- 45
- 178
- 34
भाग :- 3
━━━━━━━━━━━━
━━━━━━━━━━━━
फोन रखते ही मैंने तुरंत ही अपनी बाइक को सड़क पर दौड़ा दिया । अपनी सामान्य चाल से कुछ ज्यादा ही तेजी से मैं अपनी गाड़ी को दौड़ाए जा रहा था। आस पास के लोग भी पुलिस की वर्दी देख अपनी गाडियां साइड कर ले रहे थे।
एक पुलिस की वर्दी की धाक ही कुछ और होती हैं। जहां जाओ वहां इज्जत अपने ही आप ही मिल जाती है।
मेरे थाने का ही एक कॉन्स्टेबल वरुण जो की मेरी तरह ही नया नया पुलिस में भर्ती हुआ था ,उसके बताए गए पते पर मैंने गाड़ी रोकी।
सामने पड़ी लाश को देख मैं चौंका । एक बूढ़ा आदमी जो की तकरीबन 60-65 सालों का होगा ,मेरे सामने मृत पड़ा था। सफेद बनियान और धोती पहने हुए ऐसे जान पड़ता था जैसे संभवता इस शहर में कहीं पर नौकर ही होगा।
"Good morning sir, इस आदमी ने मुझे खबर दी इस लाश के बारे में! - वरुण थोड़ा हकलाते हुए बोला। "
मानो उसके चेहरे पर आई थोड़ी डर और पसीने ने उसकी हकीकत बयां कर दी की उसने अपनी पुलिस की नौकरी में पहली बार किसी लाश को देखा हो।
मैंने उस व्यक्ति की तरफ अपनी नजर घुमाई जिसकी ओर वरुण इशारा कर रहा था। हल्के दाढ़ी वाला उस व्यक्ति ने नीचे सिर्फ एक shorts ( half paint) पहनी थी और ऊपर एक सफेद गंजी में था। पैरो पर एक काली रंग की sports shoes।
ऊपर से नीचे तक एक बार अच्छे से निहारा मैने उसे। जरूर वो इधर मॉर्निंग वॉक पर आया होगा ,ऐसा अंदाजा तुरंत ही लगाया मैने।
"नमस्ते सर ! दरअसल ये जमीन मेरी ही है, काफ़ी सालों से प्रयास कर रहा हूं की एक कॉम्प्लेक्स बनाऊं ताकि लोग अपनी दुकानें यहां बसा सके! यूं तो मैं हमेशा इधर नही आता था,यही कोई महीने में चार पांच बार आ जाता हुं सुबह सुबह दौड़ लगाते हुए आना हो जाता है। अपने माथे पर आए पसीने को रूमाल से पूछते हुए बोला!*"
क्या नाम है आपका? मैने पूछा!
' जी आलोक प्रताप नाम है सर ! '
हम्म्म! क्या इसे जानते हो ? मैने लाश की ओर इशारा करते हुए पूछा ।
' नहीं सर ! मैं इसे नहीं जानता ! पहली बार ही देख रहा हूं इसे।'
क्या काम करते है आप वैसे?
जी सीमेंट की बिजनेस करता हूं सर! मेरा मतलब है की थोक में खरीद कर उसे दूसरे छोटे दुकानों और साथ ही साथ गांवों तक भी सप्लाई करता हुं।
"ठीक हैं मिस्टर आलोक ,आप जा सकते है पर अपना पता हवलदार को देते जाइए। भविष्य में कभी भी बुलाया जा सकता है आपको। इसीलिए तयार रहिएगा।*
' जी जी सर,' उसने थोड़ा हकलाते हुए उत्तर दिया।
sir, गोली सीधा सीने में जाके लगी है,ऐसा प्रतीत होता है जैसे इसे तड़पने का भी वक्त न मिला हो! "कॉन्स्टेबल वरुण ने मेरी ओर देखते हुए बोला।*
"आखिर इस बूढ़े से किसी की क्या दुश्मनी रही होगी भला। मैं थोड़ा सोचते हुए बोला।
ठीक है इसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दो और आस पास के घरों में इसकी फोटो दिखाकर इसकी पहचान का पता लगाओ। मुझे लगता है की ये किसी के घर में नौकर ही होगा।"
ठीक है सर, वरुण ने कहा।
हर बार की तरह मैं इस बार भी थाने की बगल वाली चाय के दुकान पर चाय और सिगरेट की कस लेने लगा।
पर इस बार मेरे साथ वरुण भी था बिरजू के अलावे। फर्क सिर्फ इतना था की आज मैं अपने स्वभाव के विपरीत कुछ जल्दी ही चाय पीने आ गया था। वरना हर बार शाम के करीब ही जाता था
"तो मिस्टर वरुण कहां थे पंद्रह दिन तुम ? बिरजू ने बताया की तुम छुट्टी पर चले गए थे वो भी नौकरी लगने के दो महीने के अंदर ही ? मैने चाय की एक सिप लेते हुए उससे पूछा।"
सर मैं वो थोड़ा पिताजी को कुछ जरूरी काम आ गया था तो मुझे जाना पड़ा , ' शर्माते हुए वरुण ने जवाब दिया।"
पिताजी को जरूरी काम याद आ गया था या तुम्हे घर की याद आ रही थी ? उसकी चेहरे पर आई झूठ को पहचानते हुए मैं बोला!
