• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

KEKIUS MAXIMUS

Supreme
15,808
32,587
259
romanchak update..yugaka ne Alex ko behosh karke uski jagah le ki ,par emu ne usko dushman bataya jisse shefali ne usko behosh karke bandi bana liya ,pedo ki shakti se sabko pakad liya par shefali ke power ke aage bebas ho gaya .aur respect bhi dene laga.
ab ye Alex kaha gum ho gaya ,bechari jenith ki love story adhuri hi reh jayegi kya .

yugaka ne rasta to bata diya sabko bahar nikalne ka par aur kitne khatro ka saamna karna padega sabko dekhte hai .
aur ye yugaka ko kya kaam aa gaya jo jaldbaji me usko jana pada .
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,870
68,340
304
romanchak update..yugaka ne Alex ko behosh karke uski jagah le ki ,par emu ne usko dushman bataya jisse shefali ne usko behosh karke bandi bana liya ,pedo ki shakti se sabko pakad liya par shefali ke power ke aage bebas ho gaya .aur respect bhi dene laga.
ab ye Alex kaha gum ho gaya ,bechari jenith ki love story adhuri hi reh jayegi kya .

yugaka ne rasta to bata diya sabko bahar nikalne ka par aur kitne khatro ka saamna karna padega sabko dekhte hai .
aur ye yugaka ko kya kaam aa gaya jo jaldbaji me usko jana pada .
Waise alex ki maasuka ka naam kristy hai bhai😂 aur alex ko kisne gayab kiya, wo bhi batayenge :approve:
Rahi baat Yugaka ki, to usko bulaya gaya hai, uske pita dwaara:yes2:
Yaha se koi bhi itni aasaani se ja nahi payega:evillaugh:
Thank you very much for your wonderful review and support bhai :hug:
 

Dhakad boy

Active Member
1,304
2,111
143
#94.

“अगर यह एलेक्स नहीं है तो एलेक्स कहां है?" क्रिस्टी ने युगाका की ओर देखते हुए कहा।

“कुछ कह नहीं सकते .... अब तो इसके होश में आने पर ही सब कुछ पता चलेगा।" शैफाली ने कहा।

तभी सुयश ने एक बोतल का पानी युगाका के सिर पर डाल दिया। सिर पर पानी पड़ते ही युगाका होश में आ गया।

होश में आते ही उसने अपने बंधे हाथो को देखा और चीख कर बोला- “मेरे सिर पर किसने चोट की.... जल्दी बताओ नहीं तो एक-एक को यहीं मार दूँगा।"

“बंधा तू खुद है और हमें मारने की बात कर रहा है।" जॉनी ने हंसते हुए कहा।

“लगता है पहले तेरी मौत आयी है।" युगाका ने कहा।

तभी आश्चर्यजनक तरीके से युगाका के हाथ पर बंधी जड़ अपने आप ही खुल गयी।

युगाका को इतनी आसानी से अपने हाथ खोलते देख सभी हैरान हो गये।

युगाका अब थोड़ा हिंसक नजर आने लगा था। यह देख तौफीक और ब्रेंडन ने अपने हाथ में चाकू निकाल लिया।

अब सभी सतर्क हो गये थे। किसी भी पल कुछ भी हो सकता था। सभी बस युगाका के अगले कदम का इंतजार कर रहे थे।

युगाका अब अपने असली रूप में आ गया था। उसने गुस्से से एक पेड़ की ओर देखा। तुरंत उस पेड़ की डाली हिली और उसने जॉनी को अपनी गिरफ़्त में ले लिया।

पेड़ की डाली जॉनी के शरीर से लिपट गयी और उसने जॉनी को ऊपर हवा में उठा लिया।

यह देख ऐमू डर के मारे आसमान में उड़कर भाग गया।

तभी तौफीक ने पूरी ताकत से चाकू को युगाका की ओर उछाल दिया।

निशाना तो बिल्कुल सटीक था, पर उसी समय युगाका और चाकू के बीच एक पेड़ की डाल आ गयी। चाकू पेड़ की डाल में धंस गया।

युगाका ने अब घूरकर तौफीक की ओर देखा। तभी जमीन से पेड़ की एक जड़ निकली और तौफीक के चारो ओर लिपट कर उसे जमीन से इस कदर चिपका दिया कि अब तौफीक हिल भी नहीं सकता था।

“ठहरो ...!“ शैफाली ने युगाका की ओर देखकर चिल्लाकर कहा-“ मैंने मारा था तुम्हारे सिर पर डंडा....जो कहना हो मुझे कहो....बाकी सबको छोड़ दो।"

तभी एक पेड़ की डालियां बिल्कुल किसी राक्षस के हाथ की तरह से नीचे आई और शैफाली के शरीर को अपनी गिरफ़्त में ले हवा में टांग दिया।

“रुक जाओ .... ।"
अल्बर्ट यह देखकर चीखा- “उस बच्ची को छोड़ दो। वह अभी छोटी है। जो कुछ कहना है, हम लोगो को कहो।"

“ठीक है .... सबको एक साथ समझाता हूं।" इतना कहकर युगाका ने अपना हाथ हवा में हिलाया।

युगाका के ऐसा करते ही वहां मौजूद सभी पेड़ और पौधे आक्रामक अंदाज में वहां खड़े सभी लोगो से लिपट गये।

तभी एक पेड़ ने हवा में ही एक बड़ी सी कुर्सी का रूप लिया और उस पेड़ की जडों ने, युगाका को हवा में उठाकर, उस कुर्सी पर बैठा दिया।

यह देखकर सब समझ गये कि इस योद्धा से लड़ने का कोई मतलब नहीं है।

“आप हो कौन?" सुयश ने दिमाग लगाते हुए पूछा।

“मेरा नाम युगाका है। मैं इस द्वीप का युवराज हूं। मेरे पास वृक्ष शक्ति है। इस लिये यहां के सारे पेड़ मेरा कहना मानते हैं।"

“हम आपसे लड़ना नहीं चाहते। शैफाली ने भी गलती से आपके सिर पर वार कर दिया था।" सुयश ने साफ झूठ बोलते हुए कहा।

“तुम मनुष्यो की झूठ बोलने की आदत जायेगी नहीं ।" युगाका ने गुस्से में ही जवाब दिया- “अगर उस लड़की ने मुझे गलती से मारा तो तुम लोगो ने मुझे बांधा क्यों?"

इधर सभी को युगाका ने असहाय कर दिया था, उधर पोसाइडन पर्वत की मूर्ति की आँखें शैफाली को हवा में लटके देख लाल हो गयी।

वहां से एक अंजान ऊर्जा शैफाली की ओर बढ़ी और हवा में लटकी शैफाली से आकर टकरायी।

उस ऊर्जा के टकराते ही शैफाली को एक तेज झटका लगा और उसके बाल हवा में लहराये।

“आपने हमें मनुष्य क्यों बोला? क्या आप मनुष्य नहीं हो?" सुयश ने फ़िर युगाका को बातों में फंसाया।

“नहीं....मैं मनुष्य नहीं हूं। मैं अटलांटियन हूं और अटलांटियन मनुष्य से श्रेष्ठ होता है।" युगाका के शब्दो में घमंड साफ नजर आ रहा था।

“तो फ़िर तुम्हे मनुष्यो की मदद की आवश्यकता क्यों है?" इस बार शैफाली ने बीच में बोलते हुए कहा।

युगाका शैफाली के शब्द सुनकर हड़बड़ा सा गया- “किसने कहा कि मुझे मनुष्यो की मदद चाहिये?"

“क्यों देवी क्लिटो को स्वतंत्र नहीं कराना क्या?" शैफाली के शब्द अब रहस्य से भरे थे।

शैफाली के शब्द युगाका को छोड़ किसी की भी समझ में नहीं आ रहे थे।

“त.... तुम्हे कैसे पता?" युगाका के शब्दो में पूरे जहान का आश्चर्य था।

“तुम्हे क्या लगता है कि इस जंगल के सारे पेड़ तुम्हारा कहना मानते है?" शैफाली ने युगाका की बात को काटते हुए, धीरे से हवा में इशारा किया।

सभी पेडों ने शैफाली सहित सभी लोग को नीचे उतार दिया।

“य.... ये कैसे किया तुमने....म... मेरा मतलब है कि आपने?"अचानक से युगाका के अंदर शैफाली के लिये आदर के भाव आ गये।

तभी शैफाली का हाथ पुनः हवा में लहराया और युगाका की कुर्सी बने सभी पेडों ने युगाका का साथ छोड़ दिया।

