• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Lyrics Bhule Bisre Geet

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: प्रेम कहानी में, एक लड़का होता है, एक लड़की होती है
चित्रपट / Film: प्रेम कहानी
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी
गायक / Singer(s): किशोर कुमार , लता मंगेशकर

किशोर: एक कहानी
जब आती है रुत पे जवानी
तब बनती है प्रेम कहानी
प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं

लता: प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं

किशोर: प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
लता: एक लड़की होती है
दोनो: कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं

किशोर: इतनी सी छोटी सी होती है एक चिंगारी - २
जल जाती है, फुंक जाती है, जिस में दुनिया सारी
चाँदनी रातों में
लता: रातों में
किशोर: एक दीपक होता है
लता: होता है
किशोर: एक बाती होती है
कभी दोनो जलते हैं, कभी दोनो बुझते हैं
लता: प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
किशोर: एक लड़की होती है
दोनो: कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं

लता: झूमके परबत पे रिमझिम जब आता है सावन - २
सावन में प्रेमी पागल हो जाते हैं साजन
इन बरसातों में
किशोर: hmmm
लता: एक बादल होता है
किशोर: hmmm
लता: एक बिजली होती है
कभी दोनो तरसते हैं, कभी दोनो बरसते हैं
किशोर: प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
लता: एक लड़की होती है
दोनो: कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं

किशोर: साथ मिलन के नाम जुदाई का लिखा है ऐसा
लता: ये जीवन भी खेल तमाशा है एक नाटक जैसा
जैसे नाटक में
किशोर: हो राजा होता है
लता: hmmm रानी होती है
दोनो: कभी दोनो मिलते हैं, कभी दोनो बिछड़ते हैं

लता: प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
किशोर: एक लड़की होती है
दोनो: कभी दोनो हँसते हैं, कभी दोनो रोते हैं
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: कोई सहरी बाबू दिल-लहरी बाबू हाय रे
चित्रपट / Film: Loafer
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी
गायक / Singer(s): आशा भोसले

( कोई सहरी बाबू
दिल-लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम-छम नचदी फिराँ ) -२

मैं तो चलूँ हौले-हौले
फिर भी मन डोले हाय रे
मेरे रब्बा मैं की कराँ

मैं छम-छम नचदी फिराँ
कोई सहरी बाबू
दिल-लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम-छम नचदी फिराँ

( पनघट पे मैं कम जाने लगी
नटखट से मैं शरमाने लगी ) -२
धड़कन से मैं घबराने लगी
दरपन से मैं कतराने लगी
मन खाये हिचकोले
ऐसे जैसे नैया डोले हाय रे
मेरे रब्बा मैं की कराँ

मैं छम-छम नचदी फिराँ
कोई सहरी बाबू
दिल-लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम-छम नचदी फिराँ

( सपनों में चोरी से आने लगा
रातों की निंदिया चुराने लगा ) -२
नैनों की डोली बिठा के मुझे
ले के बहुत दूर जाने लगा
मेरे घुँघटा को खोले
मीठे-मीठे बोल बोले हाय रे
मेरे रब्बा मैं की कराँ

मैं छम-छम नचदी फिराँ
कोई सहरी बाबू
दिल-लहरी बाबू हाय रे
पग बाँध गया घुँघरू
मैं छम-छम नचदी फिराँ
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: मैं तेरे इश्क़ में मर न जाऊँ कहीं
चित्रपट / Film: Loafer
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर


( मैं तेरे इश्क़ में मर न जाऊँ कहीं
तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर ) -२
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

शौक़ से तू मेरा इम्तहान ले -२
तेरे कदमों पे रख दी है जान ले
बेकदर बेकबर मान जा ज़िद ना कर
तोड़ कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं
इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर -२
दिल के टुकड़े हुये टूट टूट कर
क्या कहा दिलरूबा तू है मुझसे ख़फ़ा
इक बहाना है ये हक़ीक़त नहीं
यूँ बहाने बनाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

कब से बैठी हूँ मैं इंतज़ार में -२
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम तेरे सर की क़सम
याद चाहें ना कर तू मुझे ग़म नहीं
हाँ मगर भूल जाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: ओ मेरे राजा, खफ़ा न होना (वादा तो निभाया)
चित्रपट / Film: जाॅनी मेरा नाम
संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी
गीतकार / Lyricist: राजिन्दर क्रृष्ण
गायक / Singer(s): आशा भोसले, किशोर कुमार

लता: ओ ओ मेरे राजा, खफ़ा न होना
देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी फिर भी मैने
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया
किशोर: ओ ओ मेरी रानी, समझ गया मैं
वही पुराना, तेरा बहाना
देर से आना और ये कहना
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया

किशोर: इंतज़ार के एक एक पल का बदला लूँगा
लता: ऐसा भी क्या
किशोर: ये न समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा
लता: ऐसा भी क्या
किशोर: कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अंखियों में अंखियाँ डालके जवाब दो
लता: बचती बचाती
किशोर: ओ ओ
लता: बचती बचाती ... छुपती छुपाती
तुम क्या जानो कैसे आई,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा
किशोर: समझ गया मैं, वही पुराना, तेरा बहाना ...
लता: ओ ओ मेरे राजा ...

लता: बाहों की इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो
किशोर: हम जकड़ेंगे
लता: मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ न पकड़ो
किशोर: हम पकड़ेंगे
लता: छोड़ो ना
किशोर: नहीं
लता: छोड़ो ना
किशोर: ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के
लता: प्यार अभी तो
किशोर: हो, ओ ओ
लता: प्यार अभी तो नया नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो कि,
वादा तो निभाया, ओ ओ मेरे राजा ...
किशोर: ओ ओ मेरी रानी ...

किशोर: कहो ये गालों के अंगारे किसके लिये हैं, कहो कहो
लता: अजी तुम्हारे
किशोर: हा हा हा हा
होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिये हैं, बोलो बोलो
लता: अजी तुम्हारे
किशोर: हाँ, शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा प्यास बुझाओ जी
लता: हट जाओ जी
किशोर: बुझाओ जी
लता: बदनामी से
किशोर: हो, ओ ओ
लता: बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो किस मुश्किल से, वादा तो निभाया
ओ ओ मेरे राजा ...
किशोर: समझ गया मैं, वही पुराना, तेरा बहाना ...
लता: ओ ओ मेरे राजा ...
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: तुम जो चले गये तो होगी बड़ी ख़राबी
चित्रपट / Film: Aas Paas
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी
गायक / Singer(s): किशोर कुमार , लता मंगेशकर

लता:
तुम जो चले गये तो होगी बड़ी ख़राबी
तुम्हें दिल में बंद कर लूँ
दरिया में फेँक दूँ चाबी

किशोर:
मुझे दिल में बंद कर लो
दरिया में फेँक दो चाबी
कुछ तुम को हो गया तो होगी बड़ी ख़राबी

किशोर:
दिल में ही मुझको रखना
आँखों में ना बसाना
आंखों की इस गलि में
है इक शराब्ख़ना
मैं इस तरफ़ गया तो हो जाऊँगा शराबी
मुझे दिल में बंद कर लो ...

लता:
आँखें बिछा दी मैं ने
रस्ता तुम्हारा रोका
फिर कब मिलेगा जाने
इतना हसीन मौका
फ़ुर्सत भी है ज़रा सी मौसम भी है गुलाबी
तुम्हें दिल में बंद कर लूँ ...

लता:
नज़रों ने प्यार भेजा
दिल ने सलाम भेजा
उल्फ़त में दिल ने दिल को
अरे ऐसा पयाम भेजा
जैसे किसी को कोई लिखता है ख़त जवाबी
तुम्हें दिल में बंद कर लूँ ...
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: ज़िन्दगी की न टूटे लड़ी
चित्रपट / Film: क्रांति
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीतकार / Lyricist: संतोष आनंद
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर, नितिन मुकेश

ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी
लम्बी-लम्बी उमरिया को छोड़ो
प्यार की इक घड़ी है बड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी
ज़िन्दगी की ना...

उन आँखों का हँसना भी क्या
जिन आँखों में पानी न हो
वो जवानी, जवानी नहीं
जिसकी कोई कहानी न हो
आँसू हैं ख़ुशी की लड़ी
प्यार कर ले...

मितवा तेरे बिना, लागे ना रे जियरा
आज से अपना वादा रहा
हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर
दिल की दुनिया बसायेंगे हम
ग़म की दुनिया का डर छोड़ कर
जीने मरने की किसको पड़ी
प्यार कर ले...

लाख गहरा हो सागर तो क्या
प्यार से कुछ भी गहरा नहीं
दिल की दीवानी हर मौज पर
आसमानों का पहरा नहीं
टूट जायेगी, हर हथकड़ी
प्यार कर ले...
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
चित्रपट / Film: थोडीसी बेवफाई
संगीतकार / Music Director: खय्याम
गीतकार / Lyricist: गुलजार
गायक / Singer(s): किशोर कुमार , लता मंगेशकर

किशोर: आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं - २
पलकें उठा के आप ने जादू जगाये हैं
लता: सपना भी आप ही हैं हक़ीक़त भी आप हैं - २
बस आप आप आप ही मुझमें समाये हैं
किशोर: आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं

किशोर: आँखों का रंग ढूँढा हैं हीरे तलाश कर
दिल में सजायेंगे ये रंग यूँ ही उम्र भर
मुश्किल से ज़िंदगी के
मुश्किल से ज़िंदगी के, रंग हाथ आये हैं
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं

लता: दोहराये जायेंगे ना ये लमहात अब कभी
सपनों में भी न छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती हैं ज़िंदगी जब आप मुस्कुराये हैं - २

लता: ये दिल कुछ ऐसे आप के सजदे में झुक गया
किशोर: नज़रे उठायी आप ने तो वक़्त रुक गया
लता: ठहरे हुए पलो में
ठहरे हुए पलो में, ज़माने बिठाये हैं
किशोर: आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
लता: आ आ बस आप आप आप ही मुझ में समाये हैं
किशोर, लता: आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: क़स्मे-वादे निभाएंगे हम
चित्रपट / Film: कस्मे वादे
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन
गीतकार / Lyricist: गुलशन बावरा
गायक / Singer(s): किशोर कुमार , लता मंगेशकर

कि : क़स्मे-वादे निभाएंगे हम
मिलते रहेंगे जनम-जनम
ल : ओ देखा मैने तुझको तो मुझे ऐसा लगा
बरसों का सोया हुआ प्यार मेरा जगा
तू है दीया मैं हूँ बाती आजा मेरे जीवन-साथी
कि : क़स्मे-वादे ...

कि : चेहरों से हों अन्जाने हम दिल तो दिल को पहचाने
कभी प्यार नहीं मरता है पागल प्रेमी ये जाने
आ जाती है लब पे ख़ुद ही भूली-बिसरी बात
क़स्मे-वादे ...

ल : जिस दिल में प्यार बसा हो वो दिल भगवान की मूरत
ये मूरत कभी न बदले बदले इन्सान की सूरत
दिल के बंधन इतने सच्चे जितने ये दिन रात
दो : क़स्मे-वादे ...
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: आ आ कैसे समझाऊँ बड़ी नासमझ हो
चित्रपट / Film: सुरज
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन
गीतकार / Lyricist: हसरत जयपुरी
गायक / Singer(s): आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी
राग / Raag: Bhairavi

र : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़ी नासमझ हो -२
हमसे न जीतोगी तुम रहने दो ये बाज़ी
कैसे समझाऊँ ...

आ : आ आ
कैसे समझाऊँ बड़े नासमझ हो -२
आए-गए तुम जैसे सैकड़ों अनाड़ी
कैसे समझाऊँ ...

र : हम दिल का साज़ बजाते हैं दुनिया के होश उड़ाते हैं
हम सात सुरों के सागर हैं हर महफ़िल में लहराते हैं -२
कैसे समझाऊँ ...

आ : तुम साज़ बजाना क्या जानो तुम रंग जमाना क्या जानो -२
महफ़िल तो हमारे दम से है तुम होश उड़ाना क्या जानो -२
कैसे समझाऊँ ...

मैं नाचूँ चाँद-सितारों पर शोलों पर शरारों पर
र : हम ऐसी कला के दीवाने छा जाएँ नशीली बहारों पर
कैसे समझाऊँ ...
 

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Sr. Moderator
41,113
58,271
304
गाना / Title: तू गंगा की मौज मैं
चित्रपट / Film: बैजू बावरा
संगीतकार / Music Director: नौशाद अली
गीतकार / Lyricist: शकील बदायुनी
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर , मोहम्मद रफ़ी
राग / Raag: Bhairavi

अकेली मत जइयो राधे जमुना के तीर
ओ जी ओ
तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा
हो रहेगा मिलन, ये हमारा
हो हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन
ये हमारा तुम्हारा

अगर तू है सागर तो मझधार मैं हूँ, मझधार मैं हूँ
तेरे दिल की कश्ती का पतवार मैं हूँ, पतवार मैं हूँ
चलेगी अकेले न तुमसे ये नैया, न तुमसे ये नैया
मिलेंगी न मंज़िल तुम्हे बिन खेवैया, तुम्हे बिन खेवैया
चले आओ जी, चले आओ जी
चले आओ मौजों का ले कर सहारा, हो रहेगा मिलन
ये हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन, ये हमारा तुम्हारा

भला कैसे टूटेंगे बंधन ये दिल के, बंधन ये दिल के
बिछड़ती नहीं मौज से मौज मिलके, है मौज मिल के
छुपोगे भँवर में तो छुपने न देंगे, तो छुपने न देंगे
डुबो देंगे नैया तुम्हें ढूँढ लेंगे
बनायेंगे हम, बनायेंगे हम
बनायेंगे तूफ़ाँ को लेकर किनारा, हो रहेगा मिलन
ये हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन, ये हमारा तुम्हारा
 
Top