parkas
Well-Known Member
- 30,553
- 65,881
- 303
Besabari se intezaar rahe hai next update ka Raj_sharma bhai....Agla update aaj raat ko![]()
Click anywhere to continue browsing...
Besabari se intezaar rahe hai next update ka Raj_sharma bhai....Agla update aaj raat ko![]()
Thank you very much for your valuable review and support bhaiबहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया वैसे कहानी का सारांश भी मस्त हैं
Thank you so much for your wonderful review and support bhaiBahut hi shandar update he Raj_sharma Bhai,
Hanuka safal to hua lekin adhura................
Gurutv shakti ko vapis na la saka. gurutv shakti Araka me hi kahi kho gayi...........
Sanatan dharam ke baare me kuch naya janane ko mila aaj..............
Keep rocking Bro
Sahi kaha aapne, ye log uska Aahaar bante-2 bache hai, Thank you very much for your valuable review and support bhaiGazab ki update he Raj_sharma Bhai,
Bhala ho Nakshatra aur Zenith ka.........
In dono ki vajah se hi ye sab bach paye.............
Varna Diansor ne to inka kaam tamam kar hi diya tha............
Keep rocking Bro
Avasya mitraBesabari se intezaar rahe hai next update ka Raj_sharma bhai....
बहुत ही मस्त और शानदार सारांश वाला अपडेट है भाई मजा आ गया#110.
तभी पानी पर एक बार फिर से वही रहस्यमयी द्वीप दिखाई देता है। सुयश को पता चलता है कि सुप्रीम का सारा फ्यूल किसी ने बिखेर दिया है। सुयश तब भी सुप्रीम को उस द्वीप की ओर नहीं मुड़वाता है।
आगे बढ़ने पर सुप्रीम को एक भयानक तूफान 3 तरफ से घेर लेता है, तूफान से बचने के लिये सुयश सुप्रीम को द्वीप की ओर मुड़वा देता है। द्वीप की ओर जाता हुआ जहाज एक झटके से रुक जाता है। सुयश पानी के नीचे 2 गोताखोरों को जहाज के रुकने का कारण पता लगाने के लिये भेजता है, पर कुछ ही देर में दोनों गोताखोरों की लाशें पानी में नजर आती हैं।
सुयश इस कारण का पता लगाने के लिये स्वयं पानी के नीचे जाने की बात करता है। मगर जैसे ही सुयश मोटरबोट को उतारकर पानी में जाने वाला होता है, अचानक किसी अंजान कारणों से सुप्रीम पानी में धंसना शुरु हो जाता है।
यह देखकर जहाज पर खड़े कुछ यात्री पानी में कूदकर उस बोट पर चढ़ जाते हैं और सुप्रीम पानी में
डूब जाता है। कुछ बचे यात्रियों को ढूंढने के लिये जब बोट को वापस उस क्षेत्र में लाया जाता है तो शैफाली और ब्रूनो को छोड़कर कोई जिंदा यात्री उन्हें नहीं मिलता।
तभी अचानक आश्चर्यजनक तरीके से पानी पर तैर रही लाशें पानी के अंदर समाने लगती हैं। सुयश सहित कुल 12 लोग ही इस खतरनाक हादसे में जिंदा बचकर उस रहस्यमय द्वीप पर पहुंचने में कामयाब हो पाते हैं। रात होने की वजह से कोई भी द्वीप के अंदर दाखिल नहीं होता और सभी वहीं समुद्र किनारे सो जाते है।
वेगा अपनी दोस्त वीनस के साथ लाइब्रेरी में जाकर एक 500 वर्ष पुरानी किताब ‘अटलांटिस का इतिहास’ पढ़ता है, जिसमें अटलांटिस का इतिहास और एक कृत्रिम द्वीप ‘अराका’ का वर्णन था। किता ब पढ़ने के
बाद वेगा लाइब्रेरियन को सम्मोहित करके वह किताब अपने घर लेता जाता है।
उधर द्वीप पर बचे हुए लोग, सुयश को ही अपना लीडर घोषित कर, उस रहस्यमयी जंगल में दाखिल हो जाते हैं। जंगल में शैफाली के द्वारा सीटी बजाने पर पोसाईडन पर्वत पर मौजूद मूर्ति की आँखें लाल हो जाती हैं और शैफाली को फुसफुसाहट के रुप में एक शब्द ‘अराका’ सुनाई देता है।
आगे बढ़ने पर उन्हें नीले रंग के फलों वाला एक पेड़ दिखाई देता है, जो जैक द्वारा फल को तोड़ने की कोशिश करने पर, उसे ना देकर, वह सारे फल शैफाली के लिये तोड़कर नीचे गिरा देता है।
दूसरी ओर अंटार्कटिका की धरती पर जेम्स और विल्मर को बर्फ की खुदाई के दौरान एक सुनहरी ढाल दिखाई देती है, जो कि एक सुनहरी दीवार से चिपकी होती है। वह सुनहरी दीवार जमीन के अंदर 1 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली थी। जेम्स और विल्मर अगले दिन ढाल को काटकर निकालने का प्लान करके वहां से चले जाते हैं।
उधर जेनिथ एक जादुई बर्फ के तालाब में फंस जा ती है, जहां पर एक मगरमच्छ मानव जेनिथ को मारने की कोशिश करता है, पर शैफाली के ‘जलोथा’ कहते ही वह मगरमच्छ मानव डरकर वापस तालाब में समा जाता है।
वहीं दूसरी ओर जब वेगा‘ अटलांटिस का इतिहास’ किताब के साथ अपने घर पहुंचता है, तो कार पार्किंग एरिया में एक रहस्यमयी बाज वेगा पर हमला करके, उसकी किताब छीनने की कोशिश करता है, पर बाद में वह बाज, एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मारा जाता है। वेगा के जाने के बाद, वह बाज धुंआ बनकर गायब हो जाता है।
वेगा जब अपने कमरे में पहुंचता है तो उसे न्यूज चैनल पर सुप्रीम के गायब हो ने के बारे में पता चलता है, तभी वेगा के पास उसके भाई युगाका का फोन आता है, जहां वेगा अपने भाई से अटलांटिस की किताब का जिक्र करता है।
