KEKIUS MAXIMUS
Supreme
- 15,796
- 32,520
- 259
romanchak update.taukif ki kahani samajh aa gayi. jenith ko ye sab dekha raha hai nakshtra ..
Click anywhere to continue browsing...
((Mega Review for mega update))#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट
दृश्य-1
“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।
“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"
“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"
“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"
यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।
“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।
दृश्य-2
“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।
दृश्य-3
“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।
“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।
“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।
“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"
“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।
“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।
“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।
“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।
“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।
“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।
“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"
“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।
“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।
दृश्य-4
“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"
इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।
शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।
जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।
यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।
जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।
मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।
अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।
अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।
पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।
तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।
जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।
तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।
थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।
जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।
दृश्य-5
जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।
तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।
जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।
उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।
जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।
दृश्य-6
“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"
“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"
“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।
“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"
“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"
“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"
“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"
“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।
“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"
“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"
“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।
तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।
दृश्य-7
“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।
“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"
“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।
“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।
दृश्य-8
“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।
“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।
“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"
“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।
“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।
“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।
“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।
“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा
“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।
यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"
यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"
“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।
दृश्य-9
“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।
“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।
“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।
“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।
“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"
“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"
“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"
“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"
तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।
दृश्य -10
इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।
सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।
जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।
तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।
लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।
उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।
जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।
जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।
फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।
पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।
और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।
“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“
जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।
हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।
जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।
अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।
यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"
नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।
जारी रहेगा________![]()
Nice update....#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट
दृश्य-1
“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।
“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"
“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"
“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"
यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।
“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।
दृश्य-2
“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।
दृश्य-3
“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।
“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।
“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।
“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"
“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।
“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।
“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।
“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।
“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।
“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।
“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"
“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।
“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।
दृश्य-4
“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"
इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।
शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।
जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।
यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।
जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।
मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।
अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।
अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।
पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।
तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।
जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।
तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।
थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।
जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।
दृश्य-5
जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।
तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।
जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।
उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।
जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।
दृश्य-6
“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"
“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"
“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।
“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"
“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"
“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"
“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"
“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।
“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"
“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"
“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।
तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।
दृश्य-7
“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।
“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"
“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।
“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।
दृश्य-8
“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।
“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।
“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"
“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।
“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।
“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।
“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।
“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा
“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।
यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"
यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"
“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।
दृश्य-9
“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।
“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।
“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।
“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।
“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"
“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"
“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"
“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"
तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।
दृश्य -10
इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।
सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।
जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।
तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।
लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।
उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।
जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।
जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।
फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।
पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।
और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।
“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“
जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।
हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।
जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।
अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।
यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"
नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।
जारी रहेगा________![]()
Ye nakshatra hi hai jo sab dikha raha hai, Taufiq ka saara khel saamne aa gaya, thank you very much for your valuable review bhairomanchak update.taukif ki kahani samajh aa gayi. jenith ko ye sab dekha raha hai nakshtra ..
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक रहस्यमयी अपडेट हैं भाई मजा आ गया#100.
चैपटर-13
समय-चक्र (10 जनवरी 2002, गुरुवार, 03:15, मायावन, अराका द्वीप)
शैफाली के सपने के बाद सभी फ़िर से सो चुके थे, पर पता नहीं क्यों जेनिथ को बहुत बेचैनी सी महसूस हो रही थी।
उसे अपने घर की बहुत याद आ रही थी। उसका मन कर रहा था कि वह तौफीक के पास ही चली जाए, पर इतनी रात को उधर जाना भी ठीक नहीं था।
जेनिथ ने बहुत करवटें बदली, पर उसे नींद नहीं आयी। आख़िरकार उसने टहलने का योजना बनाया।
यह सोच जेनिथ उठकर खड़ी हो गयी। उसने एक नजर वहां सो रहे सभी लोगो पर मारी, फ़िर धीरे से उन सो रहे लोगो से कुछ दूर जाकर टहलने लगी।
वह समझ नहीं पा रही थी कि उसे इतनी बेचैनी क्यों हो रही है। उसे ऐसा महसूस हो रहा था कि कुछ बुरा होने जा रहा है।
तभी अचानक जेनिथ के गले में पड़े लॉकेट का वह काला मोती प्रकाशमान हो गया, पर उसकी रोशनी इतनी कम थी कि जेनिथ उसे देख नहीं पायी।
“हाय जेनिथ!" जेनिथ को अपने दिमाग में एक आवाज सी आती हुई महसूस हुई।
“कौन?" जेनिथ इस आवाज को सुन हैरानी से बोल उठी- “कौन हो तुम?"
