Qaatil
Embrace The Magic Within
- 2,223
- 13,627
- 159
Congratulations for your new storyसुबह 9 बजे की कड़कड़ाती ठंडी में जैकेट के साथ आदित्य एक्सेल कॉलेज की तरफ चल पड़ा । वैसे आदित्य को पढ़ने का थोड़ा बहुत अनुभव है । आदित्य ने Business Organization subject को चुना था । हाथ में files और तुरंत दौड़ते हुए कॉलेज की तरफ गया । वैसे वो लेट नहीं ही रहा था लेकिन ठंडी की वजह से दौड़ना पड़ रहा था । जिस area में वह रहता है उस जगह में गाड़ी चलन की हालत में नहीं थी क्योंकि पूरे सड़क पे बर्फ ही बर्फ था । कॉलेज घर से 3 किलोमीटर दूर था । वैसे भी कमांडो के लिए 3 किलोमीटर की running आम बात है। दौड़ते हुए थोड़ी ही देर में आदित्य कॉलेज पहुंचा । ट्रस्टी की office ki जगह वो एक क्लास में चला गया । वैसे इस कॉलेज का एक नियम है। इंटरव्यू से पहले स्टूडेंट्स को कैसे संभाला या फिर पद्या जाता है उसका टेस्ट पहले लिया जाता है ।
आदित्य जैसे ही क्लास में घुसा तो सामने कई सारे स्टूडेंट्स थे । करीब 100 स्टूडेंट्स । सभी लोग प्रोफेसर के आने का इंतज़ार कर रहे थे ।
आदित्य जैसे ही क्लास में एंटर हुए सभी लोग अपनी जगह पर से खड़े हो गए और good morning wish किया । कुछ जवान लड़कियां ने जब आदित्य को देखा तो मुंह खुला का खुला रह गया । हो भी तो क्यों बा इतना हैंडसम प्रोफेसर जो सामने था। आदित्य के looks के सामने बड़े से बड़े जवान लड़के फिके लगे । ब्लैक जैकेट में खड़ा आदित्य सभी लोगो को आराम से बैठने को कहा । वैसे किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा था आदित्य ।
"So I am Aditya Singh. Today I am going to teach you about Business Organization subject. One question is for you all. What is the need to make a business strategy successful ?"
बीच ने एक लड़के ने हाथ ऊपर करके कहा "planning."
तो दूसरे लड़के ने "proper control." कहा
सभी ने कई सारे जवाब दिए । आदित्य ने सभी को हाथ नीचे करके कहा "well Kisi भी business strategy को successful बनाने के लिए जरूरत होती है "planning , organizing, staffing, directing, coordination, reporting, budgeting and controlling. इन सब चीजों से एक अच्छा management बनता है । ये लूथर गुलिक की theory है ।"
आदित्य इससे आगे कुछ कहने जाए तभी एक लड़की आती जिसने आने कि permission मांगी । आदित्य ने उसे अन्दर आने की इजाजत दी और साथ ही साथ टाइम से क्लास पहुंचने की हिदायत दी । उस लड़की का नाम था जानकी पांडे । लड़की चुपचाप क्लास में बैठ गई । आदित्य आगे बढ़ा और पढ़ने लगा । सभी लोग अपने doubts के साथ काफी ध्यान से पढ़ने लगे । ऐसे ही लेक्चर का टाइम ख़तम हुआ । आदित्य ने सभी को बाय कहते हुए क्लास से निकाला ।
बाहर निकलते ही एक चपरासी आया ।
"आदित्य जी आपको ट्रस्टी मैडम ने ऑफिस में बुलाया ।"
"ठीक है बस में आया ।" आदित्य ट्रस्टी के ऑफिस की तरफ चल दिया ।
ऑफिस ने पहुंचा तो ट्रस्टी तो नहीं था लेकिन उस वक़्त एक लड़की थी । आदित्य जैसे ही उस लड़की को देखा बोल पड़ा " जानकी तुम ? तुम्हे क्लास ने होना चाहिए ।"
"Hello Aditya I am जानकी पांडेय ।" जानकी ने स्माइल देते हुए कहा ।
जानकी वैसे इस कॉलेज की स्टूडेंट नहीं बल्कि प्रिंसिपल है । और ये कॉलेज उसके चाचा की है जो इस वक़्त छुट्टी पे है । कॉलेज का ज्यादा से ज्यादा decision अकेले जानकी ही लेती है । उम्र 32 साल और दिखने में बेहद खूबूरत और मासूम । रंग गोरा और चेहरा किसी चांद से ज्यादा सुनहरा । तो अब जानकी आदित्य के सामने एक प्रिंसिपल के हैसियत से अपने चैर पे बैठ गई और आदित्य को बेठेने को कहा । आदित्य थोड़ा घबरा गया । जानकी बड़े स्माइल के साथ आदित्य को देखी ।
तो अब देखना ये है कि क्या आदित्य इस नौकरी के लायक गिना जाएगा ? खैर यह तो वक़्त ही बतायेगा।
Excellent start ???keep posting












bhai..............nayi kahani shuru karne par
Award + 30 days sticky Thread (Stories)
Award + 2500 Likes + 15 day Sticky thread (Stories)
Award + 1000 Likes+ 2 Months Prime Membership