सुयश की टीम को जंगल में कुछ अजीब सी आकृतियों वाले पत्थर मिलते हैं, जहां शैफाली उन्हें बताती है कि उन पत्थरों को उसने अपने सपने में देखा था और वह पत्थर सभी का भविष्य बता रहे हैं। तभी
ड्रेजलर के ऊपर एक अनाकोंडा सरीखा बड़ा सा अजगर हमला कर देता है। सभी ड्रेजलर को बचाने की बहुत कोशिश करते हैं, पर आखिर में ड्रेजलर मारा जाता है।
उधर वेगा की बात सुनकर युगाका परेशान हो जाता है, इस परेशानी से बचने के लिये युगाका अपने बाबा कलाट से मिलता है। कलाट अपने तीन वैज्ञानिक ‘किरीट-रिंजो-शिंजो’ से कहकर युगाका को वेगा के लिये
एक ‘जोडियाक वॉच’ दिलवा देता है, जिसमें 12 राशियों की शक्तियां थीं, जो वेगा को मुसीबत के समय छिप कर उसे बचातीं।
उधर सुयश की टीम शाम होने के बाद एक छोटे से तालाब के पास जा कर रुक जाते हैं, जहां शैफाली रात में सबसे उनके सीक्रेट बताने को कहती है। जैक अपने सीक्रेट के तौर पर एक बैंक डकैती का राज खोल
देता है, जिसमें बैंक डकैती के दौरान जैक और जॉनी ने मिलकर एक व्यक्ति को गोली मार दी थी।
ब्रैंडन बताता है कि जैक और जॉनी ही वह अपराधी थे, जिनके लिये ‘सुप्रीम’ पर फोन आया था।
आधी रात को जब जेनिथ जागती है, तो उसे एक लड़की क्रिस्टी बनकर, बहकाकर एक दिशा में ले जाने की कोशिश करती है, पर असली क्रिस्टी के जाग जाने पर वह इस कार्य में सफल नहीं हो पाती है।
जेम्स और विल्मर दूसरे दिन उस सुनहरी ढाल को काटने की कोशिश करते हैं, पर वह इस कार्य में सफल नहीं हो पाते। तभी जेम्स के छूने से वह ढाल जमीन में समा जाती है। जेम्स और विल्मर को वहां से जमीन में जाती हुई सीढ़ियां दिखाई देती हैं।
कुछ अजीब से तिलिस्मी रास्तों को पार करने के बाद जेम्स और विल्मर वहां मौजूद देवी शलाका
और उनके 7 भाईयों को जगा देते हैं, जो कि 5000 वर्ष से वहां शीतनिद्रा में सो रहे थे। देवी शलाका जेम्स और विल्मर से बाद में बात करने को कह उन्हें एक कमरे में रुकने को कहती हैं, उस कमरे में बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता।
उधर जंगल में सबको किसी के रोने की आवाज सुनाई देती है, तभी सबको अपने पास से शैफाली गायब दिखाई देती है। ढूंढने पर शैफाली उन्हें एक पेड़ के पास दिखाई देती है। वह नयनतारा पेड़ शैफाली को पकड़ कर उसकी आँख में अपने एक फल का रस निचोड़ देता है, जिसकी वजह से आश्चर्यजनक तरीके से जन्म से अंधी शैफाली की आँखें आ जाती हैं।
उधर युगाका वेगा के जन्मदिन के एक दिन पहले, उसे जोडियाक वॉच गिफ्ट कर देता है।
जंगल में सभी को शलाका मंदिर दिखाई देता है, जो भारतीय कला के हिसाब से बना दिखाई देता है, जहां पर एक छोटे से तिलिस्म को पार कर, सुयश देवी शलाका की मूर्ति को छू लेता है। तभी सुयश के शरीर पर
बने टैटू से सतरंगी किरणें आकर टकराती हैं और सुयश के टैटू में एक अंजानी शक्ति प्रवेश कर जाती है।
उधर जब रोजर का हेलीकॉप्टर धुंध में फंसकर अराका द्वीप पर गिरता है, तो रोजर को पायलेट की लाश एक शेर ले जाता दिखाई देता है, जो पायलेट की लाश को जंगल में बने एक पिरामिड के बाहर रख कर,
एक दिशा की ओर चला जाता है। रोजर उस शेर का पीछा करता है, एक झरने के पास जाकर वह शेर एक इंसानी आकृति में बदल जाता है और उस झरने के पीछे छिपे रास्ते में प्रवेश कर जाता है।
रोजर उस व्यक्ति का पीछा करते हुए एक ऐसे कमरे में पहुंचता है, जहां पर एक लड़की आकृति
को, एक तांत्रिक कुछ समझा रहा होता है। आकृति का चेहरा देवी शलाका से मिलता है।
तांत्रिक के जाने के बाद आकृति रोजर को अराका के कई रहस्यों के बारे में बताती है। जहां आकृति रोजर से सुप्रीम को भटकाने की बात करती है और रोजर को एक कमरे में बंद कर देती है।
उधर सुयश को जंगल में फिर ऐमू मिल जाता है। तभी सुयश को एक आदमखोर पेड़ पकड़ लेता है, इस मुसीबत से सुयश को उसके शरीर पर बना टैटू बचाता है। आदमखोर पेड़ सुयश के टैटू से निकली सुनहरी
रोशनी से जल जाता है।
दूसरी ओर कुछ दिन पहले आकृति रोजर को सुनहरा मानव बना कर, सुप्रीम को भटकाने के लिये भेजती है। रास्ते में रोजर पानी में बेहोश हुए व्योम को बचाकर, अराका द्वीप के किनारे रख देता है और स्वयं सुप्रीम की ओर चल पड़ता है। परंतु सुप्रीम के पास पहुंचकर रोजर सुयश को सही राह दिखाता है।
सुयश और उसकी टीम को रास्ते में कुछ खंडहर दिखाई देते हैं, जहां रात गुजारने के लिये वो लोग रुकने की सोचते हैं, तभी एक घंटा बजाने पर जमीन से एक सोने का सिंहासन निकलता है, जिस पर बैठते ही सुयश समय के चक्र को तोड़ 5020 वर्ष पहले के काल में हिमालय पर पहुच जाता है।
हिमालय पर उसे अपनी ही शक्ल का एक इंसान आर्यन दिखाई देता है जो शलाका और अन्य 12 लोगों के साथ एक रहस्यमयी विद्यालय ‘वेदालय’ में पढ़ रहा होता है। वहां सुयश को 15 अद्भुत लोक के बारे में
पता चलता है। जहां पर एक प्रतियोगिता के अन्तर्गत आर्यन और शलाका को दूसरे लोगों से प्रतिस्पर्धा करते हुए, किसी धेनुका नाम की गाय से स्वर्णदुग्ध लाना रहता है।
इस पूरी प्रतियोगिता में सुयश भी आर्यन और शलाका के साथ ऊर्जा के रुप में उनके साथ रहता है। सुयश को उस समयकाल में ऐमू भी दिखाई देता है, जिसकी जान आर्यन ही बचाता है।
