- 22,293
- 45,307
- 259
#अपडेट ३६
अब तक आपने पढ़ा -
"और ये बिट्टू और कोई नहीं, बल्कि मित्तल ग्रुप के बैंकिंग डिवीजन का डीजीएम करण है।" ये बोल कर उसने अपने साथ लाय आदमी के चेहरे से कपड़ा हटा दिया। "और वो लड़की है मिस प्रिया मित्तल।" और इसी के साथ दो महिला हवलदार प्रिया की कुर्सी के पास आ कर उसको पकड़ लेती है।
ये सुनते ही प्रिया फूट फुट कर रोने लगती है, और बाकी लोग उसे आश्चर्य से देखने लगते हैं....
अब आगे -
तभी SSP रणवीर फिर से बोलते हैं, "सबूत क्या है आखिर इस बात का की प्रिया जी भी इसमें इंवॉल्व हैं?"
समर, "बिना सबूत हम भला कैसे पकड़ पाते करण और प्रिया को सर। और इस मामले में मनीष ही इसका कारण बना। जनरली सीसीटीवी के ड्राइव में बहुत ही लिमिटेड डेटा स्टोर होता है। लेकिन मनीष ने वाल्ट के सीसीटीवी को सीधे क्लाउड से कनेक्ट कर रखा था, और यही काम उसने मित्तल हाउस के सीसीटीवी के साथ भी किया, और इसके लिए वहां का एक्सेस भी प्रिया ने ही उसे दिया था। और उसी क्लाउड से हमें ये दो क्लिप मिली है।" समर ने हरीश को इशारा किया और हरीश ने अपना लैपटॉप प्रोजेक्टर से कनेक्ट कर दिया और एक लेडिस पर्स, जो प्लास्टिक के रैपर में एविडेंस लिख कर रखा था उसे भी सबके सामने रख दिया।
पहली क्लिप में वाल्ट की एंट्री प्वाइंट की थी, जहां मित्तल सर, आंटी, और प्रिया अन्दर जा रहे हैं और प्रिया के हाथ में वही बैग है। क्लिप खत्म होने के बाद समर ने फिर बोलना शुरू किया।
ये वही बैग है जिसमें हथियार अंदर पहुंचाए गए, और प्रिया के वाल्ट का पासवर्ड भी प्रिया ने ही उन लुटेरों को दिया था। और शायद इसे देख कर ही मित्तल सर को शक हुआ था कि मनीष को फंसाया जा रहा है। लेकिन ये खबर मनीष से पहले इन दोनों तक पहुंच गई, कैसे ये तो अब हम यही लोग बताएंगे।
फिर एक क्लिप और चली, जो मित्तल हाउस के पार्किंग एरिया की थी। इसमें प्रिया अपनी कार को उसी स्पॉट पर लगती है जहां पर उस दिन मुझे श्रेय की कार खड़ी दिखी थी। और प्रिया कार लगा कर किसी से बात करती हुई लगी, जबकि उसका फोन भी नहीं था उसके कान पर, और न कोई और कार में दिख रहा था। फिर प्रिया कार से उतर कर अंदर चली गई और २ मिनिट बाद कार का पिछला दरवाजा खुला और एक आदमी उसमें से निकल कर सीढ़ी से छत पर चला गया। वहां अंधेरा था इसीलिए दिखा नहीं कि वो कौन है। मगर फिर छत वाली सीसीटीवी की फुटेज आई और उसमें छत पर करण दिखा जो अंदर वाली सीढ़ी की ओर जा रहा था। और करीब 15 मिनिट बाद वो वापस उसी तरह आ कर कार में फिर से छुप गया।
"ये मित्तल सर को गोली लगने से कुछ देर पहले की फुटेज है, और करण को प्रिय छिपा कर मित्तल हाउस में लाई थी, इसीलिए उस दिन मित्तल हाउस में मनीष के अलावा किसी और बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं देखी गई।" समर ने कहा।
अमरकांत ने उसकी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "करण को हमने कल रात ही गिरफ्तार कर लिया था, और अभी सुबह में मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज करवा दिया है सर। उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया है। अब बस आपकी इजाजत हो तो प्रिया जी का स्टेटमेंट भी मजिस्ट्रेट के सामने ही लिया जाए।"
कमिश्नर साहब ने महेश अंकल की ओर देखा।
"इस मामले में फिलहाल हम रजत से बात करके ही कुछ कहेंगे। फिलहाल आप प्रिया को डिटेन कर सकते हैं।" महेश अंकल ने कहा। श्रेय ने भी उनकी बात का समर्थन किया, शिविका अभी भी शॉक में कभी प्रिया और कभी मुझे देख रही थी।
प्रिया को वो दोनों लेडी कांटेबल हॉल से ले कर चली गई।
कमिश्नर, "लेकिन समर, अभी भी कई सवाल है जिनका जवाब बाकी है।"
"जी सर, इसके लिए करण खुद से अपनी कहानी सुनाएगा सबको।" समर ने करण के कंधे पर हाथ रख कर कहा।
अब तक आपने पढ़ा -
"और ये बिट्टू और कोई नहीं, बल्कि मित्तल ग्रुप के बैंकिंग डिवीजन का डीजीएम करण है।" ये बोल कर उसने अपने साथ लाय आदमी के चेहरे से कपड़ा हटा दिया। "और वो लड़की है मिस प्रिया मित्तल।" और इसी के साथ दो महिला हवलदार प्रिया की कुर्सी के पास आ कर उसको पकड़ लेती है।
ये सुनते ही प्रिया फूट फुट कर रोने लगती है, और बाकी लोग उसे आश्चर्य से देखने लगते हैं....
अब आगे -
तभी SSP रणवीर फिर से बोलते हैं, "सबूत क्या है आखिर इस बात का की प्रिया जी भी इसमें इंवॉल्व हैं?"
समर, "बिना सबूत हम भला कैसे पकड़ पाते करण और प्रिया को सर। और इस मामले में मनीष ही इसका कारण बना। जनरली सीसीटीवी के ड्राइव में बहुत ही लिमिटेड डेटा स्टोर होता है। लेकिन मनीष ने वाल्ट के सीसीटीवी को सीधे क्लाउड से कनेक्ट कर रखा था, और यही काम उसने मित्तल हाउस के सीसीटीवी के साथ भी किया, और इसके लिए वहां का एक्सेस भी प्रिया ने ही उसे दिया था। और उसी क्लाउड से हमें ये दो क्लिप मिली है।" समर ने हरीश को इशारा किया और हरीश ने अपना लैपटॉप प्रोजेक्टर से कनेक्ट कर दिया और एक लेडिस पर्स, जो प्लास्टिक के रैपर में एविडेंस लिख कर रखा था उसे भी सबके सामने रख दिया।
पहली क्लिप में वाल्ट की एंट्री प्वाइंट की थी, जहां मित्तल सर, आंटी, और प्रिया अन्दर जा रहे हैं और प्रिया के हाथ में वही बैग है। क्लिप खत्म होने के बाद समर ने फिर बोलना शुरू किया।
ये वही बैग है जिसमें हथियार अंदर पहुंचाए गए, और प्रिया के वाल्ट का पासवर्ड भी प्रिया ने ही उन लुटेरों को दिया था। और शायद इसे देख कर ही मित्तल सर को शक हुआ था कि मनीष को फंसाया जा रहा है। लेकिन ये खबर मनीष से पहले इन दोनों तक पहुंच गई, कैसे ये तो अब हम यही लोग बताएंगे।
फिर एक क्लिप और चली, जो मित्तल हाउस के पार्किंग एरिया की थी। इसमें प्रिया अपनी कार को उसी स्पॉट पर लगती है जहां पर उस दिन मुझे श्रेय की कार खड़ी दिखी थी। और प्रिया कार लगा कर किसी से बात करती हुई लगी, जबकि उसका फोन भी नहीं था उसके कान पर, और न कोई और कार में दिख रहा था। फिर प्रिया कार से उतर कर अंदर चली गई और २ मिनिट बाद कार का पिछला दरवाजा खुला और एक आदमी उसमें से निकल कर सीढ़ी से छत पर चला गया। वहां अंधेरा था इसीलिए दिखा नहीं कि वो कौन है। मगर फिर छत वाली सीसीटीवी की फुटेज आई और उसमें छत पर करण दिखा जो अंदर वाली सीढ़ी की ओर जा रहा था। और करीब 15 मिनिट बाद वो वापस उसी तरह आ कर कार में फिर से छुप गया।
"ये मित्तल सर को गोली लगने से कुछ देर पहले की फुटेज है, और करण को प्रिय छिपा कर मित्तल हाउस में लाई थी, इसीलिए उस दिन मित्तल हाउस में मनीष के अलावा किसी और बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं देखी गई।" समर ने कहा।
अमरकांत ने उसकी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "करण को हमने कल रात ही गिरफ्तार कर लिया था, और अभी सुबह में मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज करवा दिया है सर। उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया है। अब बस आपकी इजाजत हो तो प्रिया जी का स्टेटमेंट भी मजिस्ट्रेट के सामने ही लिया जाए।"
कमिश्नर साहब ने महेश अंकल की ओर देखा।
"इस मामले में फिलहाल हम रजत से बात करके ही कुछ कहेंगे। फिलहाल आप प्रिया को डिटेन कर सकते हैं।" महेश अंकल ने कहा। श्रेय ने भी उनकी बात का समर्थन किया, शिविका अभी भी शॉक में कभी प्रिया और कभी मुझे देख रही थी।
प्रिया को वो दोनों लेडी कांटेबल हॉल से ले कर चली गई।
कमिश्नर, "लेकिन समर, अभी भी कई सवाल है जिनका जवाब बाकी है।"
"जी सर, इसके लिए करण खुद से अपनी कहानी सुनाएगा सबको।" समर ने करण के कंधे पर हाथ रख कर कहा।
Last edited:
