• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Lyrics Bhule Bisre Geet

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: धीरे धीरे मचल ऐ दिल-ए-बेक़रार
चित्रपट / Film: अनुपमा
संगीतकार / Music Director: हेमंत कुमार
गीतकार / Lyricist: कैफ़ी आज़मी
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर

धीरे धीरे मचल ऐ दिल-ए-बेक़रार
कोई आता है
यूँ तड़पके न तड़पा मुझे बालमा
कोई आता है
धीरे धीरे ...

उसके दामन की ख़ुशबू हवाओं में है
उसके कदमों की आहट फ़ज़ाओं में है
मुझको करने दे, करने दे सोलह श्रिंगार
कोई आता है
धीरे धीरे मचल...

रूठकर पहले जी भर सताऊँगी मैं
जब मनाएंगे वो, मान जाऊँगी हैं
मुझको करने दे, करने दे सोलह श्रिन्गार
कोई आता है
धीरे धीरे मचल...

मुझको छुने लगिं उसकी पर्छाइयाँ
दिलके नज़्दीक बजती हैं शहनाइयाँ
मेरे सपनों के आँगन में गाता है प्यार
कोई आता है

धीरे धीरे मचल...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: या दिल की सुनो दुनियावालों, या मुझको अभी चुप रहने दो
चित्रपट / Film: अनुपमा
संगीतकार / Music Director: हेमंत कुमार
गीतकार / Lyricist: कैफ़ी आज़मी
गायक / Singer(s): हेमंत कुमार

या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को खुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो

ये फूल चमन मे कैसा खिला
माली की नज़र मे प्यार नहीं
हँसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
या दिल की सुनो ...

एक ख्वाब खुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माना हम तुम्हें कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
या दिल की सुनो ...

क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो ...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
चित्रपट / Film: बातों बातों में
संगीतकार / Music Director: Rajesh Roshan
गीतकार / Lyricist: Yogesh
गायक / Singer(s): किशोर कुमार

कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

कभी सुख कभी दुख, यही ज़िंदगी हैं
ये पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी हैं (२)
नये फूल कल फिर डगर में खिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

भले तेज कितना, हवा का हो झोंका
मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा (२)
जो बिछड़े सफ़र में तुझे फिर मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

कहे कोई कुछ भी, मगर सच यही है
लहर प्यार की जो कभीं उठ रही है (२)
उसे एक दिन तो किनारे मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: सुनिये कहिये कहते सुनते बातों-बातों में प्यार
चित्रपट / Film: बातों बातों में
संगीतकार / Music Director: Rajesh Roshan
गीतकार / Lyricist: Amit Khanna
गायक / Singer(s): आशा भोसले , किशोर कुमार

कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा

कि: ये पहली नज़र का उफ़ क्या असर है
तुम्हारी कसम डगमगाए से हम हैं
आ: ल र ल ल ल र ल ल र ल ल ल र ल
कि: नहीं जिसपे काबू ये है कैसा जादू
मेरे लिए तो सच भी भरम है

कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा

कि: घटा चाँद बिजली बरखा पवन में
छमी हो तुम मेरी हर कल्पना में
आ: तारीफ़ मेरी इतनी करो न
उड़ने लगूँ मैं कहीं आस्मां में

कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा

कि: तुम्हारी अदा है वो सबसे जुदा है
चाहा है तुमको इसी वास्ते
आ: हम बेकदर हैं, तुम बेकदर हो
उठते हैं देखो नए रास्ते

कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: वो हँस के मिले हमसे
चित्रपट / Film: बहारें फिर भी आयेंगी
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: S H Bihari
गायक / Singer(s): आशा भोसले

वो हँस के मिले हमसे, हम प्यार समझ बैठे
बेकार ही उल्फ़त का इजहार समझ बैठे

ऐसी तो न थी किस्मत अपना भी कोई होता
क्यों खुद को मोहब्बत का हकदार समझ बैठे

रोये तो भला कैसे, खोले तो जुबान क्यों कर
डर ये है के जाने क्या संसार समझ बैठे
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
चित्रपट / Film: बहारें फिर भी आयेंगी
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: अंजान
गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी

आप के हसीन रुख़ पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है
आप की निगाह ने कहा तो कुछ ज़ुरूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या क़ुसूर है

खुली लटों की छाँव में खिला-खिला सा रूप है
घटा पे जैसे छा रही सुबह-सुबह की धूप है
जिधर नज़र मुड़ी उधर सुरूर ही सुरूर है
मेरा दिल ...

झुकी-झुकी निगाह में भी हैं बला की शोख़ियाँ
दबी-दबी हंसी में भी तड़प रही हैं बिजलियाँ
शबाब आप का नशे में ख़ुद ही चूर-चूर है
मेरा दिल ...

जहाँ-जहाँ पड़े कदम वहाँ फ़िज़ां बदल गई
कि जैसे सर-बसर बहार आप ही में ढल गई
किसी में ये कशिश कहाँ जो आप में हुज़ूर है
मेरा दिल ...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कुँवारियों का दिल मचले
चित्रपट / Film: नया दौर
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: साहिर लुधियानवी
गायक / Singer(s): आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी

आशा:
उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी - २
हो, उड़ें जब जब ज़ुल्फ़ें तेरी - २
कुँवारियों का दिल मचले -२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हों जब ऐसे चिकने चेहरे - २
तो कैसे न नज़र फिसले -२
जिन्द मेरिये
आशा:
हो, रुत प्यार करन की आई - २
के बेरियों के बेर पक गये - २
जिंद मेरिये
रफ़ी:
कभी डाल इधर भी फेरा - २
के तक-तक नैन थक गये -२
जिन्द मेरिये
आशा:
हो, उस गाँव से सँवर कभी सद्क़े - २
के जहाँ मेरा यार बसता - २
जिंद मेरिये
रफ़ी:
पानी लेने के बहाने आजा - २
के तेरा मेरा इक रस्ता -२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हो, तुझे चाँद के बहाने देखूँ - २
तू छत पर आजा गोरिये - २
जिंद मेरिये
आशा:
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के - २
के चाँद बैरी छिप जाने दे -२
जिन्द मेरिये
रफ़ी:
हो, तेरी चाल है नागिन जैसी- २
रे जोगी तुझे ले जायेंगे - २
जिंद मेरिये
आशा:
जायेँ कहीं भी मगर हम सजना - २
यह दिल तुझे दे जायेंगे -२
जिन्द मेरिये
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: यूँ तो हमने लाख हसीं देखे हैं, तुमसा नहीं देखा
चित्रपट / Film: तुमसा नही देखा
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: साहिर लुधियानवी
गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी

यूँ तो हमने लाख हंसीं देखे हैं
तुमसा नहीं देखा
हो, तुमसा नहीं देखा

उफ़ ये नज़र उफ़ ये अदा
कौन न अब होगा फ़िदा
ज़ुल्फ़ें हैं या बदलियां
आँखें हैं या बिजलियां
जाने किस किसकी आएगी सज़ा
यूँ तो हमने लाख हंसीं देखे हैं ...

तुम भी हंसीं रुत भी हंसीं
आज ये दिल बस में नहीं
रास्ते ख़ामोश हैं
धड़कने मदहोश हैं
पिये बिन आज हमे चढ़ा हैं नशा
यूँ तो हमने लाख हंसीं देखे हैं ...

तुम न अगर बोलोगे सनम
मर तो नहीं जाएंगे हम
क्या परी या हूर हो
इतनी क्यूँ मग़रूर हो
मान के तो देखो कभी किसीका कहा
यूँ तो हमने लाख हंसीं देखे हैं ...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: आये हैं दूर से, मिलने हज़ूर से
चित्रपट / Film: तुमसा नही देखा
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी
गायक / Singer(s): आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी

आशा: आए हैं दूर से, मिलने हज़ूर से
ऐसे भी चुप न रहिये, कहिये जी कुछ तो कहिये
दिन है के रात है
रफ़ी: हाय ...
तुमसे मेहमान क्या, मुझपे अहसान क्या
लाखों ही ज़ुल्फ़ों वाले, आती हैं घेरा डाले
मेरी क्या बात है
आशा: आये हैं दूर से ...

उठ के तो देखिये, कैसी फ़िज़ा है
शरमाना छोड़िये, ये क्या अदा है
रफ़ी: तौबा ये क्या फ़रमाया
मैं तो यूँ ही शरमाया
मेरी क्या बात है
आशा: आये हैं दूर से ...
रफ़ी: ओ ओ ओ ...
तुमसे मेहमान का ...

दिखती है रोज़ ही, ऐसी फ़िज़ाएं
मुखड़े के सामने, काली घटाएं
आशा: कोई चल जाए जादू, फिर हम पूछेंगे बाबू
दिन है के रात है ...
रफ़ी: ओ ओ ओ ...
तुमसे मेहमान का ...
आशा: आ आ आ ...
आये हैं दूर से ...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega

Adirshi

Royal कारभार 👑
Staff member
Super-Moderator
41,886
59,032
304
गाना / Title: सर पे टोपी लाल हाथ में रेशम का रूमाल
चित्रपट / Film: तुमसा नही देखा
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर
गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी
गायक / Singer(s): आशा भोसले , मोहम्मद रफ़ी

सर पे टोपी लाल, हाथ में रेशम का रूमाल, हो, तेरा क्या कहना
गोरे-गोरे गाल पे उलझे-उलझे बाल, हो, तेरा क्या कहना

मेरा दिल तो जान-ए-जां, चुराके चली कहाँ, नशे में भरी-भरी
चुराऊँ मैं दिल तेरा, जिगर भी नहीं मेरा, उमर भी नहीं मेरी
बहकी-बहकी चाल, हाय, लचके जैसे डाल, हो, तेरा क्या कहना
सर पे टोपी ...

हो, ये क्यों दिल पे हाथ है, वो क्या ऐसी बात है, हमें भी बताइए
भला इतनी दूर से, कहूँ क्या हुज़ूर से, ज़रा पास आइए
हो हो के बेहाल बालमा, ये सतरँगी चाल, हो, तेरा क्या कहना
गोरे गोरे गाल ...

तमन्ना थी कम-से-कम, कोई फूल बनके हम तेरी ज़ुल्फ़ चूमते
रही आर्ज़ू सनम, तेरा रूप लेके हम, शरानी से झूमते
बहकी-बहकी चाल, हाय, लचके जैसे डाल, हो, तेरा क्या कहना
सर पे टोपी ...
 
  • Like
Reactions: Mr.Marlega
Top