अपने बुद्धि कौशल से आर्यन यह प्रतियोगिता जीत जाता है। सुयश को उस विद्यालय में आकृति नाम की एक लड़की भी दिखाई देती है जो आर्यन को शलाका के साथ देखकर जलती है।
सुयश उस समयचक्र से वापस आकर सभी को अपनी कहानी के बारे में सुना देता है। जहां सुयश को महसूस होता है कि आर्यन उसका ही पिछले जन्म का नाम है। सबके सो जाने के बाद युगाका ब्रैंडन को बहुत ही खौफनाक सपना दिखा कर डरा देता है, उस सपने में ब्रैंडन को सभी लोग मरे दिखाई देते हैं।
वहीं दूसरी ओर लुफासा, सीनोर की सेनापति सनूरा के साथ मकोटा से मिलने उसके महल जाता है, जहां मकोटा उसे हर रोज एक लाश लाकर पिरामिड में रखने को कहता है। लुफासा अपनी इच्छाधारी शक्ति का प्रयोग कर छिपकर पिरामिड में जाकर देखता है तो उसे पता चलता है कि अंधेरे का देवता जैगन पिरामिड में बेहोश पड़ा है और मकोटा वहां लाशों के साथ कोई प्रयोग कर रहा है।
तभी मकोटा का सेवक वुल्फा मच्छर बने लुफासा को मार देता है। बाद में लुफासा से पता चलता है कि सुप्रीम से लॉरेन और गार्ड की लाश, लुफासा ही लेकर भागा था। लुफासा ने ही व्हेल बनकर व्योम की बोट को डुबाया था और उसी ने ऑक्टोपस बनकर लोथार और लारा को मारा था।
अगले दिन जंगल में सबके कहने पर ब्रूनो को आगे-आगे चलाया जाता है, जहां युगाका के एक इशारे पर एक पेड़ से, एक बेर के समान फल टूटकर ब्रूनो के सिर पर गिरता है। फल के सिर पर गिरने से ब्रूनो के
पंख निकल आते हैं और ब्रूनो उड़कर गायब हो जाता है।
यह देख शैफाली रोने लगती है, पर ऐमू के चिढ़ाने पर गुस्सा हो कर ऐमू को देखती है। ऐमू को घूरने की वजह से शैफाली की आँखों में ऐमू की तस्वी र छप जाती है, जो कुछ देर बाद अपने आप सही हो जाती है।
उधर अगले दिन वेगा अपने जन्मदिन पर वीनस को लेकर पोटोमैक नदी के किनारे ‘कायक’ चला रहा होता है, तभी उस पर बारी-बारी से टुंड्रा हंस और बुलशार्क हमला करती है। लेकिन वेगा के हाथ में बंधी
जोडियाक वॉच से 2 राशियां कर्क और मीन निकलकर वेगा की रक्षा करती हैं।
उधर व्योम को जब होश आता है, तो वह अपने आप को अराका द्वीप के किनारे पर पड़ा हुआ पाता है। व्योम रहस्य का पता लगाने के लिये जंगल में जाने की कोशिश करता है, पर जंगल के चारो ओर किसी अदृश्य दीवार के होने की वजह से वह जंगल में प्रवेश नहीं कर पाता। कुछ दिन उसी तट पर बीत जाने के बाद एक दिन व्योम को द्वीप के किनारे एक ब्लू व्हेल तैरती हुई दिखाई देती है, व्योम पानी में घुसकर उस व्हेल का पीछा करते हुए, द्वीप के एक ऐसे अंजान हिस्से में पहुंच जाता है, जहां एक कम्प्यूटर प्रोग्राम कैस्पर द्वारा एक तिलिस्म का निर्माण हो रहा होता है।
व्योम को वहां बहुत सी अनोखी चीजें दिखाई देती हैं। व्योम उस स्थान के एक कमरे में रखी ट्रांसमिट मशीन से ट्रांसमिट होकर सामरा राज्य के अंदर पहुंच जाता है।
जंगल में जा रहे सुयश की टीम का सामना एक जंगली सुअर से होता है, सुअर असलम को दौड़ा लेता है, असलम सुअर से बचने की कोशिश में एक दलदल में गिर जाता है। मरने से पहले असलम सभी को
बताता है कि उसका नाम मोईन अली है। वह असलम को मारकर, असलम का भेष बना कर, सुप्रीम पर आ गया था । मोईन कहता है कि सुप्रीम को उसी ने जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ा था।
मोईन अपना काला बैग देकर मर जाता है। मोईन के काले बैग से सभी को एक नक्शा, एक लॉकेट और मोईन के पिता उस्मान अली की डायरी मिलती है। जब जेनिथ उस काले बैग से निकले लॉकेट
को देख रही होती है, तभी आश्चर्यजनक ढंग से वह लॉकेट अपने आप जेनिथ के गले में बंध जाता है। उस्मान अली की डायरी पढ़ने पर सबको पता चलता है कि 16 साल पहले उस्मान अली का जहाज भी
भटककर उस द्वीप पर आया था। जहाज के सारे लोग मर जाते हैं। सिर्फ उस्मान अपने दोस्त गिल्फोर्ड के साथ बचता है।
अनेक परेशानियों का पारकर उस्मान द्वीप के अंदर की ओर पहुंच जाता है, जहां कुछ जंगली उस्मान और गिल्फोर्ड को अपने देवी के मंदिर में बांध देते हैं। देवी की मूर्ति के पास उस्मान को एक खजाना बिखरा हुआ दिखाई देता है।
उस्मान वहां पड़े एक हीरे की मदद से अपनी और गिल्फोर्ड के हाथ की रस्सियां काटकर वहां से भाग जाते हैं। गिल्फोर्ड देवी के पैर के पास रखी एक लाल किताब को उठा ले जाता है और विलियम देवी के गले में पड़े लॉकेट को उतार लेता है।
जंगली लगातार उन दोनों का पीछा करते हैं। जंगलियों से बचने के लिये गिल्फोर्ड लाल किताब को लेकर एक पेड़ पर चढ़कर छिप जाता है, जबकि उस्मान एक गुफा में छिप जाता है। गुफा एक भालू की होती है, परंतु जब भालू उस्मान पर आक्रमण करता है, तो उस्मान के गले में मौजूद लॉकेट उस्मान की जान बचाता है। उस्मान गुफा के दूसरी तरफ से बाहर निकलता है। द्वीप के उस तरफ किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता।
उस्मान कुछ दिन वहां गुजारकर एक नाव का निर्माण करता है और उसी नाव से उस द्वीप से बचकर भाग
निकलता है। बाद मे एक दूसरे जहाज के लोग उस्मान को बचा लेते हैं। उस्मान मरने से पहले अपनी डायरी, द्वीप का नक्शा और देवी का लॉकेट मोईन को देकर मर जाता है। यह कहानी पढ़कर सुयश को द्वीप के काफी राज पता चल जाते हैं।