शान से कुर्सी पर बैठा युगाका ‘धड़ाम’ से जमीन पर आकर गिरा।

युगाका ने हवा में हाथ हिलाया, पर किसी भी पेड़ ने युगाका की बात नहीं मानी।

“मैंने तुम्हे जानबूझकर मारा था।" तभी शैफाली ने गुस्से से कहा-“ क्यों की मैं तुम्हे पहचान गयी थी। तुम 'नयनतारा' पेड़ की दृष्टि को भ्रमित नहीं कर सकते।"

“आप कौन हो? और आप इन पेडों के बारे में इतना कैसे जानती हो?" युगाका ने आदर भरे स्वर में पूछा।

“मैं तो एक साधारण सी लड़की हूं। मुझे भी नहीं पता कि मैं ये सब कैसे जानती हूं?" अचानक से शैफाली फ़िर से सामान्य लगने लगी- “पर अब तुम्हे बताना पड़ेगा कि एलेक्स भैया कहां है?"

“मैंने एलेक्स को यहां से कुछ दूर पहले बेहोश करके एक पेड़ के किनारे छोड़ दिया था। हमें वो वहीं मिल जायेगा।" युगाका ने कहा।

“मुझे आपसे अभी बहुत कुछ पूछना है?" सुयश ने युगाका को देखते हुए कहा- “पर पहले हमें एलेक्स को अपने साथ लेना होगा, कहीं वह किसी मुसीबत में ना फंस जाए।"

सभी ने सुयश की बात पर अपनी सहमित जताई। पर जैसे ही युगाका आगे बढ़ने चला, उसके हाथ में बंधे एक रिस्ट-बैंड पर लगा लाल रंग का रत्न जोर से चमकने लगा। उसे चमकता देख युगाका विचलित हो गया।

“मैं आप लोगो से माफ़ी मांगता हूं, पर मुझे कुछ ज़रूरी काम से तुरंत यहां से जाना पड़ेगा, मगर मैं आपसे वादा करता हूं कि जल्दी ही आप लोगो से वापस आकर मिलूंगा, फ़िर आप जो कुछ पूछेंगे, वो सब मैं बताऊंगा। और हां यहां से 3 दिन की पैदल दूरी पर आपको पोसाइडन पर्वत मिलेगा, वहीं से आपको वापस जाने का मार्ग भी मिल जायेगा।" युगाका ने सभी से माफ़ी मांगते हुए कहा।

वापस जाने के मार्ग के बारे में सुनकर सभी के चेहरे खिल उठे।

सुयश को महसूस हो गया कि युगाका को वास्तव में ही कुछ ज़रूरी काम है, इसिलये उसने कहा-
“ठीक है आप जा सकते हो, पर एलेक्स को जहां छोड़ा था वह स्थान हमें बता दो।"

युगाका ने जल्दी से एलेक्स के बारे में उन्हें बताया और वहां से दौड़ते हुए जंगल में गायब हो गया।

कुछ ही देर में सभी युगाका के बताए स्थान पर पहुंच गये, पर उन्हें वहां कोई नजर नहीं आया।

यह देख जैक बोला- “कहीं वह जंगली हमें बेवकूफ तो नहीं बना गया?"

“नहीं...वह झूठ नहीं बोलेगा।" शैफाली ने कहा।

“तो बेहोश एलेक्स इतनी जल्दी कहां चला गया?" क्रिस्टी ने रुंधे गले से कहा- “कहीं वह किसी दूसरे खतरे में तो नहीं पड़ गया?"

“मुझे लगता है कि युगाका जल्दी ही हमसे आकर वापस मिलेगा और वही बताएगा कि एलेक्स इस समय कहां होगा? क्योंकि तुम लोगो ने देखा कि उसके पास कितनी जादुई शक्तियां थी।" जेनिथ ने कहा।

“शक्तियां तो हमारी शैफाली में भी कम नहीं हैं, बस इसे कुछ याद नहीं आ रहा।" अल्बर्ट ने शैफाली को प्यार से देखते हुए कहा।

“सही कह रहे हैं आप प्रोफेसर।" सुयश ने भी शैफाली की तारीफ की- “अगर शैफाली हमारे साथ ना होती तो हम लोग कब का इस जंगल में मारे गये होते?"

“मेरे ख़याल से अब हमें जल्दी से जल्दी पोसाइडन पर्वत पर पहुंचना चाहिए।"

ब्रेंडन ने कहा- “वहीं से हमें निकलने का मार्ग मिलेगा और तब तक युगाका भी आकर हमें सब कुछ बता ही देगा।"

ब्रेंडन की बात सुनकर क्रिस्टी को छोड़ सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। क्रिस्टी अभी भी एलेक्स के लिये चिन्तित नजर आ रही थी।

सभी फ़िर से आगे की ओर बढ़ गये, पर इस बार सभी के कदमो में उत्साह दिख रहा था।


जारी रहेगा_______✍️
Bhut hi badhiya update
Yugaka khud ko bhut shaktishali samaj Raha tha lekin shaifali ke aage natmastak hona hia pada
Akir aesa to kya hai shaifali ke andar jo island hi use bacha na chahta hai
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,870
68,340
304
Bhut hi badhiya update
Yugaka khud ko bhut shaktishali samaj Raha tha lekin shaifali ke aage natmastak hona hia pada
Akir aesa to kya hai shaifali ke andar jo island hi use bacha na chahta hai
Thank you very much for your valuable review and support bhai :hug:Shefaali ki shaktiyon ka raaj jald hi saamne aa jayega:good:Sath bane rahiye.
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,870
68,340
304
Shandar update bhai yugaka ka ghamnd tod Diya pal bhar mei shaifali ne par yugaka ne itni aasani se bahar jane ka rasta kaise bta diya .
usi raste mei tilism ki pariksha hogi sabki mujhe to yhi lagta h
Bina priksha ke koi yaha se nahi ja sakta:nana: Yaha tak ki shefaali bhi nahi, Thank you very much for your valuable review and support bhai :hug:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,870
68,340
304
#95.

हिमालयन यति :

(9 जनवरी 2002, बुधवार, 15:30, ट्रांस अंटार्कटिक-पर्वत-अंटार्कटिका)

जेम्स और विल्मर को शलाका के दिये कमरे में रहते हुए आज एक दिन बीत गया था, पर ना तो शलाका उनसे मिलने आयी थी और ना ही उन दोनों को अपने पास बुलाया था।

जेम्स और विल्मर एक कमरे में बंद ऊब रहे थे। पर उन्हें यह भी समझ में नहीं आ रहा था कि आख़िर देवी शलाका से संपर्क कैसे करे?

उस कमरे में ना तो कोई दरवाजा था और ना ही कोई खिड़की? आख़िर वह बाहर जायें तो जायें कैसे?

“यार जेम्स!" हम लोग यहां क्या सोच कर आये थे कि खजाना मिलेगा? पर यहां कुछ मिलना तो छोड़ो, हम यहां खुद ही कैद हो गये।" विल्मर ने निराश होते हुए कहा।

“नकारात्मक मत सोचो दोस्त।" जेम्स ने विल्मर का हौसला बढ़ाते हुए कहा- “वह तो देवी हैं और पता नहीं कितने समय से यहां सो रही थी। अब इतने बाद अगर वो उठी हैं तो बहुत से काम बाकी होंगे। देवी पहले उसको पूरा करेंगी, फ़िर समय निकालकर हम लोगो से मिलेंगी। वैसे वह हमसे काफ़ी खुश हैं। हम तो जो मांगेंगे, उसे वह पूरा करेंगी । तू चिंता मत कर, हमारा खजाना मिलना तो पक्का है।"

“पता नहीं क्यों? पर मुझे तो थोड़ी टेंशन हो रही है।" विल्मर ने कहा- “अगर वह सच में हमसे इतना खुश थी, तो उसी समय क्यों नहीं खजाना देकर हमें वापस भेज दिया? और मान लिया कि उनके पास बहुत काम होंगे जिसकी वजह से वह हमसे नहीं मिल पा रही हैं, तो कम से कम ऐसे कमरे में रखती, जहां कुछ खिड़की व दरवाजे तो होते। उन्होने तो हमें ऐसे कमरे में बंद कर दिया है, जैसे हम उनके मेहमान ना होकर कोई कैदी हैं?"