जी sir ! वो शर्माया।
देखो वरुण कोई बात नहीं! ऐसा होता है पर पहले जॉब को देखा जाता है! आखिरकार तुम्हे एक पूरे इलाके की जनता की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। - मैं बोला।
*जी सर आगे से ध्यान रखूंगा। "
"अरे अरे ! डरो मत वरुण मैं तो बस मजाक कर रहा था! तुम तो सीरियस हो गए। मैं नहीं चाहता की मेरा जूनियर जो की नई नई नौकरी में आया हो और ऐसे मुझसे डरे। "
I am really sorry sir , actually मैं थोड़ा नर्वस हो गया था! इस बार थोड़ा मुस्कुराते हुए बोला वो।
बिरजू काका आज की लाश की सारी डिटेल्स लिखकर रखो आप,हम थोड़ी देर में आते हैं।
मैं और वरुण उसी पार्क में टहल रहे थे , दरअसल मुझे उससे थोड़ी बातें करनी थी ।
*यार वरुण ,क्या लगता है तुम्हे किसी ने उस बूढ़े को क्यों मारा होगा ? "
"सर मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा है की आखिर उस बूढ़े से किसी को क्या शिकायत? '
फिर मैंने वरुण को कल के हुए संदिग्ध घटना को बताया जिसे मैंने खुद अपनी आंखों से देखा था।
वरुण को तो एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ की मैं क्या बोल रहा हूं ये सब ।
' it's very strange yaar वरुण, मेरे लिए तो जैसे एक खौपनाक सपने के जैसा था*!
मेरे पास उस वक्त गन नहीं थी वरना मैं उन पर हमला कर ही देता।
इतने में मुझे याद आया की इंस्पेक्टर जाधव सर मुझसे मिलने आने वाले थे ! उस केस के सिलसिले में।
इतने में मैंने वरुण को बोला की तुम थाने जाओ मुझे थोड़ा किसी से बातें करनी है।
Hello ,Good morning,I mean afternoon jadhav sir! आप आने वाले थे?
"Ohhh,yes Good afternoon inspector Ajay! वो दरअसल मुझे थोड़ा काम था ! मैं तुम्हे शाम में मिलता हुं! If you don't mind, जाधव सर बोले।*
yeah! No problem sir, आप आ जाओ!
अब उन्हें क्या बोलता की मेरी बीवी शाम के वक्त एक मिनट भी अगर देरी हो जाए घर पहुंचने में तो चिल्लाने लग जाती हैं।
कॉल रखते ही मुझे कोमल का कॉल आया , ! मेरे चेहरे में एक
खुशी दौड़ गई। दिन में दो से तीन बार वो कॉल जरूर करती ये देखने के लिए की मैं सही सलामत हू भी या नहीं। अब पुलिस की नौकरी ही ऐसी होती है की कोई भी परेशान हो जाए, ऐसे में मेरी बीवी का मुझे लेकर परेशान होना स्वाभाविक था।
हां जानू तो क्या कर रही है मेरी प्यारी कोमल ?
कुछ नहीं जी बस इंस्पेक्टर साहब को याद कर रहे थे! वो भी मुस्कुराते हुए बोली!
अच्छा किस इंस्पेक्टर को याद कर रही थी ! बड़े वाले को या छोटे इंस्पेक्टर को? मैंने थोड़ा व्यंग कसते हुए बोला!
मेरे बातों का मतलब जानने में उसे तनिक भी देरी न हुई ! और बोल पड़ी!
अच्छा मतलब जब देखो आपको वही सब सूझता रहता है? और कुछ काम वाम है की नहीं?
काम शब्द सुनते ही मैं थोड़ा परेशान हो गया क्योंकि कल की हुई संदिग्ध घटना के बारे में मैने उससे जिक्र नहीं किया था। मैं उसे खामखा परेशान नहीं करना चाहता था। मैं जानता था की घटना के बारे में सुनते ही वो मुझ पर बरस पड़ती।
मेरी चुप्पी तोड़ते हुए बोली वो क्या हुआ जी ? कुछ बोल क्यों नहीं रहे? आवाज नहीं आ रही आपकी?
कुछ नहीं जानू मैं तुमसे थोड़ी देर बाद बात करता हूं! वो नया कॉन्स्टेबल जो leave पे गया था वो कल ही आया है।
अच्छा ओके जी! Take care! Love you! Bye!
शाम के करीबन चार बजे होंगे की एक हट्टा कट्टा आदमी पुलिस की वेशभूषा में थाने में दस्तक दिया! उम्र में करीब पैंतीस छत्तीस के आसपास का होगा वो।
Good evening Mr Ajay!
Good evening sir! Please take a seat!
"कौन है ये नौजवान? वरुण की ओर इशारा करते हुए जाधव बोला! "
Yes sir, I am Varun Kumar! Recently posting हुई है।
ओह अच्छा ! Best of luck to a new journey!
thanks sir!
समय न गवाते हुए मुद्दे पर आते हैं, जाधव बोला!
तो इंस्पेक्टर अजय ! क्या आपने कुछ भी ऐसा कुछ देखा या पाया हो जो हमें कातिलो तक पहुंचा सके?
नहीं सर ऐसा तो कुछ भी मेरे हाथ नहीं लग पाया! पर शायद एक बात पर मेरा ध्यान अवश्य गया था!
किस बात पर इंस्पेक्टर? जाधव बहुत ही रुचि लेते हुए और थोड़ा चौंकते हुए बोला!
Last edited: