खुबसूरत महिला को हम वैम्प के रोल मे कल्पना तक नही करना चाहते , भले ही वो रियल लाइफ मे वैम्प ही हो। एवा को जिस तरह से अपडेट नम्बर 141 मे दिखाया गया , वह एक वैम्प का ही किरदार था लेकिन हमारी इंसानी फितरत उसे इस रोल्स मे हजम नही कर पा रही थी।
मुझे यही लगा , उसकी मां को अपने कब्जे मे लेकर क्रिम्पसन ने शायद उसे ब्लैकमेल किया हो । या शायद वो वीर के साथ मिलकर कोई बड़ा गेम्स खेल रही हो ।
पर अपडेट नम्बर 142 से यह क्लियर हो गया कि उसे ब्लैकमेल ही किया गया था। एवा एक टैलेंटेड गर्ल है । बेहतरीन सिंगर है । इमोशनल है । बीमार मां से बेइंतहा प्यार करती है। उसकी लाइफ काफी संघर्षपूर्ण और कठीन रही है। ऐसी लड़की कभी गलत कर्म नही कर सकती।
लेकिन उसने गलत कर्म किया। अपनी मां की जान के बदले वीर के जान का सौदा किया । अपनी मृतप्राय अधेड़ मां को बचाने के लिए एक नौजवान लड़के को मौत के दहलीज पर पहुंचा दिया।
जब तक वीर की डेड बाॅडी बरामद नही होती तब तक हम उसे मृत नही मान सकते। लेकिन जैसा बदतर हाल उसके शरीर का हुआ था , उससे यह तो जरूर लगता है कि उसका शारीरिक कंडीशन भी एवा की मां ग्रेस मार्टिन से कमतर भी नही होगा।
इस अपडेट मे एवा को पश्चाताप करते हुए और एक सिस्टम से लैस होते हुए दिखाया गया है। उसे अपनी गलती का एहसास है और अब मुझे लगता है कि जिसने दर्द दिया तो दवा भी वही देगा। अर्थात शायद इस Maisie 's Cure से ही वीर और उसकी मां दोनो स्वस्थ हो जाए !
उसकी इस गलती की सजा उसके मात्र दो चार बूंद आँसू के या पश्चाताप की भावना नही हो सकती। उसे वीर को पुरी तरह स्वस्थ करना ही होगा।
जहां तक बात करे अपडेट की तो हर नया अपडेट पहले के अपडेट से कहीं अधिक बेहतर लगता है। प्रत्येक अपडेट मे जान फूंक देना आप की हैरतअंगेज काबिलियत है।
लाइट हाउस के पास वीर और क्रिम्पसन का मुठभेड़ , फ्रांसीसी पुलिस द्वारा चाॅपर से वीर को अपने गन के निशाने पर रखना , वीर का लोहे के बेंच के साथ हरकतें करना और उसका उछलकर समन्दर मे जा गिरना , सब कुछ स्वभाविकता एवं सजीवता उत्पन्न करने वाला वातावरण का यथार्थ वर्णन था। बहुत बहुत खुबसूरत लिखा आपने।
जब कोई अपना मुश्किल घड़ी मे होता है तो हमारा दिल भी किसी अनहोनी के तरफ इशारे देना शुरू कर देती है। भावना और तेज का वीर के लिए फिक्रमंद होना कुदरत द्वारा दिए गए इशारे ही थे।
देश , काल से सम्बंधित परिवेश के साथ साथ पात्र के मानसिक अंतर्द्वंद्व का भी लाजवाब चित्रण करते है आप।
एक दक्ष राइटर की यही तो पहचान है कि कहानी ह्रदय पर मार्मिक प्रभाव की अभिव्यंजना व्यक्त करे ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट था वोल्फी भाई। आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।