विल्मर की बात में दम था, इसिलये जेम्स ने इस बार कोई विरोध नहीं किया।

जेम्स भी अब बैठे-बैठे थक गया था। इसिलये वह उठकर कमरे में ही टहलने लगा।

टहलते-टहलते जेम्स की निगाह एक दीवार पर चिपके दरवाजे के स्टीकर पर गयी।

स्टीकर देखकर उसे थोड़ा सा अजीब लगा। इसिलये वह दीवार के पास जाकर स्टीकर को देखने लगा।

वह एक साधारण स्टीकर ही था। ध्यान से देखने पर जेम्स को उस स्टीकर के दरवाजे पर एक उभरा हुआ लाल रंग का बटन दिखाई दिया।

जेम्स ने धीरे से उस बटन को दबा दिया।

बटन दबाने पर उसका रंग बदल कर लाल से हरा हो गया, पर कहीं से कोई आवाज नहीं आयी।

तभी जेम्स को स्टीकर देखते हुए एक अजीब सा अहसास हुआ।


एक बार फ़िर जेम्स ने स्टीकर को छूना चाहा, पर स्टीकर पर हाथ लगाते ही जेम्स को अपना हाथ दरवाजे के पार होता दिखाई दिया।

जेम्स ने एक बार विल्मर की ओर देखा। विल्मर कुर्सी पर आँख बंद किये हुए बैठा था।

जेम्स ने वापस स्टीकर की ओर देखा और धीरे से अपना एक हाथ स्टीकर के अंदर कर दिया।

दूसरी ओर खाली स्थान देख जेम्स पूरा का पूरा उस स्टीकर में घुस गया।

जेम्स के सामने एक गैलरी सी दिखाई दी। जिसमें हल्का उजाला था। जेम्स उस गैलरी में आगे बढ़ गया।

थोड़ा चलने के बाद जेम्स को हर तरफ दरवाजे ही दरवाजे दिखने लगे।

जेम्स ने घूमकर चारो ओर के दरवाजो को देखा, पर पलटने पर वह खुद भूल गया कि वह किस दरवाजे से यहां आया था।

अब जेम्स घबरा गया। काफ़ी देर तक उसने अंदाजा लगाने की सोची, पर उसे कुछ समझ नहीं आया।

अंततः वह एक दरवाजे से बाहर निकल गया। वह रास्ता एक बर्फ़ की गुफा में निकला था।

एक बार तो जेम्स खुश हो गया कि उसने बाहर निकलने का रास्ता खोज लिया, पर सामने का नजारा देख वह चकरा गया क्यों कि उसे अपने अगल-बगल चारो तरफ बर्फ़ के पहाड़ दिखाई दे रहे थे।

“यह मैं कहां आ पहुंचा? यह अंटार्कटिका नहीं है। अंटार्कटिका का एक-एक चप्पा मैं पहचानता हूं, वहां इतने पहाड़ नहीं है और...और वहां की बर्फ़ का रंग भी इतना सफेद नहीं है।....पर मैं 10 कदम के अंदर अंटार्कटिका से इतना दूर कैसे आ सकता हूं?” जेम्स मन ही मन बुदबुदाया।

जेम्स गुफा से निकल कर बाहर आ गया। तभी उसे अपने सामने एक 30 इंच लंबा पैर का निशान बर्फ़ पर बना दिखाई दिया।

“हे भगवान ... ये किस दैत्य के पैरों के निशान हैं बर्फ़ पर?" जेम्स के चेहरे पर आश्चर्य ही आश्चर्य दिख रहा था-“ये मैं कहां आ गया? मुझे तुरंत वापस जाना होगा।"

इतना सोचकर जेम्स जैसे ही वापस जाने के लिये घूमा, उसे अपने पीछे की गुफा गायब दिखाई दी।

“अब ये गुफा कहां गायब हो गयी?" गुफा को गायब देख जेम्स डर गया- “अब मैं वापस कैसे जाऊंगा?"

