एक बार फ्लैशबैक मे चलते है , बीस हजार साल पूर्व के फ्लैशबैक मे । ग्रीक गाॅड पोसाइडन ने एक सुन्दरी क्लिटो से शादी करने के बाद धरती पर एक स्वर्ग की स्थापना की जिसे अटलांटिस का नाम दिया गया ।
अपनी पत्नी को उन्होने उपहार मे एक गोलाकार बड़ी सी मोती भेंट करी जिनमे ब्रह्माण्ड की अपार शक्तियां समाहित थी । यह मोती ब्रह्माण्ड के सात तत्वों - अग्नि , जल , वायु , पृथ्वी , आकाश , ध्वनि और प्रकाश को नियंत्रित करता था ।
पोसाइडन ने क्लिटो को एक अंगुठी भी भेट की थी और इस अंगुठी को धारण करने वाला ही इस मोती को कंट्रोल कर सकता था ।
इस दौरान क्लिटो ने अटलांटिस की सभ्यता को आधुनिक एवं चमत्कारिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुख सुविधा से लैस कर दिया ।
पर दुर्भाग्य से पोसाइडन किसी बात पर अपने पत्नी से क्रोधित हुए और उन्हे एक तिलिस्म मे कैद कर दिया और साथ मे अंगुठी को किसी पर्वत पर फेंक दिया ।
इस तिलिस्म के अट्ठाइस द्वार थे जिसे खोलना असम्भव था ।
लेकिन यह सब होने से पहले क्लिटो ने पांच बार जुड़वे बच्चों को जन्म दिया था और उनमे सबसे बड़ा लड़का एटलस इस अटलांटिस का शासक बना । बाकी के नौ लड़के अन्य नौ क्षेत्र के शासक बने जिसे क्लिटो ने स्थापित किया था ।
एटलस अपनी मां के साथ हुए अन्याय से दुखी भी था और क्रोधित भी । उसने अपने भाई और सैनिकों के साथ पोसाइडन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया , परिणाम स्वरूप सभी के सभी मारे गए । सिर्फ एटलस की प्रेग्नेंट बीवी लिडिया बची रही ।
पोसाइडन ने इस के बाद एक कृत्रिम तिलिस्म द्वीप ' अराका ' का निर्माण कर क्लिटो को उसमे कैद किया था । और उसने ऐसी व्यवस्था बना दी थी कि काला मोती जो क्लिटो के पास थी , वही प्राप्त कर सकता है जो एक लड़की हो , वह लड़की सिर्फ मानव हो और साथ मे देव पुत्री भी हो ।
कई हजार साल बाद इस खानदान मे ' ऐलेना ' नामक एक लड़की का जन्म हुआ । शायद यह सात हजार साल बाद हुआ । ऐलेना की शादी आकाशगंगा के एक योद्धा आर्गस से हुई । फिर इनके सात पुत्र और एक पुत्री हुई । पुत्री का नाम ' शलाका ' रखा गया ।
अब बात करते है ताजा अपडेट के बारे मे । सम्राट शिप का इस क्षेत्र मे पहुंचना कुछ प्रयोग था पर उसके अधिक संयोग था । असलम ने इस शिप को इस क्षेत्र मे लाने के लिए तिकड़म बैठाई पर सुयश और शैफाली का इस द्वीप पर आना हंड्रेड प्रतिशत कुदरती और संयोग था ।
क्यों की शैफाली के अलावा काले मोती को कोई भी धारण नही कर सकता ।
लेकिन फिर भी इस मोती को धारण करने से समस्या का हल नही होने वाला है जब तक अंगुठी की तलाश पुरी न हो । अंगुठी कहां है किसी को भी नही पता !
सुयश साहब की मुख्य भुमिका तिलिस्म के उन अट्ठाइस द्वार को पार करने मे बहुत अधिक होगी । सुयश साहब वैसे भी कुदरत प्रदत सूर्य टैटूज धारण किए हुए है और यह टैटूज कोई मानव द्वारा रचित टैटूज तो बिल्कुल ही नही होना चाहिए । मानव रचित टैटूज नर-भक्षी वृक्ष से उनकी रक्षा कतई नही कर सकता ।
कहानी वाकई बहुत ही बेहतरीन है पर सवाल कभी कम होने का नाम ही नही ले रहा है । आकृति से सुयश साहब का सम्बन्ध वर्तमान से सम्बंधित हो सकता है लेकिन शलाका से उनका सम्बन्ध धुंधला नजर आ रहा है ।
जैसा कामदेव भाई ने कहा , आप देवकी नंदन खत्री साहब और वेद प्रकाश शर्मा साहब के उपन्यास की याद दिला रहे है । मैने उन दोनो की उपन्यास पढ़ी है ।
हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट शर्मा जी ।