उधर युगाका कुछ समय पहले अपनी बहन त्रिकाली के साथ एक आधुनिक ड्रोन में बैठकर सुप्रीम को बचाने की कोशिश करता है, पर लुफासा विकराल ऑक्टोपस बन कर सुप्रीम को डुबा देता है। उसी
स्थान पर हरे कीड़ों से बचने के प्रयास में त्रिकाली की बर्फ की शक्तियां जाग जाती हैं। इन शक्तियों के बारे में त्रिकाली को भी नहीं पता होता है।
उधर जंगल में युगाका ऐलेक्स को बेहोश करके ऐलेक्स बनकर सुयश की टीम में शामिल हो जाता है, ऐलेक्स बना युगाका सबको भ्रमित करने के लिये एक फल को खाकर अपनी आवाज जाने का नाटक करता है, पर शैफाली युगाका को पहचान जाती है। वह युगाका के सिर पर एक डंडा मारकर उसे बेहोश कर देती है।
होश में आने के बाद युगाका खतरनाक तरीके से सब पर आक्रमण कर उन्हें अपनी वृक्ष शक्ति से जकड़
लेता है। यह देख शैफाली युगाका से कुछ क्षणों के लिये उसकी वृक्ष शक्ति छीन लेती है। यह देख युगाका घबरा कर शैफाली से माफी मांगता है और उनकी मदद करने का वचन देता है। तभी युगाका के पास एक इमर्जेंसी सिग्नल आता है, जिसकी वजह से युगाका इन्हें बाद में मिलने को कह, वहां से सामरा द्वीप की ओर चला जाता है।
ऐलेक्स के गायब होने वाले स्थान पर किसी को ऐलेक्स दिखाई नहीं देता। दूसरी ओर देवी शलाका के कमरे में बंद जेम्स को, दीवार में एक रहस्यमयी द्वार दिखाई देता है, उस द्वार से हो ते हुए जेम्स हिमालय के पास पहुंच जाता है। उसी समय हिमालय पर बर्फबारी शुरु हो जाती है, जिससे बचने के लिये जेम्स एक गुफा में शरण लेता है। उस गुफा में एक विशालकाय यति था जो जेम्स को पकड़कर शिवन्या और रुद्राक्ष की जेल में बंद कर देता है।
व्योम ट्रांसमिट होकर सामरा द्वीप पहुंच जाता है, जहां व्योम को एक विचित्र फल खाकर एक हाथी को आकार में चूहे के बराबर बनता देखता है। फिर व्योम एक पहाड़ी पर चढ़कर एक विशालकाय वृक्ष के पास पहुंच जाता है। उस वृक्ष से कुछ किरणें निकलकर व्योम के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं।
उधर युगाका कलाट के पास पहुंचता है, जहां कलाट उसे बताता है कि कोई बाहरी व्यक्ति सामरा द्वीप में घुस आया है। उस व्यक्ति के बारे में जा नने के लिये कलाट, युगाका को लेकर महावृक्ष के पास आता है और महावृक्ष से जलतत्व से बनी पुस्तक ‘सागरिका’ को खोलने की बात करता है। महावृक्ष अपनी चमत्कारी शक्तियों से कलाट और युगाका को समुद्र के अंदर मौ जूद अटलां टिस की धरती पर भेज देता है। जहां पर सागरिका एक पहेली के माध्यम से कलाट को एक मैसेज देती है।
सुयश और उसकी टीम को जंगल में एक साफ स्थान पर एक खूबसूरत पार्क बना दिखाई देता है। पार्क में ‘मेडूसा’, जलपरी और एक ड्रैगन की मूर्ति बनी होती है। जलपरी की मूर्ति से निकलती शराब को पीकर जॉनी एक बंदर में परिवर्तित हो जाता है और उछलकर जंगलों में भाग जाता है।
रात में वहां सोते समय मेडूसा की मूर्ति सजीव हो जाती है और शैफाली को एक महाशक्ति मैग्ना के सपने दिखाती है, जिसमें मैग्ना एक ड्रैंगो पर सवार होकर, समुद्र की तली में मौजूद एक स्वर्ण महल से
तिलिस्म तोड़कर, एक शक्तिशाली पंचशूल प्राप्त करती है।
वहां रात में सो रही जेनिथ को एक रहस्यमयी आवाज सुनाई देती है, यह आवाज उसके गले में पड़े देवी के लॉकेट से आ रही होती है। जेनिथ को पता चलता है कि उस लॉकेट में एक महाशक्तिशाली शक्ति का वास है, जो कि दूसरी आकाशगंगा से आयी है। वह शक्ति समय को नियंत्रित करना जानती थी, इसलिये जेनिथ उस शक्ति का नाम ‘नक्षत्रा’ रख देती है और उसे अपना दोस्त बना लेती है। नक्षत्रा दोस्त बनने के बाद जेनिथ को तौफीक की बहुत सी सच्चाई के बारे में बता देता है, जिससे जेनिथ जान जाती है कि सुप्रीम पर होने वाले, कुछ कत्ल को तौफीक ने किया था। जिसे वह अपना सबसे प्यारा दोस्त मान रही थी, वही इस कहानी का सबसे बड़ा विलेन था। नक्षत्रा यह रहस्य सभी को बताने को मना कर देता है।
इधर शलाका जब अपने कमरे में पहुंचती है तो उसे जेम्स कहीं दिखाई नहीं देता। शलाका जेम्स को बचाने के लिये 5000 वर्ष बाद हिमालय पर पहुंचती है। उसे रुद्राक्ष और शिवन्या से जेम्स के बारे में पता चल जाता है, पर रुद्राक्ष और शिवन्या शलाका को एक दिन वहीं रुकने के लिये कहते हैं।
उधर रा स्ते में जंगल में ब्रैंडन को एक भौंरा परेशान करता है, ब्रैंडन उस भौंरे को हाथ से मारकर जमीन में गिरा देता है। वह भौंरा गिरने के बाद एक विशालकाय चक्रवात में परिवर्तित हो जाता है और ब्रैंडन को
अपने में लपेटकर हवा में गायब हो जाता है।
दूसरी ओर मकोटा अंधेरे के देवता जैगन को जगाने के लिये लुफासा को हिमालय पर मौजूद एक शि..व मंदिर से ‘गुरुत्व शक्ति’ लाने के लिये भेजता है। लुफासा गरुण का रुप धरकर हिमालय से गुरुत्व शक्ति लाने की कोशिश करता है, पर रुद्राक्ष और शिवन्या अपनी मानसिक तरंगों से लुफासा के एक रुप को नष्ट कर देते हैं। मगर लुफासा ड्रैगन का रुप धरकर गुरुत्व शक्ति ले जाने में सफल हो जाता है।
रुद्राक्ष और शिवन्या के परेशान होने पर गुरु नीमा महाशक्तिशाली यति हनुका को, लुफासा से गुरुत्व शक्ति छीनकर लाने को कहते हैं। अब उससे आगे ....................................
