दोस्त तुम्हारी कहानी बहुत अच्छी जा रही अब तक सब चीज सही और perfect है
बस एक चीज जो मुझे थोड़ी awkward लगती है वो ये है की इस कहानी में जरूरत से ज्यादा लड़किया है, मुझे लगता है पूनम का कैरेक्टर अगर add ना हुआ होता तो सही होता
एक हीरो के लिए २ से ज्यादा हीरोइन होना थोड़ा weird लगता है
रिचा से राज बहुत प्यार करता है रिचा भी उतना ही करती है, उसकी गलती भी बहुत बड़ी नहीं है तो वो तो राज को deserve करती ही है
अभी तक के कहानी में सोनाली का प्यार जितना शुद्ध है ना राज के लिए उस हिसाब से राज को सोनाली के प्यार की जरूरत ज्यादा है ना की सोनाली को राज के प्यार की, lead heroine होना भी सोनाली deserve करती है
ज्यादातर लोगो को कहानी में लड़के और लड़कियों के कैरेक्टर में बैलेंस बना रहता है तभी मज़ा आता है, ज्यादा लड़की होना भी सही नहीं है और ज्यादा लड़का होना भी
वैसे भी इस कहानी में ज्यादा सेक्स घुसाने की जरूरत नहीं, suspence इतना अच्छा है इस कहानी का अगर नही भी डालोगे तो काम चल जाएगा
बाकी राज का कैरेक्टर शायद अब तक जितनी भी कहानी पढ़ा हूं उसमे सबसे top की है
और क्या शैतान सिंह (राज के बड़े पापा और उसकी ताई) ने जो उसके मर्डर के लिए आदमी भेजा था, क्या उसके लिए सजा मिलेगी या उन्हें माफ करके वो chapter close हो गया?