kamdev99008
FoX - Federation of Xossipians
- 10,210
- 38,718
- 259
exactly
विगत कुछ माह से रीडर्स की संख्या निरंतर घटती जा रही है , चाहे वो किसी भी तरह की स्टोरी हो। यह आपने जरूर महसूस किया होगा।
एक्सेप्ट वेयरवोल्फ की स्टोरी , किसी भी राइटर्स के थ्रीड पर रीडर्स की संख्या बहुत ही कम है। ऐसा पहले नही था। अगर कोई इन्सेस्ट स्टोरी लिखता तब उसके थ्रीड पर रीडर्स का जमावड़ा हो जाता , रीडर्स अपडेट की डिमांड कर करके राइटर्स की फजीहत कर डालते।
लेकिन अब इन्सेस्ट थ्रीड पर भी रीडर्स की संख्या नाममात्र बन कर रह गई है।
और इसका कारण मेरी नजर मे कुछ माह से फोरम पर लगातार आ रहा एडवरटाइजमेंट है। बहुत सारे रीडर्स ने कहा कि उन्हे एक लाइक बटन प्रेश करने मे दस से बीस मिनट तक लग जाते है। वो चाहकर भी कुछ कमेन्ट नही कर पाते।
और दूसरा कारण शायद यह है कि फोरम निर्विघ्न ओपन नही हो पा रहा है। खासकर जियो होल्डर्स वाले वगैर VPN के फोरम खोल नही पा रहे है।
ऐसे बहुत लोग होंगे जो VPN के बारे मे जानते ही नही होंगे। एग्जाम्पल संजू भाई ही थे।
एडवरटाइजमेंट की वजह से Xabhi और कोमल रानी जी की एक बहुत अच्छी फ्रैंड फोरम से किनारा कर चुके है। ऐसे बहुत लोग है जो इस प्रॉब्लम की वजह से फोरम पर अपनी उपस्थिती दर्ज नही करा पाते। कोमल रानी जी ने तो अपने फ्रैंड के सपोर्ट मे सिग्नेचर पर उनका नाम डाल रखा है।
इस प्रॉब्लम का समाधान एडमिन और मोडरेटर को ही करना होगा। आप अपनी कहानी जारी रखिए शुभम भाई। यहां प्रायः सब राइटर्स की हाल आप के जैसा ही है।
यही असली वजह है, पिछले प्रशासनिक फेरबदल के बाद नयी टीम ने इसे :-
1- कहानियों से ज्यादा चिट-चैट मैसेज का प्लैटफ़ार्म बना दिया, जिनमें ज़्यादातर एमोजी या एक शब्द होता है कभी कभी लाइक या अन्य रिएक्शन देते हैं...
2- नए सकारात्मक बदलाव की बजाए यहाँ इतने ज्यादा और इतने गंदे तरीके से विज्ञापन लिंक किए हैं की एक पेज को 4 बार खोल्न पड़ता है और लाइक कमेंट कोट/रिप्लाइ करने के लिए तो 10 से 20 बार तक जिससे चिड़चिड़ा होकर पाठक अपडेट पढ़कर चुपचाप निकाल लेता है, रिवियू, कमेंट तो छोड़ो लाइक तक नहीं करना चाहता
3- शुभम भाई जैसे कुछ लेखकों के चाहने वाले इनके कहीं और ना होने की वजह से यहाँ मजबूरी में आते हैं........ वरना हम जैसे यहाँ झाँकने भी ना आयें
4- इस फॉरम पर भीड़ जुटाने वाली कहानियाँ सिर्फ वो हैं जो समाज में जहर घोलने वाली बेतुकी हिन्दू-मुस्लिम कहानियों की गंदगी 'इंटरफेथ' के नाम पर एक मिशन की तरह डाल रहे हैं और बढ़ावा देने को फर्जी रीडर्स, कमेंट और रिवियू पोस्ट करते रहते हैं
5- जिस वजह से Xossip और फिर ये XF की पहचान अन्य पॉर्न और सेक्सस्टोरी प्लैटफ़ार्म से अलग एक व्यवस्थित 'एरोटीक व एडल्ट कहानियों" का प्लैटफ़ार्म थी वो खत्म हो चुका है ज़्यादातर लेखक और पाठक यहाँ से जा चुके हैं जो भीड़ यहाँ बची है उसमें से ज़्यादातर की ना तो हम पाठक उनकी गंदगी पढ्ना चाहते ना अच्छे लेखक उस भीड़ के कमेंट रिवियू झेल पाएंगे
इसलिए मेरा यही अनुरोध है की जितना बचा हुआ है वो इस फॉरम की आत्मा को जिंदा रखे इसलिए हम सबको मिलकर एक दूसरे का साथ देना होगा