जेम्स ने अपने आप को एक मैदान में खड़े पाया। उसे समझ में नहीं आया कि अब वो कहां जाये? तभी आसमान से बर्फ़ गिरना शुरू हो गयी।

पहले ही जेम्स को ठंड लगने लगी थी और अब उस अनचाही बर्फ़ ने जेम्स का शरीर गलाना भी शुरू कर दिया।

अब जेम्स के पास और कोई चारा नहीं था, उन विशालकाय कदमों का पीछा करने के अलावा। कुछ सोच जेम्स उन कदमों के निशान के पीछे चल पड़ा।

थोड़ा आगे जाने पर उसे वो कदमों के निशान एक गुफा की ओर जाते हुए दिखाई दिये।

आसपास कुछ और ना होने की वजह से जेम्स भी उस गुफा की ओर चल दिया।

जेम्स ने बाहर से ही धीरे से झांक कर गुफा में देखा।

जेम्स को गुफा में कोई दिखाई नहीं दिया। गुफा के छत की ओर एक गोल सा सुराख था, जिसमें से होकर बर्फ़ ने गुफा में एक छोटा सा पहाड़ बना दिया था।

वह गुफा आगे जाकर सुरंग में बदलती दिख रही थी। आसमान से गिरती बर्फ़ से बचने के लिये जेम्स उस गुफा के एक किनारे खड़ा हो गया।

जेम्स को वहां खड़े हुए अभी ज़्यादा देर नहीं हुआ था कि अचानक जेम्स को गुफा के अंदर का बर्फ़ का टीला हिलता हुआ सा दिखाई दिया।

यह देख जेम्स डरकर वहीं दीवार से चिपक गया।

अब वह बर्फ़ तेजी से हिली और उसमें से एक 12 फुट का विशाल यति निकल आया।

यति को देख जेम्स बहुत डर गया और वह गुफा से चीखकर बाहर की ओर भागा।

यति की नजर भी जेम्स की ओर गयी। वह भी जेम्स के पीछे भागा।
मुस्किल से 5 सेकंड में ही यति ने जेम्स को अपने हाथों में पकड़ लिया।

यति ने एक बार ध्यान से जेम्स की ओर देखा। जेम्स ने डर के मारे अपनी आँखे बंद कर ली।

उसे लगा कि यति अब उसे खाने जा रहा है। जेम्स के मुंह से एक तेज चीख भी निकल गयी।

तभी जेम्स को अपना शरीर हवा में झूलता हुआ महसूस हुआ। जेम्स ने एक झटके से अपने आँखे खोली। उसने देखा कि यति हवा में ऊंचे-ऊंचे कूदता हुआ किसी दिशा में जा रहा है और वह यति के हाथों में है।

बस इससे ज़्यादा जेम्स कुछ नहीं देख पाया क्यों की अब वह बेहोश हो चुका था।

ऊंची छलांग लगाता हुआ वह यति एक विशालकाय पर्वत के पास पहुंच गया।

पर्वत पर एक बर्फ़ से लदा हुआ घर बना था।

घर बर्फ़ से इतना ज़्यादा ढका था कि यही नहीं पता चल रहा था कि वह घर किस चीज से बना है।

उस घर का दरवाजा छोटा था।

यह देख यति का आकार अपने आप छोटा होने लगा।

अब यति का आकार इंसान के बराबर हो गया और वह जेम्स को लेकर उस घर में दाख़िल हो गया।
पता नहीं यति किस प्रकार चल रहा था कि उसके पैरों से रत्ती भर भी आवाज नहीं हो रही थी।

2 कमरे पारकर यति एक बड़े से हॉल में पहुंचा।

उस हॉल के बीचोबीच एक काले रंग के पत्थर से निर्मित शिवाला बना था। जिसके पास एक सफेद दाढ़ी वाला बूढ़ा बैठा भगवान की पूजा कर रहा था।

यह तिब्बत का एक भिक्षुक नीमा था।

यति ने धीरे से शिवाला को सिर झुकाया और सामने की ओर चुपचाप बैठकर नीमा की पूजा ख़तम होने का इंतजार करने लगा।

लगभग 10 मिनट के बाद नीमा ने अपनी पूजा ख़तम करके अपनी आँखे खोली।

आँख खोलते ही नीमा की नजर यति और उसके पास बेहोश पड़े जेम्स की ओर गयी।

“यह कौन है हनुका?" नीमा ने यति की ओर देखते हुए पूछा।

“मुझे भी नहीं पता। मुझे ये म.. हा….देव की ‘योग-गुफा’ में मिला था।"
हनुका ने कहा- “मुझे शकल से ये विदेशी दिखाई दिया, इसिलये इसे मैं आपके पास ले आया।"

“गुरुत्व शक्ति के प्रकट होने का समय आ रहा है। हो सकता है ये वही चुराने के लिये यहां आया हो।"

नीमा ने कहा- “आप इसे रूद्राक्ष और शिवन्या को सौंप दो। वही देखेंगे कि इसका आगे क्या करना है?"

