कल रात मैने एक न्यूज चैनल देखा... कल रात का एक्सपीरियंस मजेदार रहा।
पता चला रात के करीब 9 बजे के आसपास पाक ने हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय वायुसेना ने विफल किया।लगभग सभी न्यूज चैनल सेम स्टोरी दिखा रहे थे, लेकिन मुझे चुल्ल थी तो मैने जी-न्यूज लगा लिया।
हमला विफल हो ही रहा था कि जी न्यूज ने बताया कि भारत ने लाहौर पर हमला कर दिया है। न्यूज देखकर राजनाथ सिंह उठ खड़े हुए, अपने बाल संवारे और वो भी न्यूज देखने बैठ गए ।
उसके आधे घंटे बाद जी न्यूज ने भारतीय सेना को टेकओवर कर लिया और रात 11 बजे तक तो इस्लामाबाद, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी पर धावा बोल दिया था। सरहद पर जंग लड़ रही वायुसेना को जब पता चला कि उन्होंने कराची पर हमला किया है तो उनके हंसी के फव्वारे छूट गए।
लेकिन जी न्यूज यहां ना रुका...उसने ठान रखी कि या तो आज पाक नहीं या हम नहीं।
रात 12 बजे तक तो उन्होंने पाक सेनाध्यक्ष मुनीर को जेल में बंद करने की न्यूज ब्रेक कर दी और किसी दूसरे गधे को आर्मी चीफ बना भी डाला।
अब जी न्यूज ने अपने गोटे टाइट किए, बोले जब इतना भसड़ हुआ है तो थोड़ा और सही, आधे घंटे बाद उन्होंने अरब सागर में तैनात INS विक्रांत को कराची भेज दिया, और पौने एक बजे तक तो कराची पोर्ट तबाह कर डाला।
जी न्यूज यहां भी ना रुका, इसके बाद उसने पाक पीएम के बंकर ने छिपने और ISI हेडक्वार्टर में ब्लास्ट करने जैसी मजेदार खबरें भी दिखाई। मतलब पौने 2 बजे तक तो जी न्यूज ने आधा पाकिस्तान साफ कर उसपर कब्जा कर लिया था ।
इसके बाद जब भारतीय सेनाध्यक्ष ने जी न्यूज फोन करके उन्हें पीछे हटने को कहा तब ये लोग माने।