- 15,910
- 107,601
- 259
Last edited:
Apun khud vyast hai bhai.Werewolf
first of all sorry for late review, thoda vyasta tha toh update padh nahi paya.
It's high time Veer realises that he needs to take action now.Veer ka itna cold behavior pehli baar dekhne mil rha hai, itna toh expected bhi tha kyuki usne apna Family member khoya hai. Ava aur Veer ka patch up hote dekh paa rha hu.
Aane waale updates me.This has been a long-standing wish of mine To see Ava Meeting Veer's family. Kab mila rahe ho phir ava ko veer ki family ke sath.
People were saying that Ragini is a good character but not their favourite. Some like her but some don't. And, now it's time where you'll fall for her more. Or more like... I'll make you guys like her even more.I guess Iss arc me ab veer Zyadatr cold hi dikhayi dega. I really felt bad for ragini kyuki kisi aur ka character grow waisa nahi hua jaisa Ragini ka hua hai, at this point isko character growth likhna bhi thik nahi lag rha kyuki ye glow up zada lag rha hai.
Milne to kuchh bhi mil sakta hai bhai. But it depends purely on Veer's luck.Pr chalo durghatna ke karan hi sahi pr shayad ab Veer aur Ragini Nazdeek aa jaye. Waise kya veer ko koi healing card nahi mil sakta kya jisse wo Ragini ko theek kr sake?
Aadesh hi nahi. Bahut se logo ki fielding lagni baaki hai. Just wait and watch. You'll see a new Veer.Ek request hai wolfi Aadhesh ki fielding laga do, can't stand such Egotistical Person.
Thanks a lot for the review. And, keep supporting.So That's it , overall bohot zada acha update tha and thank you so much for such a entertaining update
Haan. Aayega na.writer ne kaha tha ki month ke end tak ek aur update aayega... .
waiting for new update ..
वीर ने पहले नर्म स्वर में ही पूछा भाया कि क्या रेंशू के पास सिस्टम होल्डर्स को गिनने की कोई स्किल हैं या नहीं? रेंशू ने जब ये उजागर किया कि उसके पास ऐसी कोई स्किल नहीं थी तो इस से क्या ज़ाहिर होता हैं?बचपन के दिनो मे , जब मुझे इंग्लिश समझ नही आती थी और जबरन कोई मेरा दोस्त मुझे इंग्लिश मूवीज देखने के लिए ले जाता और मूवीज मे देखता की हीरो और हीरोइन बड़े प्यार से एक दूसरे को चुम्बन कर रहे है और फिर तभी अचानक से वह दोनो एक दूसरे के साथ मारपीट करने लग जाते । लात घुसों की बरसात होने लगती थी और यह क्यों हुआ यह मै समझ ही नही पाता था ।
रेंशू सर और वीर के दरम्यान यह अचानक से मारपीट कुछ कुछ इसी तरह का था । दोनो अच्छे दोस्त थे । दोनो ने एक दूसरे की मदद अपनी जान जोखिम मे डाल कर करी । बल्कि अब तो हालात कुछ ऐसी हो गई थी कि दोनो मे दांत काटी रोटी जैसी दोस्ती हो गई थी । फिर यह अचानक से सीन्स कैसे पलट गया ? नदी उल्टा कैसे बहने लगी ?
वीर को इस बात पर शक है कि रेंशू सर को इस वक्त मौजूद पुरे सिस्टम होल्डर्स की संख्या के बारे मे कैसे मालूम है । शक बिल्कुल वाजिब है लेकिन इस के लिए मारपीट ! यह समझ मे नही आया ।
जैसे यह लड़ाई झगड़ा समझ नही आया वैसे ही रेंशू सर का जबाव भी पल्ले नही पड़ा । एक्स कहकर वह कहना क्या चाहते है ?
ये तो समय ही बताएगा कि रागिनी कितना चल पाएगी। पर हाँ, अगर वो थोड़ा बहुत भी चलती हैं तो बिल्कुल ही ना चलने से ये कहीं ज़्यादा बेहतर हैं।रागिनी मैडम , डाॅक्टर के अनुसार अपाहिज हो गई है और वह पहले की तरह चल नही सकती है । इसका मतलब रागिनी थोड़ा-बहुत तो अवश्य चल सकती है । शायद ईश्वर की कृपा रहे तो आगे वह पुरी तरह से चल ही नही दौड़ भी सकती है ।
फिलहाल जितना भी है वह काम चलाने के लिए ठीक ठाक ही है । अपने पैरों पर खड़े होकर बाथरूम जाना , घर से बाहर लाॅन तक जाना या फिर अपने कार तक पहुंचना जैसी हल्की फुल्की चल चलाचल तो कर ही सकती है ।
ये ब्रिजेश की insecurity हैं भाया।बृजेश साहब की मति पर पुरी तरह ग्रहण लग गया है । एक बाप भी अगर अपने बेटे से निमंत्रण पत्र मांगने लगे तब उस बाप के सोच पर सवाल खड़ा होता ही है । मनोरथ जी ने बृजेश को समझाने की अच्छी कोशिश करी लेकिन जब दिमाग पर जंग लग गया हो तो कोई क्या ही कर सकता है !
कई बार कुछ हादसे हमें कुछ भी कहने लायक नहीं छोड़ते। वीर के साथ वही हुआ हैं।खैर , यह अपडेट बहुत ही खूबसूरत था । दादा जी की मौत पर वीर को जो सदमा लगा और उसकी जो मनःस्थिति थी उसे वगैर कोई संवाद के आपने बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया ।
खामोश जुबान कभी-कभार बहुत कुछ कह जाती है ।
एरिका और garofano दोनों सिस्टम होल्डर हैं भाया। वो दोनों ही ये जानती हैं कि एवा अब खतरे से बाहर हैं। सिस्टम होल्डर होने के नाते उनके लिए ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं हैं कि उनके सामने घायल अवस्था में कोई लेटा हैं। सौतन को कोई भी औरत बर्दाश्त नहीं करती भाया। फिर चाहे वो सिस्टम होल्डर ही क्यूँ ना हो।गारोफानो का एवा मार्टिन के प्रति सौतिया डाह , मेरे हिसाब से उचित नही था । एवा बुरी तरह घायल थी , साथ मे वीर की एक अच्छी दोस्त भी थी । ऐसे मे वीर और एवा का गले लगना कुछ भी अप्रत्याशित जैसा नही था । तबियत खराब होने पर मरीज के खैरख्वाह उसके साथ प्यार से पेश आते ही है ।
बहुत बहुत धन्यवाद। साथ बने रहिएगा ऐसे ही।बहुत ही खूबसूरत अपडेट वेयरवोल्फ भाई ।
जगमग जगमग अपडेट ।
Kal hi aayega.Bro as per your comitment of 2 updates in this month update aj a sakta
hai ya kal?