जारी रहेगा..........![]()
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया#111.
चैपटर-2 अग्नि जाल
(11 जनवरी 2002, शुक्रवार, 09:30, मायावन, अराका द्वीप)
पिछली रात सभी ने एक छोटे से पानी के जोहड़ के पास बितायी थी। रात में किसी भी प्रकार की कोई नयी परेशानी नहीं आयी।
क्रिस्टी को जरुर ऐलेक्स के बिना ठीक से नींद नहीं आयी थी, वो रात भर ऐलेक्स को याद कर बेचैनी से करवट बदलती रही थी।
जेनिथ ने धीरे-धीरे स्वयं को सम्भाल लिया था, नक्षत्रा खाली समय में जेनिथ का मनोरंजन भी कर रहा था।
तौफीक को जेनिथ का यह बदलाव समझ आ गया था, लेकिन उसने भी जेनिथ से ज्यादा बात करना उचित नहीं समझा।
अलबर्ट रोज रात को अपने दिन भर की जंगल से बटोरी उपलब्धियों को देखता रहता था।
जैक स्वयं को अब बिल्कुल अकेला महसूस कर रहा था और शैफाली किसी ना किसी प्रकार से सभी का मनोरंजन कर माहौल को हल्का करने की कोशिश कर रही थी।
कुल मिलाकर बचे हुए 7 लोग अब जंगल में रहने के पूर्ण अभ्यस्त हो गये थे।
सभी ने हल्का-फुल्का नाश्ता कर लिया था। सुयश के एक इशारे पर सभी उठकर जंगल में आगे की ओर बढ़ गये।
चलते-चलते एक ऊंचे से टीले को पार करने के बाद, सभी को कई किलोमीटर लंबा एक घास का मैदान दिखाई दिया।
“अरे बाप रे!” क्रिस्टी ने आश्चर्य से भरते हुए कहा- “यहां तो दूर-दूर तक घास के मैदान के सिवा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है? अब क्या हमें इस घास के मैदान को पार करना पड़ेगा? इसमें तो बहुत से खतरे हो सकते हैं।”
“तुमने सही कहा क्रिस्टी ।” अलबर्ट ने घास की ऊंचाई का निरीक्षण करते हुए कहा- “यह घास कम से कम 4 फुट ऊंची है और काफी घनी भी है, अगर इसमें कोई खतरा मौजूद हुआ तो वह हमें दिखाई तक नहीं देगा।”
“मगर आगे बढ़ने का कोई और मार्ग हमें दिख भी तो नहीं रहा है।” सुयश ने कहा- “आगे देखिये कुछ किलोमीटर दूर मौजूद पहाड़ भी, घास से ही निर्मित नजर आ रहा है। वहां तक पहुंचने के बाद ही हमें आगे का मार्ग पता चल पा येगा। इसलिये हमें ना चाहते हुए भी इस घास के मैदान में घुसना ही पड़ेगा।”
“आपकी बात बिल्कुल सही है कैप्टेन।” तौफीक ने कहा- “वैसे भी युगाका ने हमें पोसाईडन पर्वत की ओर जाने को कहा था और पोसाइडन पर्वत तक पहुंचने के लिये, हमें इस रास्ते का प्रयोग करना ही पड़ेगा।”
आखिरकार सबको उस घास के रास्ते पर चलने के लिये मानना ही पड़ा, क्यों कि उनके पास और कोई चारा ही नहीं था।
सभी धीरे-धीरे घास के मैदान में प्रवेश कर गये।
घास बहुत ही मुलायम थी, उसका स्पर्श सभी को बहुत ही भला महसूस हो रहा था।
घास 4 फुट ऊंची होने की वजह से लगभग सभी के सीने तक पहुंच रही थी। घास के नीचे की जमीन भी नर्म और मुलायम थी।
सभी अपने हाथ में पकड़ी लकड़ी की मदद से घास को हटाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
सभी को घास में चलते हुए 1 घंटा बीत गया, तभी शैफाली को घास का स्पर्श अजीब सा महसूस हुआ।
“कैप्टेन अंकल मुझे घास का स्पर्श अब अच्छा महसूस नहीं हो रहा है।” शैफाली ने सुयश को देखते हुए कहा- “मतलब मैं जब इस घास के मैदान में घुसी थी तो मुझे घास का स्पर्श बहुत मुलायम और अच्छा महसूस हो रहा था, पर अब एक घंटे इस मैदान में चलने के बाद यह घास मुझे अपने शरीर पर थोड़ा रुखा अहसास दे रही है।”
शैफाली की बात सुनकर सभी अपनी जगह पर रुक गये और घास को ध्यान से देखने लगे।
“कैप्टेन! जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, घास का रंग भी बदलता जा रहा है। यह हरे रंग से सुनहरे रंग में परिवर्तित हो रही है।” अलबर्ट ने घास के मैदान को देखते हुए कहा- “शायद सूर्य की तेज धूप में यह घास पक रही है।”
यह सुन सबका ध्यान घास के रंग की ओर गया। अलबर्ट सही कह रहा था, अब घास कुछ जगहों से थोड़ी सुनहरी दिखने लगी थी।
“इसका मतलब है कि जैसे-जैसे सूर्य की रोशनी बढ़ेगी, घास सुनहरी और कठोर होती जायेगी।” सुयश ने कहा- “फिर तो हमें इस घास के मैदान को जल्द से जल्द पार करना होगा।”
सुयश के इतना कहते ही सभी और जोश से, तेज कदमों से आगे की ओर बढ़ने लगे।
धीरे-धीरे 1 घंटा और बीत गया। अब घास काफी जगह से सुनहरी दिखने लगी थी। पर अब उस घास के मैदान में चलते-चलते सभी को तेज गर्मी महसूस होने लगी थी।
सभी बार-बार पानी की बोतल निकालकर पानी को पी रहे थे।
“कैप्टेन!" जैक ने चलते हुए कहा- “इस मैदान में गर्मी बहुत तेज बढ़ती जा रही है। अगर हम ऐसे ही चलते रहे तो हमारा सारा पानी इस मैदान में ही खत्म हो जायेगा। क्या हमें इस मैदान को रात में नहीं पार करना चाहिये था?”