“पहले शांत हो जाओ और कुछ बोलने की कोशिश मत करो। वरना वहां सो रहे सारे लोग उठ जायेंगे और मैं तुमसे बात नहीं कर पाऊंगा। तुम्हे जो कुछ पूछना है, वह अपने मन में सोचो। मैं तुम्हारे मन की बात सुन सकता हूँ।" जेनिथ के दिमाग में फ़िर से आवाज आयी।
जेनिथ यह बात सुनकर घबरा गयी। पर इस बार उसने अपने मुंह से कोई आवाज नहीं निकाली।
“कौन हो तुम? और मुझसे कैसे बात कर रहे हो?" जेनिथ ने अपने मन में सोचा।
“वेरी गुड! तुम इसी प्रकार मुझसे बात कर सकती हो।" जेनिथ के दिमाग में पुनः आवाज गूंजी-
“मैं ‘समयचक्र’ हूँ। मैं तुम्हारे गले में पड़े लॉकेट में रहता हूँ।"
जेनिथ ने घबराकर अपने लॉकेट की ओर देखा। जेनिथ के देखते ही लॉकेट का मोती पुनः प्रकाशमान हो उठा।
इस बार जेनिथ को यह साफ दिखाई दिया।
“तुम मुझसे क्या चाहते हो?" जेनिथ ने अब चहलकदमी करते हुए कहा।
“मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूँ।" समयचक्र ने कहा।
“मेरी मदद ... पर मुझे किसी मदद की जरुरत नहीं है।" जेनिथ ने कहा- “और तुम मेरी मदद किस प्रकार कर सकते हो?"
“तुम्हें स्वयं नहीं पता है कि इस समय तुम्हें मदद की जरुरत है और मैं तुम्हारी मदद हर प्रकार से कर सकता हूँ।" समयचक्र ने कहा।
“मैं तुम्हारी पहेलियों को समझ नहीं पा रही हूँ समयचक्र।" जेनिथ ने कहा- “क्या तुम खुल कर मुझे कुछ समझाओगे कि तुम कौन हो? और तुम क्या कहना चाहते हो?"
“ठीक है, मैं तुम्हें शुरू से समझाता हूँ।" समयचक्र ने कहा- “पृथ्वी से 1.2 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर एक और आकाशगंगा है, जिसे ‘एरियन’ आकाशगंगा कहते हैं, उस आकाशगंगा के एक ग्रह का नाम है- ‘डेल्फ़ानो’।"
“एक मिनट ... एक मिनट!" जेनिथ ने समयचक्र को बीच में ही टोकते हुए पूछा- “ये 1.2 मिलियन प्रकाशवर्ष कितना हुआ? जरा समझाओगे क्योंकि मुझे विज्ञान की इतनी जानकारी नहीं है?"
“प्रकाश 1 सेकंड में 30 लाख किलोमीटर की दूरी तय करता है। वही प्रकाश 1 वर्ष में कुल जितनी दूरी तय करता है, उसे 1 प्रकाशवर्ष कहते हैं और डेल्फ़ानो यहां से 12 लाख प्रकाशवर्ष दूर है।" समयचक्र ने कहा।
“बाप रे! इतना ज़्यादा।" जेनिथ के विचारों में आश्चर्य साफ झलक रहा था।
“हां। इसका मतलब इतनी दूरी को तय करने के लिये, प्रकाश की गति से चलकर भी 12 लाख वर्ष का समय लगेगा।" समयचक्र ने जेनिथ को समझाया-
“अच्छा अब आगे सुनो। डेल्फ़ानो के राजा ‘गिरोट’ ने दूसरी आकाशगंगा के लोगों से सम्पर्क करने का विचार किया, पर यह दूरी ज़्यादा होने के कारण संभव नहीं था। लेकिन गिरोट स्वयं एक वैज्ञानिक थे इसिलये उन्होंने मेरा यानी ‘समयचक्र’ का निर्माण किया, जो कि ‘ब्लैक होल’ और ‘नेबूला’ के सिद्धांतो से बना था।
मैं समय को रोककर किसी को भी एक आकाशगंगा से दूसरी आकाशगंगा मैं सेकंड से भी कम समय में पहुंचा सकता था। जैसे ही यह खबर दूसरे ग्रह के लोगों को पता चली, उन्होंने मुझको पाने के लिये डेल्फ़ानो पर हमले करने शुरू कर दिये।
गिरोट को पता था कि एक ना एक दिन वह लोग अवश्य कामयाब हो जाते और मुझे पाते ही अन्तरिक्ष में विनाश करना शुरू कर देते। इससे बचने के लिये उन्होंने मेरे अंदर कुछ बदलाव किये और मुझे स्वयं का मस्तिष्क प्रदान कर दिया। अब अगर मैं किसी के हाथ में आ भी जाता तो वह मेरा प्रयोग मेरी इच्छा के बिना नहीं कर सकता था।
एक दिन कई ग्रहो ने एक साथ मिलकर डेल्फ़ानो पर आक्रमण कर दिया और राजा गिरोट को मार दिया। राजा गिरोट ने मरने से पहले मुझे एक छोटे से काले मोती में कैद कर दूसरी आकाशगंगा में फेंक दिया। मैं आज से 20 वर्ष पहले पृथ्वी के इस अराका द्वीप पर आकर गिरा। मुझे जंगलियों ने अपनी देवी का रत्न समझ एक लॉकेट के रूप में उनके गले में डाल दिया।"
“अच्छा तो ये मेरे गले में समयचक्र है।" जेनिथ ने अपने गले के लॉकेट को हाथ से छूते हुए मन में सोचा- “तुम्हारा नाम क्या है?”
