :hug:
 

avsji

Weaving Words, Weaving Worlds.
Supreme
4,466
24,672
159
#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट

दृश्य-1

“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।

“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"

“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"

“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"

यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।

“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।

दृश्य-2

“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।

दृश्य-3

“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।

“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।

“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।

“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"

“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।

“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।

“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।

“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।

“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।

“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।

“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"

“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।

“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।

दृश्य-4

“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"

इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।

शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।

जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।

यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।

जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।

मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।

अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।

अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।

पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।

तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।

जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।

तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।

थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।

जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।

दृश्य-5

जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।

तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।

जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।

उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।

जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।

दृश्य-6

“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"

“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"

“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।

“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"

“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"

“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"

“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"


“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।

“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"

“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"

“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।

तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।

दृश्य-7

“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।

“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"

“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।

“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।

दृश्य-8

“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।

“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।

“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"

“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।

“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।

“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।

“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।

“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा

“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।

यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"

यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"

“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।

दृश्य-9

“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।

“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।

“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।

“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।

“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"

“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"

“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"

“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"

तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।


दृश्य -10

इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।

सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।

जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।

तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।

लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।


उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।

जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।

जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।

फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।

पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।

और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।

“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“

जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।

हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।

जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।

अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।

यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"

नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।



जारी
रहेगा________✍️

Excellent!!!! Super excellent 👌 👌
Not a review, but just a quick reaction.
 

Dhakad boy

Active Member
1,329
2,188
143
#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट

दृश्य-1

“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।

“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"

“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"

“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"

यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।

“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।

दृश्य-2

“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।

दृश्य-3

“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।

“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।

“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।

“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"

“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।

“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।

“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।

“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।

“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।

“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।

“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"

“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।

“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।

दृश्य-4

“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"

इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।

शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।

जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।

यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।

जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।

मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।

अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।

अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।

पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।

तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।

जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।

तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।

थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।

जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।

दृश्य-5

जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।

तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।

जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।

उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।

जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।

दृश्य-6

“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"

“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"

“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।

“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"

“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"

“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"

“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"


“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।

“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"

“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"

“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।

तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।

दृश्य-7

“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।

“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"

“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।

“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।

दृश्य-8

“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।

“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।

“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"

“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।

“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।

“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।

“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।

“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा

“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।

यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"

यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"

“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।

दृश्य-9

“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।

“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।

“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।

“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।

“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"

“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"

“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"

“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"

तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।


दृश्य -10

इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।

सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।

जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।

तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।

लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।


उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।

जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।

जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।

फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।

पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।

और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।

“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“

जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।

हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।

जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।

अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।

यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"

नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।



जारी
रहेगा________✍️
Bhut hi badhiya update
To jenith ke us locket me samay chakr urf nakshtra hai
Aur usne use taufik aur loren ka past dikhaya aur pata chala ki 31st December ki night tak kya huva tha
Lagta hai loren ko goli taufik ne hi mari hai lekin kyu
Dekhte hai ab aage kya hota hai
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
31,346
69,560
304
Bhut hi badhiya update
To jenith ke us locket me samay chakr urf nakshtra hai
Aur usne use taufik aur loren ka past dikhaya aur pata chala ki 31st December ki night tak kya huva tha
Lagta hai loren ko goli taufik ne hi mari hai lekin kyu
Dekhte hai ab aage kya hota hai
Agley update ka intezaar karo dost:D Baate to abhi or bhi kaafi khulengi, sath bane rahiye, Thanks for your valuable review and superb support bhai :hug:
 
Top