अंजली एक शिक्षित , समझदार , साहसी और बहुत अच्छी अभिभावक है। लेकिन जिस दरिद्रता का वह सामना कर रही है उससे मै यह समझ नही पाया कि वो कैसे छ बच्चों को जनन कर गई !
मिट्टी का मकान , घांस फूस का छत , आठ फैमिली सदस्य के लिए सिर्फ एक ही कमरा , भोजन का सर्वथा अभाव - ऐसी गरीबी और इसके बावजूद भी उसने छ संतान को जन्म दे दिया । अगर वह शिक्षित नही होती तब यह सब समझा जा सकता था लेकिन वह न सिर्फ पढ़ी लिखी है बल्कि एक समझदार औरत भी है।
उसके छ बच्चों मे निस्संदेह तुषार और रुचि इस जमाने के बच्चे लगते है। गलत के खिलाफ आवाज उठाना और अपनी हालात का बखुबी ज्ञान होना - दोनो को पता है। गरीबी कष्टदायक अवश्य होती है लेकिन इस का यह अर्थ नही कि आप का मान सम्मान और खुद्दारी समाप्त हो गया हो । अंजली के इस सोच से मै हंड्रेड पर्सेंट सहमत हूं कि उचित शिक्षा ही आपको दरिद्रता से बाहर निकाल सकती है। वह बहुत बढ़िया कार्य कर रही है अपने बच्चों को पढ़ा कर।
कहानी मे कुछ सस्पेंस भी है जो रीडर्स के लिए हमेशा से ही कौतुहल का सब्जेक्ट रहा है । आप प्रत्येक अपडेट डिटेल के साथ लिख रही है जो बहुत ही अच्छी बात है।
इस कहानी के शुरुआती दोनो अपडेट निस्संदेह बेहद ही खूबसूरत थे ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट रिया जी।