“बिल्कुल नहीं।” अलबर्ट ने बीच में बोलते हुए कहा- “जब दिन में यह मैदान लगातार गर्म हो रहा है, तो पूरी सम्भावना है कि रात में यह मैदान बर्फ सा ठण्डा हो जायेगा, उस स्थिति में तो इस मैदान को पार करना और भी मुश्किल हो जाता।”
“ठंड में क्या परेशानी होती कैप्टेन?” तौफीक ने कहा- “हम अपने हाथ में पकड़ी लकड़ियों को जला कर अपने शरीर की गर्मी को बनाए रख सकते थे।”
“आप भूल रहे हैं तौफीक कि अब हमारे पास एक भी लाइटर नहीं है।” सुयश ने कहा- “हमारे पास 2 ही लाइटर थे, जो असलम और ब्रैंडन के पास थे, जो कि उनके साथ ही हमारे पास से चले गये। अब तो हमें
आग जलाने के लिये भी पत्थरों का सहारा लेना पड़ेगा।”
अचानक तेज हवाएं चलने लगीं, जो दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर चल रहीं थीं।
“वाह.... हवाएं चलने लगीं।” क्रिस्टी ने खुश होते हुए कहा- “अब गर्मी कम लगेगी और हम आसानी से इस रास्ते को पार कर लेंगे।”
“एक बात और भी अच्छी है कि इन हवाओं का प्रवाह हमारे चलने के अनुकूल है।” शैफाली ने कहा- “ऐसा लग रहा है कि जैसे ये तेज हवाएं हमें धक्का देकर आगे बढ़ा रही हों।”
हवाओं से थोड़ी राहत मिलने के बाद सबके चलने की स्पीड में तेजी आ गयी। अब यह लोग घास के मैदान का आधे से ज्यादा रास्ता तय कर चुके थे।
तभी सुयश को आसमान में धुंआ फैलता हुआ दिखाई दिया। सुयश ने हैरानी से उस धुंए के स्रोत की ओर अपनी दृष्टि घुमायी। धुंए के स्रोत पर दृष्टि पड़ते ही सुयश पूरी तरह से डर गया।
वह धुंआ इनके पीछे मौजूद घास के मैदान से ही उठ रहा था। जहां पर तेज आग की लपटें दिखाई दे रहीं थीं।
“प्रोफेसर!” सुयश ने चीखकर कहा- “पीछे घास के मैदान में आग लग गयी है और वह तेजी से हमारी ओर बढ़ रही है।”
सुयश की आवाज सुन सबकी निगाहें पीछे की ओर गयी। वहां पर आग की ऊंची उठती लपटें देख सभी डर गये।
“जल्दी भागो यहां से।” जैक ने चीखकर कहा- “पीछे घास में लगी आग तेज हवा की वजह से जल्दी ही हम तक पहुंच जायेगी। हम उस आग के स्वयं तक पहुंचने से पहले इस घास के मैदान को पार करना ही पड़ेगा, नहीं तो हम सब इस आग में जलकर भस्म हो जायेंगे।”
“असंभव!” शैफाली ने कहा- “हमने लगभग ढाई घंटे में इस मैदान को आधा ही पार किया है, ऐसी स्थिति में अगर हम इस घास के मैदान को दौड़कर भी पार करने की चेष्टा करेंगे तो हमें कम से कम इस मैदान को पूरा पार करने के लिये डेढ़ घंटे का समय चाहिये होगा और आग को हम तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा आधा घंटा ही लगेगा। ऐसी स्थिति में हमारा अब बच पाना बिल्कुल असंभव है।”
“तो क्या हुआ? हमें यहां पर खड़े हो कर मौत का इंतजार करने से अच्छा है कि हम दौड़कर इस मैदान को पार करने की एक कोशिश तो करें।” जैक ने कहा- “हो सकता है हम वहां पहुंचने में कामयाब हो ही
जाएं।”
“नहीं पहुंच पायेंगे।” अलबर्ट ने भी गहरी साँस भरते हुए कहा-“मुझे शैफाली की कैलकुलेशन पर पूरा भरोसा है।“
अब सभी के चेहरे पर खौफ के भाव साफ नजर आने लगे। सभी मैदान पर आगे बढ़ रही विनाशकारी आग को पास आते हुए देख रहे थे।
“नक्षत्रा !” जेनिथ ने नक्षत्रा से बात करते हुए कहा- “क्या तुम्हारे पास भी इस आग से बचने का कोई उपाय नहीं है?”
“मैं समय को कुछ क्षणों के लिये, तुम्हारे लि ये रोक सकता हूं।” नक्षत्रा ने कहा- “ऐसी स्थिति में तुम यहां से बचकर भाग सकती हो, पर उस कंडीशन में तुम्हारे साथी भी, आग की ही भांति ठहर जायेंगे।
ऐसी स्थिति में तुम किसी को उठा कर तो भाग नहीं सकती, फिर बाकी के सारे लोग मारे जायेंगे। अब अगर तुम्हें यह मंजूर है तो बताओ, मैं समय को तुम्हारे लिये रोक देता हूं और अगर मंजूर नहीं है, तो तुम्हें भी इन सभी के साथ इस मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।”
“मैं अकेले यहां से नहीं भाग सकती, मैं सबके साथ यहीं पर रहूंगी।” जेनिथ ने कहा- “अब जो होगा देखा जायेगा। हां अगर तुम जाना चाहो तो मुझे छोड़कर जा सकते हो नक्षत्रा।”
“इसी बात पर तो मैं तुम्हारा दीवाना हो गया हूं दोस्त।” नक्षत्रा ने जेनिथ से कहा- “अगर तुम अपने दोस्तों को इस मुसीबत भरे समय में छोड़ने को तैयार नहीं हो, तो मैं तुम्हें क्यों छोड़ूं? और वैसे भी मैं तुम्हें बता दूं कि यह अग्नि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ खसकती।”
“प्रोफेसर आप क्या सोच रहे हैं?” सुयश ने अलबर्ट को सोचते देख पूछा- “आप ही बताइये कि हम ऐसी स्थिति में क्या करें? क्या हमारे पास बचने का कोई रास्ता है?”
सुयश के घबराए हुए शब्द सुन अलबर्ट मुस्कुराते हुए बोला- “दुनिया में ऐसी कोई परेशानी नहीं है, जिसका कि कोई उपाय ना हो।”
अलबर्ट के शब्द सुन सबको थोड़ी राहत हुई। उन्हें लग गया कि अवश्य ही अलबर्ट के पास इस मुसीबत से बचने का कोई ना कोई उपाय है।
“कैप्टेन क्या आप बता सकते हैं कि जंगल में लगी आग को कैसे बुझाते हैं?” अलबर्ट ने सुयश से सवाल किया।
“जंगल में लगी आग को पानी या किसी भी गैस से नहीं बुझाया जा सकता। इसलिये जंगल की वह आग जिस चीज का सहारा लेकर आगे बढ़ रही होती है, उस चीज को रास्ते से हटा दिया जाता है। यानि जंगल की आग को रोकने के लिये जिस तरफ आग बढ़ रही है, उधर के पेड़ों को कुछ दूरी तक काट दिया जाता है। अब जब आगे पेड़ ही नहीं रह जाते तो आग वहां तक आकर रुक जाती है और फिर बुझ जाती है।” सुयश ने अपने ज्ञान का परिचय देते हुए कहा।
“बिल्कुल ठीक।” अलबर्ट ने मुस्कुराते हुए कहा- “तो फिर इसी प्रकार यदि हम अपने आसपास मौजूद घास को भी उखाड़कर फेंक दें, तो आग के समीप आने पर हम उस खाली जगह में अपने आपको बचा सकते हैं।”
“वाह!” जेनिथ ने अलबर्ट की तारीफ करते हुए कहा- “मान गयी आपको प्रोफेसर। क्या आइडिया निकाला है आपने?”
यह सुनते ही जैक अपने आसपास की घास को नोंचने के लिये नीचे झुका और दोनों हाथों से घास के एक बड़े टुकड़े को पकड़कर घसीटने लगा। पर पूरी ताकत लगाने के बाद भी वह एक मुठ्ठी भी घास नहीं नोंच
पाया।
“कैप्टेन!” जैक ने आश्चर्य से उस घास को देखते हुए कहा- “यह घास जमीन से उखड़ नहीं रही है।”
जैक के शब्द सुन तौफीक ने भी घास को उखाड़ने का प्रयास किया, पर वह भी घास को जमीन से उखाड़ नहीं पाया।
“प्रोफेसर!” तौफीक ने चिंतित निगाहों से अलबर्ट को देखते हुए कहा- “शायद यह घास भी मायावी है? हम लोग एक बार फिर किसी प्रकार के तिलिस्म में फंस गये हैं?”
तौफीक के शब्द सुन सभी ने घास को नोंचने की कोशिश की, पर सभी असफल रहे। कोई भी जमीन से घास का एक तिनका भी नहीं उखाड़ पाया।
“अब क्या करें प्रो फेसर?” सुयश के शब्दों में फिर बेचैनी उभरी।
अलबर्ट कुछ देर तक घास पर आगे बढ़ रही आग को देखता रहा फिर बोला- “यहां की घास सिर्फ आग से ही नष्ट हो सकती है। हमें अपने
आगे मौजूद घास को जलाना होगा।”
“क्या पागलपन है?” जैक ने चीखकर कहा- “एक आग हमारे पीछे आ रही है, हम उससे ही अभी नहीं बच पा रहे हैं और आप कह रहे हैं कि हम अपने आगे भी आग लगा दें।”
“प्रोफेसर सही कह रहे हैं।” सुयश ने खुश होते हुए कहा- “हवा की स्पीड दक्षिण से उत्तर की ओर है और काफी तेज है, ऐसे में हमारे द्वारा लगायी गयी आग से हमें कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि जब तक हमारे पीछे की आग हमारे पास पहुंचेगी, हमारे आगे लगी आग ने कुछ क्षेत्र को जला कर राख कर दिया होगा और हम उसी जले क्षेत्र में खड़े हो कर पीछे की आग से बच जायेंगे।”
सुयश के पूरा समझाने पर अब जैक को भी समझ आ गया।
“पर कैप्टेन, एक परेशानी और है?” तौफीक ने कहा- “हमारे पास अब लाईटर तो है नहीं और ना ही आसपास कोई पत्थर है, तो फिर हम इस स्थान पर आग लगा येंगे कैसे?”