“मेरा नाम?..... मैं तो समयचक्र ही हूँ।" समयचक्र ने थोड़ा गड़बड़ाते हुए कहा।
“समय को नियंत्रित करना तुम्हारा कार्य है, पर ये तुम्हारा नाम नहीं हो सकता।" जेनिथ ने अपने मन में कहा।
“फ़िर.... फ़िर तुम्ही कोई अच्छा सा मेरा नाम क्यों नहीं रख देती?" समयचक्र ने जेनिथ को सुझाया।
“हूँ......... तुम्हारा नाम .... तुम्हारा नाम ...... चूंकि तुम नक्षत्रो से बने हो, इसिलये आज से मैं तुम्हारा नाम ‘नक्षत्रा’ रखती हूँ।" जेनिथ ने कहा- “कैसा लगा तुम्हें तुम्हारा नया नाम?"
“बहुत ही अच्छा.... इससे अच्छा नाम मेरे लिये कोई हो भी नहीं सकता था।" ‘नक्षत्रा’ ने खुश होते हुए कहा।
“तो फ़िर आज से तुम मेरे दोस्त ।" जेनिथ ने नक्षत्रा से पूछा।
“दोस्त?" .... नक्षत्रा ने आश्चर्य से कहा- “तुम सच में मुझे अपना दोस्त बनाना चाहती हो?"
“क्यों?.....तुम्हें आश्चर्य क्यों हो रहा है?" जेनिथ ने नक्षत्रा से पूछा।
“कुछ नहीं..... पर मैं पिछले 20 वर्ष से इंसानो के बीच हूँ और उनकी भावनाओं पर अध्ययन भी कर रहा हूँ।"
नक्षत्रा ने कहा- “अधिकतर मनुष्य लालची हैं, जो अपने मतलब की खातिर किसी भी रिस्ते पर वार करने से नहीं हिचकीचते। आज के समय में अगर किसी भी इंसान को कोई सुपर पावर देने की बात करो, तो वह उसे अपना गुलाम बना कर ही रखना चाहेंगे, पर तुम्हारी सोच दूसरोँ से काफ़ी अलग है। लगता है मैंने तुम्हें चुनकर कोई गलती नहीं की। मुझे तुम्हारा दोस्त बनने में खुशी महसूस होगी।"
“अरे वाह! अब तो मैं जंगल में भी अकेलापन महसूस नहीं करूंगी।" जेनिथ ने खुश होते हुए कहा- “अच्छा ये बताओ तुम कर क्या-क्या सकते हो? आई मीन तुम्हारी पॉवर्स क्या हैं?"
“मैं अभी आधा-अधूरा हूँ और तेजी से खुद को विकसित कर रहा हूँ।" नक्षत्रा ने कहा।
“आधा-अधूरा मतलब?" जेनिथ ने ना समझने वाले भाव से कहा।
“मतलब मैं अन्तरिक्ष में तुम्हें किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकता हूँ, लेकिन पृथ्वी पर वातावरण होने की वजह से मैं ऐसा अभी नहीं कर सकता।"
नक्षत्रा ने अपनी विशेषताएं बताते हुए कहा- “मैं तुम्हें किसी भी व्यक्ती के बीते हुए एक साल के समयकाल में ले चल सकता हूँ, बस वह व्यक्ती या उसकी फोटो तुम्हारे सामने होनी चाहिये। और हां ये याद रहे कि उस समयकाल में तुम कोई परिवर्तन नहीं कर सकती। भविष्य को देखने की शक्ति अभी मैं विकसित करने की कोशिश कर रहा हूँ। बाकी कुछ छोटी-मोटी शक्तियां हैं, जो मैं तुम्हें समय आने पर बताऊंगा।"
“ठीक है, मेरे लिये इतना ही काफ़ी है कि मुझे एक दोस्त मिल गया।" जेनिथ ने ये बोलते हुए सो रहे तौफीक की ओर देखा- “नहीं तो यहां पर तो कुछ लोग साथ रहकर भी नहीं हैं।"
“जेनिथ तुममें भावनाएं बहुत ज़्यादा है और ज़्यादा भावनाएं हमेशा दुख ही पहुँचाति हैं। इसलिये पहले तुम्हें अपनी भावनाओ को नियंत्रित करने की जरुरत है।" नक्षत्रा ने कहा।
“मैं तुम्हारे कहने का मतलब नहीं समझी नक्षत्रा?" जेनिथ ने कहा।
“जेनिथ मैं तुम्हारे दिल और दिमाग दोनों से जुड़ा हूँ। तुम जो महसूस करोगी, वो मुझे अपने आप महसूस हो जायेगा। मुझे पता है कि इस समय तुम तौफीक के बारे में बात कर रही हो। पर मैं एक बात कहना चाहता हूँ कि तुम तौफीक को जितनी जल्दी भूल जाओ, उतना ही अच्छा है।" नक्षत्रा के शब्दों में रहस्य भरा था।
“तुम ऐसा क्यों कह रहे हो नक्षत्रा? क्या कोई ऐसी बात है जो तुम मुझे बताना नहीं चाहते?" जेनिथ ने नक्षत्रा को जोर देते हुए कहा।
“अभी तुम्हारा, तुम्हारी भावनाओ पर नियंत्रण नहीं है, इसिलये कुछ चीज़ो का ना जानना ही तुम्हारे लिये अच्छा है।" नक्षत्रा के हर शब्द जेनिथ के रहस्यमयी लग रहे थे।
“देखो नक्षत्रा, तुमने मुझे दोस्त कहा है, मैं नहीं चाहती कि मेरा दोस्त मुझसे कुछ छिपाए, अगर तुम्हें कुछ ऐसा पता है जो मेरे लिये सही नहीं है? तो तुम्हें मुझे वो बताना पड़ेगा।"
जेनिथ अब जिद्द पर उतर आयी।
“ठीक है। मैं तुम्हें सब बता दूँगा, पर तुम्हें मुझसे वादा करना पड़ेगा कि तुम अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखोगी।" नक्षत्रा ने हिथयार डालते हुए कहा।
“ठीक है मैं वादा करती हूँ कि मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखूंगी।" जेनिथ ने वादा करते हुए कहा।
“तो फ़िर ठीक है, मैं अभी समय को रोककर तुम्हें ऐसी चीज दिखाता हूँ जो कि मुझे लगता है कि तुम्हारा जानना बहुत जरूरी है।" नक्षत्रा के इतना कहते ही आसपास का समय रुक गया, जो जहां था वहीं पर रुक गया।
जेनिथ की आँखो के सामने अब कुछ दृश्य नजर आने लगे।
जारी रहेगा________![]()
बहुत ही सुंदर लाजवाब और गजब का शानदार अपडेट है भाई मजा आ गया#101. (नक्षत्रा द्वारा दिखाए दृश्य) मेगा अपडेट
दृश्य-1
“सर, मैंने देश के गद्दारों को अपने हथियार नहीं बेचे हैं। आप मेरी बात का यकीन करिये।" तौफीक ने कर्नल लुईस के सामने गिड़गिड़ाते हुये कहा।
“मैं जानता हूँ कि तुमने कुछ नहीं किया?" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “क्यों कि दुश्मनों को हथियार मैंने बेचे हैं।"
“क्याऽऽऽऽ?" यह सुन तौफीक का चेहरा खुला का खुला रह गया-“इसका मतलब आप मुझे झूठे इल्जाम में फंसा रहे हैं।"
“अगर तुम पहले ही मेरे साथ मिल जाते तो यह नौबत नहीं आती, पर तुम्हें भी तो ईमानदारी के कीड़े ने काटा था। अब भुगतो ईमानदारी की सजा।" कर्नल लुईस ने हंसते हुए कहा- “फ्रांस की कोर्ट कम से कम आजीवन करावास की सजा तो तुम्हें जरूर देगी।"
यह कहकर कर्नल लुईस ने अपने बगल रखी घंटी पर अपनी उंगली मारी। तुरंत ही 4 सेना के जवान अंदर आये और तौफीक को ले जाने लगे।
“अगर मैं बच गया तो तुम्हें छोड़ूंगा नहीं कर्नल।" तौफीक ने जाते- जाते गुर्राकर कहा।
दृश्य-2
“चूंकि मेजर तौफीक पर जुर्म पूरी तरीके से साबित नहीं हो पाया, इसिलये ये कोर्ट जनरल ल्यूकस को इस केस में और छानबीन करने का आदेश देती है। तब तक के लिये मेजर तौफीक को उनके पद से हटाया जाता है और उनके सारे तमगे सेना में जमा करवाए जाते हैं।" इतना कहकर ‘ट्रिब्युनल आक्स आर्मिस द पेरीस’ के ‘जज’ अपने स्थान से खड़े हो गये।
दृश्य-3
“तुम दुखी मत हो तौफीक, देख लेना एक दिन ये फैसला तुम्हारे हक में ही आयेगा।" लॉरेन ने तौफीक की आँखों में झांकते हुए कहा।
“मेरी जिंदगी पूरी तरह बरबाद हो गयी लॉरेन। मेरा नाम, मेरा रुतबा, मेरे मेडल सब कुछ छीन लिये गये मुझसे। मैं कसम खाता हूँ कि उस कर्नल लुईस को बरबाद कर दूँगा। पर जब तक मैं ऐसा कर नहीं लेता मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता।" तौफीक की आँखों में ज्वालामुखी नजर आ रहा था।
“पर अब तुम ये सब करोगे कैसे? कर्नल तुमसे पहले से ही सतर्क हो चुका है। वह अब इतनी आसानी से तुम्हारे हाथ नहीं लगने वाला।" लॉरेन ने सोचते हुए कहा।
“वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो। मुझे पता है कि उसकी लड़की जेनिथ फ्रांस की प्रसिद्ध डांसर है और वह अपना ड्रीम्स डांस ग्रुप चलाती है। कर्नल ने एक बार शराब के नशे में मुझसे ये राज की बात बता दी थी, जो कि मुझे याद थी। मैं जेनिथ के द्वारा ही कर्नल से बदला लूंगा।" तौफीक के शब्दों से आग निकल रहे थी- “तुम बस ये बताओ कि तुम मेरा साथ दोगी या नहीं?"