“जी धर्मगुरु!" इतना कहकर हनुका जेम्स को ले वहां से बाहर निकल गया।



जारी रहेगा_________✍️
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
29,870
68,340
304
Kya hal chal hai dhalchandarun bhai
Kaise rhe Holi aapki

:nana: ग़लती से ऐसा मत सोचना 👿

Nice update....

Nice! Nice! Nice!!! Well-done brother.

Jab lagta hai ye update sabse better hai usse aur better ek episode aa jata hai.

Supreme ka destroy hona aur logo ka marna aapne bahut achhe se likha hai.

Par ye toh pata hai ki ab jo bhi ho Lufasha ko uske kiye ki saja milni chahiye usne itne logo ki jaan le liya hai ki usko maaf nahi kiya ja sakta hai kabhi wo shaitani takat Jegan ka sath de raha hai apni powers ko badhane ke liye. 💕 ❤️ 🌺

I don't know ,aap padhakar batana kaisi lagi ,

कहते हैं इतिहास से जिस ने सबक नही लिया वह अपने बुरे अंजाम के लिए तैयार रहें । वह चाहे कोई व्यक्ति हो या समाज या फिर कोई देश ।
सोलह साल पूर्व ' सम्राट शिप ' की जैसी ही एक दुर्घटना हुई थी और उस समय का शिप ' ब्लैक थंडर ' था । एक इंसान को छोड़कर सभी यात्री मारे गए थे । ठीक उसी तरह सोलह साल बाद इसी घटना की पुनरावृत्ति हुई । सब कुछ ऐन वही हुआ जो ब्लैक थंडर शिप के साथ और उस शिप के पैसेंजर के साथ हुआ था ।
सोलह साल पहले उस्मान खान की एक भूल ने लगभग चार सौ लोगों को परलोक पहुंचा दिया और सोलह साल बाद हुबहु उसी तरह उस्मान खान के पुत्र मोइन खान की गलती ने लगभग तीन सौ लोगों को मृत्यु के द्वार तक पहुंचा दिया ।
कहते हैं कि एक कील की वजह से राजा अपना राज्य खो बैठता है । जब कि यहां तो बहुत बड़ी भूल हुई ।

वैसे ब्लैक थंडर शिप की घटना से एक उम्मीद तो अवश्य बंधी है कि सम्राट के बचे पैसेंजर जीवित बच सकते हैं । जब उस्मान खान इस तिलिस्म द्वीप से सकुशल अपने देश पहुंच सकता है तो यह लोग क्यों नही !

शायद तकदीर ने इन यात्रीगण के साथ बहुत ही क्रूर मजाक किया । क्लिटो की मुक्ति और शलाका के उद्धार के लिए जब चंद लोग की ही आवश्यकता थी तो फिर सैंकड़ो निर्दोष लोगों की मौत आखिर क्यों !
होना तो यह चाहिए था कि सुयश साहब , शैफाली और वह लोग जिन की इस द्वीप पर मौजदूगी अवश्यंभावी थी , ही इस द्वीप पर पहुंचे होते ।

इन अपडेट से यह भी क्लियर हुआ कि अराका द्वीप पर भी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है । एक पक्ष अच्छाई के साथ खड़ा है और एक पक्ष बुराई के साथ । अच्छाई का प्रतिनिधित्व युगाका और उनके भाई - बहन कर रहे है तो बुराई के साथ मकोटा खड़ा है ।

आप बहुत खुबसूरत कहानी लिख रहे है । जिस तरह से आपने इस कहानी के लिए रिसर्च किया है वह वास्तव मे अद्भुत है ।
सभी अपडेट बेहद ही शानदार थे ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट शर्मा जी ।

