"कोई तो रोक लो" वो एक कहानी नहीं महागाथा है.......... जिसमें हर पात्र की अपनी कहानी है लेकिन वो सब कहीं किसी मोड पर एक दूसरे से जुडते जाते हैं.............. जितनी अब तक लिखी जा चुकी है उतने में ही लगभग 15-16 पात्रों की कहानियाँ लगभग सम्पूर्ण हो चुकी हैं........... और अभी पता नहीं कितने बाकी हैं...... मेंने अब तक गिनती नहीं की की उस कहानी में पात्रों की संख्या कितनी है लेकिन मेरे ख्याल से 100+ तो है ही
और
Pritam.bs भाई का सबसे बड़ा कमाल ये है की हर पात्र को उन्होने अहमियत दी छोटे से छोटे, टॅक्सी वाले से लेकर बिज़नसमैन तक सबकी कहानियों को विस्तार से लिखा ......... अद्भुत और अविस्मरणीय
शुभम भाई
TheBlackBlood की ही प्रसिद्ध कथा "एक नया संसार" पढ़िये...... इनकी और कहानियों को भूल जाएंगे ..... कहानी पूर्ण है..... उसका दूसरा भाग "कायाकल्प" लिखना चाहते थे शुभम भाई लेकिन कहीं कुछ रुकावट है
नीचे मेरे सिग्नेचर लिंक में जाकर हिन्दी अँग्रेजी की कुछ पूर्ण कहानियाँ पढ़ सकते हैं .... "हवेली", दिल अपना प्रीत पराई, Dreamer's Scribbings, The Cuckold Diet Challange और इनके अलावा मेरी अपनी कहानी "मोक्ष : तृष्णा से तुष्टि तक" जिसका पहला खंड लगभग पूर्ण है सिर्फ एक समापन अध्याय लिखना है
Swaraj भाई को भी पढ्ना बेहतरीन फॅमिली ड्रामा और रोमैन्स आधारित थ्रिल्लेर्स हैं उनके ..................... बहुत लेखक और कहानियाँ हैं जो चुदाई के कुएँ से निकालकर भावनाओं, रहस्य, रोमांच के समंदर में ले जाएंगे आपको