- 9,003
- 36,981
- 219
इसमें एक समस्या ये है कि आप संभवतः रुक नहीं पाओगे। कहानी को किसी एक स्थान पर लेकर ही अगले भाग के लिए छोड़ा जा सकता है.
जल्दी अपडेट देने में हो सकता है कि आप अब तक जिस प्रकार से कथानक को रच पाते है, उसमें कुछ कमी हो.
ऐसे महान उपन्यास को आप अपने समय से लिखें। आपके पाठक आपका साथ देंगे।
प्रिय मित्र,
दरअसल मैंने अपनी ये आत्मकथा xossip पर लिखी थी, परन्तु तब मैं नया-नया लेखक बना था तो जज्बातों को ठीक से उकेर नहीं पाता था| इसीलिए इस बार मैंने पुनः सब लिखना शुरू किया है, चूँकि इसमें अभी तक कोई भी झूठ या बनावटी बात नहीं लिखी गई है इसलिए मुझे कुछ भी नया सोचने या गढ़ने की जर्रूरत नहीं है! मुझे बस भवनाओं को ठीक से उभारना है और जहाँ तक सम्भव हो अपनी भाषा को ठीक रखना है|
मैं खुद भी एक पाठक हूँ और इंतजार करने का दुःख जानता हूँ| मैं नहीं चाहता की पाठकगण इस दुःख को महसूस करें इसलिए जल्द से जल्द अपडेट दे कर लेखनी समाप्त करना चाहता हूँ!
आपकी सलाह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