“तौफीक मैं कॉलेज के समय से तुम्हें जानती हूँ। तुम्हारे अलावा मेरा इस दुनियाँ में कोई है भी नहीं, फ़िर मैं तुम्हारा साथ क्यों नहीं दूंगी? तुम बस ये बताओ कि मुझे करना क्या है?" लॉरेन ने तौफीक की ओर प्यार से देखते हुए पूछा।
“मैंने सब पता कर लिया है। कुछ दिन बाद जेनिथ अपने डांस ग्रुप के साथ सुप्रीम नामक जहाज से सिडनी जाने वाली है। तुम्हें पहले उसके डांस ग्रुप में अपनी जगह बनाकर उसकी बेस्ट फ्रेंड बनना होगा। बाकी आगे का काम मैं समय आने पर तुम्हें बता दूंगा।" तौफीक ने लॉरेन को समझाते हुए कहा।
“पर अगर वो सुप्रीम पर जाने वाली है तो उसके ग्रुप में तो जगह ही खाली नहीं होगी, फ़िर भला मैं उसके ग्रुप में कैसे घुस पाऊंगी?" लॉरेन की बातों में दम था।
“मैंने आज ही उसकी एक मुख्य डांसर पर कार चढ़ाकर उसे मार दिया। अब उसके पास एक मुख्य डांसर की जगह खाली है, तुम आज ही अपना बायो-डाटा जेनिथ के पास भेज दो, इस समय वह तुम्हें तुरंत सलेक्ट कर लेगी।" तौफीक ने अपने शब्दों को चबाते हुए कहा।
“क्याऽऽऽऽऽ? तुमने अपना बदला लेने के लिये एक हत्या कर दी।" लॉरेन की आँखों में दुनियाँ भर का आश्चर्य दिख रहा था।
“मैं अपना बदला लेने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूँ और तुम्हें इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आर्मी में आज तक मैंने हज़ारों लोगों को मारा होगा, उसमें भी कुछ ना कुछ लोग निर्दोष रहे ही होंगे।" इस समय तौफीक के चेहरे पर अजीब से भाव थे।
“आर्मी की बात अलग है तौफीक, पर वो डांसर तो ‘सिविलयन’ थी और उसका कोई दोष भी नहीं था।" लॉरेन ने तौफीक को समझाने की कोशिश की- “मेरी मानो तो अभी भी समय है, भूल जाओ बदला लेने के बारे में।"
“भूल जाऊं? अपनी सारी बेइज्जती को भूल जाऊं? अपनी पूरी जिंदगी भर जिस ईमानदारी को कमाया था, उस पर लगा दाग भूल जाऊं? अपने जूनीयरर्स के सामने, मैंने जो अपने मेडल वापस किये उसको भूल जाऊं? नहीं लॉरेन.... तुम मेरा साथ दो या ना दो.... मैं ये सब नहीं भूल सकता।" तौफीक का चेहरा पूरी तरह से धधकने लगा था।
“मैं तुमसे जी जान से प्यार करती हूँ तौफीक और मैं हर अच्छे-बुरे कदम पर तुम्हारे साथ हूँ।" लॉरेन ने भी अपने दाँत कसते हुए कहा।
दृश्य-4
“एक बार फ़िर से तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद लॉरेन।" जेनिथ ने लॉरेन को देखते हुए कहा- “अब मैं घर चलती हूँ, काफ़ी देर हो गयी है इस समय।"
इतना कहकर जेनिथ लॉरेन के फ़्लैट से बाहर आ गयी। उसने अपनी कार पार्किंग से निकाली और उसमें बैठकर हाइवे की ओर चल दी।
शाम का समय था। हर तरफ कोहरा ही कोहरा फैला था। कोहरे के कारण कुछ दूर आगे की कार भी नजर नहीं आ रही थी।
जेनिथ की कार की रफ़्तार भी हाईवे पर होने की वजह से बहुत ज़्यादा थी।
यकायक जेनिथ की कार का 1 टायर ‘फिस्सऽऽऽऽऽऽ‘की आवाज के साथ पंचर हो गया।
जेनिथ ने किसी तरह रफ़्तार को नियंत्रित करके कार को एक साइड में लगाया और उतरकर धीरे से स्टेपनी निकाली।
मगर स्टेपनी भी पंचर निकली। गुस्से की अधिकता के कारण जेनिथ ने ’डैम इट’ कहते हुए कार को एक ठोकर जड़ दी।
अब वह सड़क के एक किनारे खड़े होकर, किसी से लिफ्ट लेने का इंतजार कर रही थी। हालांकि जेनिथ की कार रोड के काफ़ी किनारे खड़ी हुई थी। फ़िर भी जेनिथ ने बैक लाइट व इंडिकेटर को जलता हुआ छोड़ दिया था। जिससे पीछे से आने वाली कार को उसकी कार दिखाई दे जाए।
अब जेनिथ की नजर पीछे से आने वाली हर कार पर थी। उसने अपना रुमाल निकालकर अपने हाथ में ले लिया था, जिसे हिला-हिला कर वह पीछे से आ रही कारो को रुकने का इशारा कर रही थी।
पर इतने खराब मौसम में कोई रुकना नहीं चाह रहा था। पीछे से आती सारी कारे ‘सांय-सांय’ की आवाज करती हुई, उसके बगल से निकल रही थी।
तभी दूर से एक बड़ी सी लारी आती हुई दिखाई दी। लेकिन इससे पहले कि जेनिथ कुछ समझ पाती, वह लारी एकाएक रोड पर लहराई और ’धड़ाऽऽम’ की आवाज करते हुए, जेनिथ की कार को ठोकर मारते हुए, जेनिथ की तरफ झपटी। जेनिथ ने उससे बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन बचते-बचते भी आखिरकार उससे टकरा ही गई।
जेनिथ की आँखों के सामने एकाएक अंधकार सा छा गया और वो बेहोश हो गयी।
तभी लारी का दरवाजा खोलकर तौफीक उतरा। उसने एक बार जेनिथ की नब्ज चेक की और फोन निकालकर लॉरेन को फोन किया।
थोड़ी ही देर में लॉरेन कार के साथ वहां आ गयी। उसने अपनी कार तौफीक के हवाले की और लारी को ड्राइव करते हुए वहां से चली गयी।
