नई कहानी शुरू करने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामना शुभम सर।
Shukriya bhai,,,,Nai kahani ki bahut bahut badhai bade bhai

Shukriya bhai,,,,शानदार जबरदस्त भाई

Shukriya bhai,,,,Jabardast agaj kiya hai mitr nayi update sang ish katha ka

Shukriya mahi madam,,,,
नई कहानी शुरू करने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामना शुभम सर।

पहला भाग
बहुत ही बेहतरीन शुरुआत हुई है कहानी की।।
ये बात तो 100 फीसदी सत्य है कि जिसके पास जो होता है उसको उस चीज़ की कदर नहीं होती, बल्कि वो ऐसी चीज़ के पीछे भागता है जो उसकी किस्मत में शायद लिखी ही नहीं होती।। इसीलिए एक बात कही जाती है कि।
जो पसंद हो उसे पाना सीख लो याजो मिला है उसे पसंद करना सीख लो।।
इस कहानी में सबसे बड़ी दुविधा नायक की यही है कि उसके सपने बहुत बड़े है उसे अपने पास जो भी चीजें चाहिए होती है वो एकदम खास हों। लेकिन उसकी बदकिस्मती कहें या भाग्य का लेखा कि उसके माता पिता ने उसकी शादी एक ऐसी लड़की से करवा दी जो उसकी नजर में कुरूप है, लेकिन नाम उसका रूपा है। दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल, और कुछ सामान की लालच में नायक के माता पिता नायक के पल्ले रूपा को बांध दिया, लेकिन दोनों के माता पिता को जब अपनी गलती का एहसास हुआ कि उनके फैसले ने उनके बच्चों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी तो उन्हें बहुत पछतावा हुआ।।
लेकिन कहते हैं न कि साँप के निकल जाने के बाद लकीर पीटने से कुछ भी हासिल होने वाला तो है नहीं। इसलिए सभी माता पिता को चाहिए कि दहेज का लालच न करते हुए अपने बच्चों की पसंद का ख्याल करते हुए उनकी शादी करवानी चाहिए, लेकिन एक बात यह पर गौर करने वाली ये है कि रूपा में बस एक कमी थी कि वो रूपवान नहीं थी, बाकी सर्वगुण सम्पन्न थी, ऐसी लड़की शायद नायक की पसन्द की अगर होती तब भी उसके अंदर ये सब गुण न मिलते।।
ऐसी बहुत सी लड़कियों के ऊपरी रंग रूप देखकर शादी के लिए इनकार कर दिया जाता है जो गुणवान होते हुए भी सुंदर नहीं दिखती, नायक ने रूपा को कभी पत्नी का दर्जा नहीं दिया, अपितु उससे बात भी नहीं करी कभी, लेकिन रूपा ने कभी शिकायत नहीं की । अपनी की गई गलतियों और बेटे का अपनी बहू के प्रति व्यवहार देखकर नायक के माता पिता समय से पहले ही परलोक सिधार गए, नायक रूपा को अपने साथ शहर ले तो आया, लेकिन उसका रुपा के लिए बर्ताव वैसा ही था जैसे पहले रहा था। उसने रूपा को अपनी जिंदगी से निकालने का निर्णय लिया है। देखना ये है कि वो ऐसा क्या करता है जिससे रूपा उसकी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी
