पोसाइडन द्वारा रचित तिलिस्मी द्वीप ' अराका ' ने एक और इंसान की बलि ले ली । इस बार बलि का पात्र बना कथित असलम उर्फ मोइन अली । मोइन अली की मृत्यु पर मुझे जरा भी अफसोस नही है , कारण सम्राट शिप पर मौजूद असंख्य लोगों के मौत का वह अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार था ।
सम्राट के पैसेंजर मे सिर्फ दस ग्यारह लोग ही जीवित बचे हैं । हमारे राइटर साहब सुयश साहब को दुल्हा बनाकर इस मिस्ट्रीयस भरी मौत के द्वीप पर लेकर आ तो गए है लेकिन जब सारे बाराती ही मारे जायेंगे तो सुयश साहब की डोली कौन उठाएगा ! कम से कम कहार बनने के लिए चार लोग तो जीवित छोड़ दीजिए !
खैर , इस द्वीप पर हैरतअंगेज कारनामे एक के बाद एक नाॅन स्टाप जारी है । मैने इंग्लिश मूवीज ज्यादा नही देखी है पर बचपन मे जादू बहुत देखे है । दुनिया के टाॅप दस जादूगर मे शुमार पी सी सरकार साहब जूनियर और के लाल साहब का जादू देखा है । इसके अलावा छोटे मोटे कई जादूगर का भी शो देखा है , इसलिए हैरतअंगेज जैसी चीजें मुझे ज्यादा हैरान नही करती ।
उन जादूगरों की हाथ की सफाई और सम्मोहन एक्ट की तरह यहां भी , आप के इस थ्रीड पर नए - नए करिश्मे का लुत्फ उठा रहा हूं ।
सभी अपडेट बेहद ही खूबसूरत थे शर्मा जी ।
हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।