जेनिथ के सिर से खून निकल रहा था। तौफीक ने जेनिथ के माथे पर अपना रुमाल कसकर बांधा और जेनिथ को कार में डालकर अस्पताल की ओर चल दिया।
दृश्य-5
जेनिथ की आँख खुली तो उसने अपने आपको अस्पताल के एक बेड पर पाया। उसके सिर से पट्टी बंधी हुई थी। उसका शरीर भी जगह-जगह से जख्मी था।
तभी दरवाजा खोलकर एक नर्स अंदर आई। आते ही उसने जेनिथ से उसका हाल-चाल पूछा और बताया, कि उसे इस तरह से जख्मी हालत में वहां एक आदमी लेकर आया था। अगर वह समय पर उसे वहां नहीं लाता, तो उसका बचना नामुमकिन था।
जेनिथ के पूछने पर नर्स ने बताया कि वह आदमी अभी बाहर से उसकी दवा लेने गया है।
अभी जेनिथ नर्स से बात कर ही रही थी, कि तभी दरवाजे से तौफीक आता दिखाई दिया।
उसके चेहरे पर बहुत सख्त भाव थे। जेनिथ के पूछने पर उसने अपना नाम मेजर तौफीक बताया। फ़िर तौफीक ने जेनिथ से उसके घर का फोन नंबर मांगा।
जेनिथ ने तौफीक को लॉरेन का फोन नंबर दे दिया। कुछ ही देर में लॉरेन अस्पताल आ गयी।
तौफीक ने लॉरेन को जेनिथ की देखभाल करने को कहा और अस्पताल से चला गया।
दृश्य-6
“अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बात कर रहीं हैं।" क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा- “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे उस बॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था।"
“छोड़ो यार!" लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा- “तुमने भी क्या याद दिला दिया?"
“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या?" क्रिस्टी ने मजा किया अंदाज में बोला।
“भाग कर कहां जाएगा?" लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया- “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।"
“इसी शिप पर!" क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा- “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।"
“क्या खाक मिलवा रही हूँ!" लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था- “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फ़िर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?"
“ये क्या बात हुई?" क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा बॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।"
“अच्छा मिलवाना छोड़ो। उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आख़िर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।" क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजाकिया अंदाज में कहा।
“हां फोटो तो दिखा सकती हूँ।" लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा- “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी?"
“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फ़िर भला मैं किसे बताऊंगी। लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तो ले..... मैं वादा करती हूँ।" क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए वादा करने वाले अंदाज में कहा- “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी।"
“फ़िर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी।" लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा।
तौफीक जो कि उनकी टेबल के पास की टेबल पर बैठा था और बहुत देर से खूनी नज़रों से लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे था। वह भी उठकर रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया।
दृश्य-7
“क्या जरूरत थी क्रिस्टी को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने की?" तौफीक के शब्दो में नाराजगी साफ झलक रही थी।
“अरे यार, वो मेरी कॉलेज की मित्र थी। उसका तुम्हारे बदले से क्या लेना-देना?" लॉरेन ने भी इस बार नाराज होते हुए कहा- “और वो तो जेनिथ को जानती भी नहीं है, फ़िर तुम्हें उससे क्या खतरा है?"
“मैं कुछ नहीं जानता। जब तक मेरा काम पूरा नहीं हो जाता, तुम मेरी फोटो भी किसी को नहीं दिखाओगी।" तौफीक ने गुस्से से ऑर्डर दनदनाया।
“ठीक है मैं क्रिस्टी को संभाल लूंगी। तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।" लॉरेन ने कहा और उठकर वहां से चल दी।
दृश्य-8
“मैंने एक दूसरे इंसान एलेक्स को क्रिस्टी को अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिला दिया। अब तो खुश हो।"
लॉरेन ने तौफीक को मनाते हुए कहा।
“हूँ!" तौफीक ने हामी भरी।
“सिर्फ हूँ...? कुछ तो बोलो तौफीक?" लॉरेन ने कहा- “वैसे मैंने भी आज तुम्हें जेनिथ के हाथ में हाथ डाले देखा। सच बोलूं तो पता नहीं क्यों बहुत गुस्सा आया मुझे। जी किया तुम्हारा मुंह नोच लूं।"
“मेरा मुंह नोचने का क्यों किया? जेनिथ का मुंह भी तो नोच सकती थी।" तौफीक ने लॉरेन पर कटाक्ष किया।
“उसका क्यों नोचूं, वह तो अब मेरी अच्छी दोस्त बन गयी है। कभी-कभी सोचती हूँ कि ये नाटक अब यहीं पर ख़तम कर दूं। और तुम्हारी मेरी जो फोटो मेरे पास है, उसको उसे दिखा दूं" लॉरेन ने भी तौफीक के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा।
“मेरी फोटो? मेरी तुम्हारी कौन सी फोटो है?" तौफीक ने अजीब सी नजर से लॉरेन को देखते हुए पूछा।
“एक है कॉलेज के टाइम की। जब तुम मुझसे पहली बार मिलने कॉलेज आये थे। काफ़ी पुरानी है, पर बिल्कुल साफ है। मैंने आज तक बचा कर रखी है वह फोटो।" लॉरेन ने कहा।
“पागल हो गयी हो क्या? वो फोटो आज तक बचा कर रखी है और उसे लेकर तुम ‘सुप्रीम’ पर भी आ गयी। मैं यहां इतनी मेहनत से अपने काम पर लगा हूँ और तुम मेरे काम पर पानी फेरने में लगी हो। अगर वह फोटो जेनिथ के हाथ लग गयी तो....मेरे साथ-साथ तुम भी जेल की चक्की पीसोगी। वैसे वो फोटो रखी कहां पर है?" तौफीक ने बिल्कुल हत्थे से उखड़ते हुए कहा
“इतना हाइपर क्यों हो गये तुम एकदम?... मैं पागल हूँ जो तुम्हारे साथ लगी हुई हूँ। तुम्हें तो मेरी कद्र ही नहीं है। इससे अच्छा तो मैं तुम्हारे योजना में शामिल होती ही नहीं और नहीं लगेगी फोटो जेनिथ के हाथ ...उसे मैंने अपनी अलमारी में रखा है और जेनिथ मेरी अलमारी खोलकर नहीं देखती है।" अब लॉरेन भी गुस्सा हो गयी।
यह देख तौफीक थोड़ा सामान्य दिखने लगा- “आई एम वेरी सॉरी...मुझे तुम पर हाइपर नहीं होना चाहिए था। तुम तो जानती हो कि इस समय मेरा दिमाग सही नहीं चल रहा।"
यह देख लॉरेन भी अब सामान्य हो गयी- “कोई बात नहीं मैंने भी गुस्से में तुम्हें जाने क्या कह दिया। मैं भी तुमसे माफ़ी मांगती हूँ। अच्छा अब ये बताओ कि तुम मुझे इस बार नये साल में क्या दे रहे हो?"
“मैंने अभी सोचा नहीं है। मैं देखता हूँ कि इस नये साल में तुम्हें क्या दे सकता हूँ?" तौफीक ने कहा और उठकर वहां से चला गया।
दृश्य-9
“आज 31 तारीख है तौफीक। आज तो सुप्रीम पर बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है। पर तुम्हारे बिना सारी पार्टी बेकार।" लॉरेन ने तौफीक से कहा।
“मेरे रहते मैं तुम्हारी पार्टी बेकार तो नहीं जाने दूंगा। तुम चिंता ना करो, कुछ सरप्राइज है तुम्हारे लिये?" तौफीक ने लॉरेन को देखते हुए कहा।
“कैसा सरप्राइज!" लॉरेन ने खुश होते हुए कहा।
“वास्तव में जॉनी ने अपने दोस्त से शर्त लगायी है नये साल की रात अंधेरे में जेनिथ को किस करने के लिये।" तौफीक ने मुस्कुराते हुए कहा।
“इतनी हिम्मत कैसे हुई उसकी?" लॉरेन ने गुस्से से कहा।
“अरे छोड़ो ना यार उनकी।" तौफीक ने झल्लाकर कहा- “मैं सोच रहा हूँ कि मैं भी यही काम तुम्हारे साथ करूँ।"
“हाऊ रोमांटिक तौफीक!....पर यह कैसे संभव है? वहां तो अंधेरा रहेगा। तुम इतने अंधेरे में मुझे देखोगे कैसे? कहीं गलती से तुमने जेनिथ को किस कर लिया तो? ना बाबा ना...ये तो मुझे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।"
“अरे कुछ नहीं होगा तुम टेंशन मत लो, मेरे पास इसका भी उपाय है।" यह कहकर तौफीक ने अपनी जेब से एक लॉकेट निकालते हुए कहा- “यह तुम्हारे लिये है। इसके पेंडेंट में रेडियम लगा हुआ है जो अंधेरे में भी चमकता है। तुम इसे डांस से पहले पहन लेना, इसके द्वारा अंधेरा होने पर भी मैं तुम्हें पहचान लूंगा।"
“वाह .... सो नाइस ऑफ यू।" इतना कहकर लॉरेन ने वह लॉकेट अपने पर्स में डाल लिया और पर्स से एक नीले रंग का चेकदार रुमाल निकालकर तौफीक को देते हुए कहा- “ये रुमाल तुम्हारे लिये... इस पर मैंने उर्दू से ‘लाम’ शब्द को काढ़ रखा है जो कि मेरे नाम का पहला शब्द है। यह हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा।"
तौफीक ने रुमाल को देखा और अपने जेब में रख लिया।
दृश्य -10
इस समय हॉल के हर कोने में लाउडस्पीकर लगे होने के कारण पूरे हॉल में मध्यम संगीत गूंज रहा था।
सभी की आँखें, जैसे इस यादगार लम्हे को कैमरे की मानिंद शूट कर रही थी।
सभी की निगाहें अपने-अपने लक्ष्य पर थी।
जैसे डांस करती हुई, जेनिथ की निगाहें रह-रह कर तौफीक की ओर जा रही थी। उसने सोच रखा था कि जैसे ही 12:00 बजे लाइट ऑफ होगी। उसे भागकर तौफीक के पास पहुंचना है। जेनिथ, तौफीक के साथ ही नववर्ष सेलिब्रेशन करना चाहती थी।
तौफीक की निगाहें स्टेज पर खड़ी लॉरेन की ओर थी और लॉरेन बार-बार तौफीक को देख रही थी।
लॉरेन के गले में तौफीक का दिया हुआ लॉकेट चमक रहा था।
उधर जॉनी ने जैक को पहले ही बता दिया था, कि लाइट ऑफ होते ही वह जेनिथ की ओर जाएगा और उसे किस करके दिखाएगा।
जॉनी का यह सोचना था कि 1 मिनट के अंधेरे में वह जेनिथ को किस करके वापस आ जाएगा। इसिलए वह स्टेज के पास खड़ा था और उसकी निगाहें लगातार जेनिथ की ओर थी।
जैक, जॉनी का यह कारनामा देखना चाहता था, इसलिए उसने अपनी जेब में अंधेरे में देख सकने वाला चश्मा डाल रखा था। उसकी निगाहें, जॉनी पर व एक हाथ अपनी जेब में था।
फिलहाल हर आदमी का लक्ष्य निश्चित था।
पार्टी जोरों से चल रही थी। घड़ी की सुईयां भी टिक-टिक करती हुई अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी।
और आख़िरकार वह समय भी आ गया। जब घड़ी की तीनो सुइयां एकाकार होने के लिये मचल उठि।
“15....14.... 13....12.....11....“ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी थी-“5.....4.....3.....2............1“
जैसे ही तीनो सुइयो ने एक-दूसरे को अपने आलिंगन में लिया। तुरंत पूरे हॉल की लाइट ऑफ हो गयी।
हर तरफ शोर शराबे का माहौल था।
जॉनी लाइट के ऑफ होते ही स्टेज की ओर भागा। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि जेनिथ लाइट के ऑफ होते ही तौफीक की तरफ जा चुकी है।
अंधेरा होते देख, जैक ने तुरंत आँखों पर चश्मा लगा लिया। चश्मा लगाते ही उसे जेनिथ स्टेज से गायब दिखी। उधर जॉनी भाग कर, लॉरेन को जेनिथ समझ, उसके पास पहुंच गया।
यह देख के जैक के मुंह से एक ही शब्द निकला- “अब तू मरा जॉनी।"
नक्षत्रा की वजह से दूसरी जेनिथ भी सबकुछ साफ-साफ देख रही थी। उसका बदन पसीने से पूरी तरह भरा हुआ था और होंठ हल्के-हल्के कांप रहे थे। गुस्सा और नफरत की लहर उसके पूरे शरीर में बिजली बनकर दौड़ रही थी।
जारी रहेगा________![]()
ThanksNice update....
Bilkul theek kaha((Mega Review for mega update))
Jitna captain Louis gaddar hai utna hi *TAUFIQ* hai. Yadi Taufiq khud ko bekasur prove karna chahta tha toh usko aise kisi nirdosh civilian ko jaan se nahi marna chahiye tha, usko Jenith ko kisi dusri tarike se target karna chahiye tha.
Aapko kya lagta hai? Kya saja milni chahiye usko?Lauren apni pyar mein itna pagal ho gayi ki wo hamesha galat ka sath deti rahi isliye usko kiye ki saza mil gayi aur jaldi hi Taufiq ko uske kiye ki saza milne wali hai kyunki usne jo kiya hai uske liye aapne TAUFIQ ke liye koi na koi punishment jarur soch rakha hoga.
Bechara ALEX, Suyash ke suspect list mein aa gaya tha Lauren ki wajah se.
Aur ab sara majra samajh aa raha hai Taufiq ne hi Lauren ki hatya ki hogi taki kabhi Jenith ko Taufiq aur Lauren ka sach pata na chale.
Abhi Louise ka kuch kaha nahi ja saktaYadi yahan Taufiq mara jata hai phir France government ko captain Louis ke bare mein kaise pata chalega kyunki wo bhi saza ka hakdar hai jisne apni country FRANCE ke against weapons becha hai aur uska allegations Taufiq par laga diya jiske karan Lauren ke murder ke sath Supreme mein khooni khel ki shuruaat ho gayi.
Let's see kya hota hai?Aapne har ek scene ko bahut achhe se likha hai aur mujhe pata hai ki aise scenes likhne ke liye pahle hi bahut sare plans, draft aur skills ki jarurat hoti hai.
Let's see Jenith ab Taufiq ke sath kya karti hai???
Nice and beautiful update brother, respect ki aapne Lauren ki murder ke pichhe itne sare secrets chhup
a rakha tha.
Thank you very much for your valuable review and support bhaiबहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक रहस्यमयी अपडेट हैं भाई मजा आ गया
निंद ना आने के कारण टहल रही जेनिथ के गले में पडे लाॅकेट के काले मोती में रह रहें सुदूर आकाशगंगा का समयचक्र उससे बात करके उसका दोस्त बन जाता है उसे नया नाम भी मिला नक्षत्रा बहुत ही जबरदस्त
अब नक्षत्रा जेनिथ को क्या दिखाता हैं देखते हैं आगे