- 28,219
- 66,054
- 304
एक बात तो यह है की वो कलिका है कालिका नहीतो कहानी में नया किरदार आया, और उस किरदार का नाम कालिका है।
अब कालिका को प्रकाश शक्ति और रूप कुंड के बारे में बहुत कुछ पता चला है।
एक तरह कालिका साधारण तो नहीं है।
अब यहाँ कालिका 3 प्रश्नों का उत्तर दे चुकी है और अभी 2 प्रश्नों के उत्तर भी बचे हैं।
अभी तीसरे प्रश्न को देख कर ही लग रहा है कि चौथा और पांचवां प्रश्न आसान तो नहीं लग रहा अब यहां देख होगा कि कालिका आगे प्रश्न कैसे हल करेगी।
कालिका से पूछे गए सवाल को देख लग रहा है आपने कहानी को लेकर काफी गहरी रिसर्च की है.
कुल मिलाकर अपडेट बहुत अच्छा था|

दूसरे आप सही कह रहे है, कि किरदार तो नया है, बल्कि एक और आने वाला है। किरदारों की कोई कमी नही रक्खी है हमने

हर एक द्वार पर सवाल ओर कठिन होते रहेंगे।
और रहि बात साधारण होने की तो वो तो कोई है ही नही इधर

Thank you very much for your wonderful review and support bhai