अपडेट्स 92 और 93 पर मेरे विचार --

सुयश की बातें सुन कर लगता है कि वो एक आशावादी व्यक्ति है। लेकिन उसके इस अति-आशावाद ने कई लोगों की जान ले ली। अगर वो समय रहते सही निर्णय लेता, तो शायद अभी सुप्रीम के हज़ारों यात्री जीवित रहते। लेकिन अपने राज भाई को वो पसंद है, इसलिए उसकी ऐसी-तैसी हम नहीं करेंगे। वैसे, सोलह साल का समय किसी जाति के सभ्य होने के लिए बहुत कम हैं। हाँ, असभ्य होने के लिए पर्याप्त हैं।
अराका पर सीनोर बनाम सामरा के बीच वर्चस्व का खेल चल रहा है। जहाँ सीनोर जाति के लोग तमराज जैगन के पक्ष में लग रहे हैं (मजबूरी में ही सही), वहीं सामरा जाति के लोग क्लिटो को मुक्त कराना चाहते हैं। (एक बात है भाई, जो मैं पहले भी कहना चाहता था - लेकिन क्लिटो से क्लाइटोरिस शब्द याद आने लगता है और उसका मतलब तो आप जानते ही हैं... हा हा हा हा! क्या करूँ - दिमाग में न चाहते हुए भी ऐसी खुरपेंची बातें आ ही जाती हैं)!
एक बात अपडेट 93 के बाद भी समझ नहीं आई - अगर युगाका अधिक से अधिक मानवों को तिलिस्मा तोड़ने के लिए भेजना चाहता था, तो मानवों की संख्या कम होने से वो इतना खुश क्यों लगा? मतलब वो युगाका नहीं है। इस ‘युगाका’ ने अलेक्स का रूप धर तो लिया, लेकिन शेफाली की दिव्य-दृष्टि से बच न सका। अब ये युगाका ही है, या कोई बहुरूपिया (लुफ़ासा तो नहीं)? अगले कुछ अपडेट्स बेहद रोमाँचक होने वाले हैं।
बहुत ही बढ़िया कहानी चल रही है राज भाई!
आपकी USC की दूसरी कहानी पढ़ी। पहली भी पढता हूँ और दोनों के बारे में अपने विचार अलग अलग लिखता हूँ, जल्दी ही। कुछ कहानियाँ बहुत अच्छी आई हैं इस बार!

Lagta hai ki ye jems and Vilmar ne kii dusri duniya ka darwaja khol diya hai bc:yesss:dekhna ye hai ki inke sath aage kya hota hai gurudev🙏🏼 awesome update :bow:

Raj_sharma bhai next update kab tak aayega?

Awesome update

बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया
युगाका का एलेक्स बनने का राज शेफाली के कारण सबके सामने आ गया और शेफाली की शक्ति के आगे युगाका नतमस्तक हो गया और जल्दी ही मिलने का बोलकर जंगल में गुम हो गया
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा

nice update

Bahut adhbhud aur lajawab update he Raj_sharma Bhai,

Rahasay he ki khatam hone ka naam hi nahi le rahe he..........

Keep rocking Bro

Badhiya update ha bhai

Yugaka khud ko tus markhan samajh raha tha idhar Shefali ne okat dukha di lekin fir wahi sawal ha ki akhir kyon shefali hi kyon akhir kya ha shefali ke ander aisa to konsi importnat chij ha uske ander ki khud island hi bachane aa jata ha use ka hi kis roop me to kabhi kis roop me baharhal dekhte han ki Yugaka sach me i he chakma dekar bhag gaya ya wo wapas ayega

Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and lovely update....

क्रिस्टी 💔


Behtareen update👌

romanchak update..yugaka ne Alex ko behosh karke uski jagah le ki ,par emu ne usko dushman bataya jisse shefali ne usko behosh karke bandi bana liya ,pedo ki shakti se sabko pakad liya par shefali ke power ke aage bebas ho gaya .aur respect bhi dene laga.
ab ye Alex kaha gum ho gaya ,bechari jenith ki love story adhuri hi reh jayegi kya .

yugaka ne rasta to bata diya sabko bahar nikalne ka par aur kitne khatro ka saamna karna padega sabko dekhte hai .
aur ye yugaka ko kya kaam aa gaya jo jaldbaji me usko jana pada .

Bhut hi badhiya update
Yugaka khud ko bhut shaktishali samaj Raha tha lekin shaifali ke aage natmastak hona hia pada
Akir aesa to kya hai shaifali ke andar jo island hi use bacha na chahta hai

Shandar update bhai yugaka ka ghamnd tod Diya pal bhar mei shaifali ne par yugaka ne itni aasani se bahar jane ka rasta kaise bta diya .
usi raste mei tilism ki pariksha hogi sabki mujhe to yhi lagta h

Update posted friends :declare:
 
Top