यह सुनकर सभी सोच में पड़ गये। तौफीक की बातों में दम था। सभी अपने कपड़ों में कोई ऐसी चीज ढूंढने लगे जिससे घास में आग लगायी जा सके।
आखिरकार इस समस्या का समाधान भी अलबर्ट ने दिया। अलबर्ट ने एक बार आसमान में चमक रहे सूर्य को देखा और फिर अपने चेहरे पर लगाये हुए चश्में को उतार कर अपने हाथ में ले लिया।
अलबर्ट ने सबको थोड़ा पीछे आने को इशारा किया और सबके पीछे आते ही चश्में में लगे लेंस को, सूर्य की तेज रोशनी में रख दिया।
मुश्किल से 3 मिनट एक स्थान पर चश्मा रखते ही, चश्में ने सूर्य की रोशनी को केन्द्रित कर, सभी के सामने लगी घास में आग लगा दी।
उनके सामने लगी घास ने तेजी से, आगे की घास को जलाना शुरु कर दिया। अलबर्ट ने अब चश्मा पहन लिया था। अचानक हवाएं और तेज हो गयीं, पर जैसे-जैसे उनके पीछे की आग बढ़ रही थी, वैसे-वैसे उनके आगे की घास भी जलती जा रही थी।
कुछ ही देर में उनके पीछे की आग उनके बिल्कुल समीप आ गयी। यह देख सभी आगे वाले जले हुए क्षेत्र में खड़े हो गये।
पीछे की आग किसी दैत्य की तरह उनसे कुछ दूरी पर आकर रुक गयी। सभी डरी-डरी निगाहों से उस दैत्यरुपी आग को देख रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि जैसे वह आग अपने शिकार को दूर खड़े देख गुस्से से निहार रही हो।
यह देख जैक जोर-जोर से हंसकर अपनी जान बचने की खुशियां मनाने लगा।
क्रिस्टी को जाने क्यों यह सब रास नहीं आया, वह गुस्से से आगे आयी और जैक को एक जोर का धक्का मारा। क्रिस्टी के धक्के की वजह से जैक उछलकर सामने लगी आग में गिर गया।
एक पल के लिये तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया। उधर जैक के शरीर में आग लग गयी, अब वह जोर-जोर से चीखता हुआ, उस आग से बचकर खाली जगह पर आने की कोशिश करने लगा।
पर वह आग पता नहीं किस प्रकार की थी, जैक अब उन लोगों के पास आ ही नहीं पा रहा था।
“ये तुमने क्या कि या क्रिस्टी?” सुयश ने हैरानी भरी नजरों से क्रिस्टी को निहारते हुए कहा।
बाकी सारे लोग भी आश्चर्य भरी नजरों से क्रिस्टी को देख रहे थे।
“वह इसी लायक था। काश मैं उसे पहले मार सकती।” क्रिस्टी ने घृणा भरी नजरों से जलते हुए जैक को देखकर कहा ।
उधर अब जैक के शरीर का भी पता नहीं चल रहा था। यह देख सब वापस क्रिस्टी की ओर पलटे।
क्रिस्टी ने सुयश को अपनी ओर देखते पाकर बोलना शुरु कर दिया-
“इसने बैंक में जिस आदमी को गोली मारी थी, वह मेरे पिता थे।”
क्रिस्टी के शब्द सुन सभी हैरान रह गये- “मैं कॉलेज से निकलकर एक सीक्रेट एजेंट बन गयी। अभी मैं ट्रेनिंग पीरियड में ही चल रही थी कि तभी मुझे मेरे पिता के मरने का समाचार मिला, मैं यह सुनकर ट्रेनिंग से वापस आ गयी। जब मैंने बैंक में मौजूद कैमरे से देखा तो मुझे ऐलेक्स, जैक और जॉनी नकाब पहने बैंक में दिखाई दिये। वहां पर एक पल के लिये ऐलेक्स का नकाब उतर गया, जिससे मैंने उसका चेहरा देख लिया था। मुझे जैक और जॉनी के बारे में उस समय कुछ नहीं पता चला, पर मुझे ऐलेक्स के सुप्रीम पर जाने का पता चल गया। मैंने भी सुप्रीम पर अपनी टिकट करा ली।
सुप्रीम पर मैं जानबूझकर ऐलेक्स के सामने ‘वर्ल्ड फेमस बैंक रॉबरी’ नामक किताब पढ़ रही थी। मुझे पता था कि ऐलेक्स उस किताब को देखकर मेरी ओर आकर्षित होगा और फिर मैं उसे जाल में फंसा कर, उसे मारकर अपने पिता की मौत का बदला ले लेती। सबकुछ मेरे प्लान के हिसाब से ही हुआ। मेरी द्वारा जानबूझकर छोड़ी गयी किताब को, ऐलेक्स मेरे कमरे में वापस करने आया। पर अगर मैं तुरंत मान जाती तो ऐलेक्स को शक हो सकता था, इसलिये मैं उस समय जानबूझकर ऐलेक्स से थोड़ा दूर रहने लगी।
बाद में मैंने ऐलेक्स से अपने प्यार का झूठा इजहार किया और उससे इन दोनों साथियों का नाम पता करने के बारे में पूछना चाहा, पर उससे पहले ही सुप्रीम विचित्र परिस्थितियों में समुद्र में डूब गया।
मगर ऐलेक्स बच गया। शायद मैं ऐलेक्स को अब तक मार चुकी होती, पर कुछ दिन पहले ही ऐलेक्स ने स्वतः ही इन दोनों का भेद खोल दिया।
जिससे मुझे यह पता चला कि ऐलेक्स की कोई गलती नहीं थी। गलती तो इन दोनों कमीनों की थी। मुझे अपनी भूल का अहसास हुआ, जिसकी वजह से मुझे सच में ऐलेक्स से प्यार हो गया। मैं अब इन दोनों को मारने के बारे में सोचने लगी। तभी जॉनी अपने कर्मों का फल अपने आप पा गया। अब मुझे लगा कि अगर मैं कुछ दिन और रुक गयी तो यह कमीना भी इस जंगल में अपने आप ही मारा जायेगा और ये मेरी आत्मा को गंवारा नहीं था।
मैं अपने पिता की मौत का बदला स्वयं अपने हाथों से लेना चाहती थी। इसीलिये मैंने अभी जानबूझकर जैक को धक्का दिया। मुझे खुशी है कैप्टेन कि मेरा बदला पूरा हुआ।”
“तुमने बिल्कुल ठीक किया क्रिस्टी।” जेनिथ ने क्रिस्टी का हाथ अपने हाथ में लेते हुए कहा- “यह जैक इतना कमीना था कि न्यूईयर की रात दूसरी गोली इसने अपने ही दोस्त जॉनी पर चलाई थी। वह जॉनी को मारकर पूरा पैसा लेना चाहता था। जो अपने दोस्त का नहीं हुआ, वह किसी का सगा नहीं हो सकता।”
“तुम्हें कैसे पता कि जॉनी ने ही न्यू ईयर की रात दूसरी गोली चलाई थी?” सुयश ने जेनिथ को देखते हुए पूछा।
“मुझे पहले से ही पता था कैप्टेन, पर मैंने पहले यह बताना जरुरी नहीं समझा।” जेनिथ ने सपाट निगाहों से तौफीक की ओर देखते हुए कहा।
तौफीक को जेनिथ की निगाहें अपने चेहरे पर चुभती हुई सी महसूस हुईं, पर उसने कुछ कहा नहीं और अपना चेहरा दूसरी ओर घुमा लिया।
अब शैफाली ने भी जाकर क्रिस्टी के दूसरे हाथ को थाम लिया।
उधर आग घास को जलाकर पूरी तरह से बुझ गयी थी, पर वहां जैक की लाश का कोई अवशेष दिखाई नहीं दे रहा था।
सुयश को समझ नहीं आया कि वह क्रिस्टी से क्या बोले, उसने एक बार प्रोफेसर की ओर देखा और फिर आगे की ओर बढ़ गया। बाकी बचे 5 लोग भी सुयश के पीछे-पीछे चल दिये।
जारी रहेगा_______![]()
Thanks brotherबहुत ही मस्त और शानदार सारांश वाला अपडेट है भाई मजा आ गया
Thank you very much for your valuable review and support bhaiबहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया