- 710
- 1,578
- 124
आप सभी ko jaise maine kaha tha 05 Oct 2025 ke baad update de paunga main hajir hu aur jaldi hi agla update aane wala hai.
Last edited:
Bahut hee umda vichar hai mitr … jaldi se apni kalpanao se hame bhi avgat karao …कुछ कल्पनाएं मन में आ रहे है सोच रहा हूं यहां उकेरा जाए। सहमति प्रदान करें दोस्तों और अपनी राय दे।
Congratulations for new story plz continueUpdate -01
आज बहुत देर से उठा था | सायद रात की दारू उतरी नहीं थी | ओर सर भी भारी लग रहा था पिछले कुछ दिनों से उसकी मुसकेलिया थम ने का नाम नहीं ले रही थी | वो कितना भी कुछ करले हालत बद से बदतर होते जा रहे थे | इसी के चलते उसने दारू ओर सिगरेट की लत भी लगा ली थी | आज जब वो उठा तो बस यही दोहराता रहा वो मुजे मार डालेगी | खैर ये बात अनुज की अनुज मिश्रा | जैसा उसका नाम था वैसा ही उसका रिश्ता | वो घर मे सबसे छोटा था |
Update -01
आज बहुत देर से उठा था | सायद रात की दारू उतरी नहीं थी | ओर सर भी भारी लग रहा था पिछले कुछ दिनों से उसकी मुसकेलिया थम ने का नाम नहीं ले रही थी | वो कितना भी कुछ करले हालत बद से बदतर होते जा रहे थे | इसी के चलते उसने दारू ओर सिगरेट की लत भी लगा ली थी | आज जब वो उठा तो बस यही दोहराता रहा वो मुजे मार डालेगी | खैर ये बात अनुज की अनुज मिश्रा | जैसा उसका नाम था वैसा ही उसका रिश्ता | वो घर मे सबसे छोटा था |
Bahut hee umda vichar hai mitr … jaldi se apni kalpanao se hame bhi avgat karao …
Congratulations for new story plz continue
First Update published please read and reviewकाफी समय बाद... उसमें भी रिक्त परिचय !?
Finest Start Bhai well-doneअध्याय 1
पात्र परिचय
ये कहानी है एक ऐसे परिवार की जहाँ परिवार में प्यार भी है, नफ़रत भी है, इकरार भी है, मोहब्बत भी है लेकिन इन सभी के विपरीत परिवार में कुछ ऐसे भी रिश्ते है जिनको किसी से कहना और किसी से साझा करना शायद सभी के लिए मुमकिन नहीं है लेकिन यह रिश्ता सिर्फ़ एक ही तक सीमित ना होके पूरे परिवार को अपने आगोश में ले लिया।
नोट : इस कहानी में कोई एक किरदार मुख्य भूमिका नहीं निभाएगा पर कहानी का वर्णन एक ही किरदार करेगा जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा।
आइए जानते है इस परिवारों के बीच में ऐसा कौनसा सा रिश्ता था जिसने सभी को अपने साथ ले चला। एक ऐसा गाँव जहाँ खेती भी होती है, फैक्ट्री में लोग काम भी करते है, सरकारी नौकरियां भी करते है और कुछ लोग नौकरी के अलावा ख़ुद के घर में अपने व्यवसाय पे भी अपनी रुचि रखते है।
सबसे पहले आपकी मुलाक़ात घर के बुजुर्ग से करवाते है नाम है रमेश चंद मिश्रा जी उम्र 70 साल जिनको परिवार के कुछ लोग पिता जी और कुछ दादा जी कहते है मतलब आप समझ ही गए होंगे की ये परिवार के मुखिया है। पेशे से किसान है साल में दो फसल काटते है चावल और गेहूं।मेहनती है जिसके वजह से इनका हल्का तंदुरुस्त शरीर ना ज़्यादा मोटापा और ना ज़्यादा कमजोर है।
इनकी धर्मपत्नी का नाम है शामली रमेश मिश्रा उम्र 65 साल जो कुछ एक की सास और कुछ एक की माँ और दादी है। वैसे तो ज्यादातर घर का ही काम करती पर कभी कभी खेतों पे भी चली जाती है अपने पति के कहने पर। गोरे बदन की मालिकों है शरीर में कोई भी चर्बी नहीं अपने समय में गाँव की गोरी थी जिसके कई दीवाने थे।
इन दोनों रमेश जी और शामली जी के चार बेटे और दो बेटी है जिनमे एक बेटी सबसे बड़ी तो एक बेटी सबसे छोटी है। सभी की शादी हो चुकी है। बेटियों का परिचय कहानी के बीच में दूँगा अभी के लिए बेटों का ही दे रहा हूँ।
१. पंकज कुमार मिश्रा ये सबसे बड़े बेटे है उम्र 48 साल गाँव के पास ही एक कंपनी में काम करते है सुबह 9 से शाम 5 तक शरीर में कोई तकलीफ़ नहीं हस्ट पुष्ट शरीर है। जिनकी पत्नी का नाम चंचल देवी उम्र 45 साल है ये घर भी सँभालती है और खेतों में भी जाती है अपने ससुर के साथ और जैसा इसका नाम वैसा इनका काम किसी को नहीं छोड़ती मजाक के मामले में सबसे इंकार रहती है। इन दोनों के दो बेटे है कमल और रमल दोनों भाई जो अभी फौज में जाने की तैयारी कर रहे है।
२. पीताम्बर मिश्रा जो दूसरे बेटे है उम्र 46 साल ये घर के पास चौराहे पे एक किराने की दुकान चलाते है इनके चलने में थोड़ी दिक्कत होती है इसलिए अपनी दुकान में बैठ के दुकानदारी ही सँभालते है इनकी पत्नी का नाम लेखा देवी है उम्र 42 साल ये भी घर के साथ दुकान और खेतों में भी कभी कभी जाती है अपने जेठानी के साथ इनके दो बेटे अनिमेष और नवीन जो अभी अपनी पड़ाई कर रहे है और एक बेटी पूजा है ये भी पड़ाई कर रही है।
३. पामराज मिश्रा उम्र 44 साल ये तीसरे नंबर के बेटे है जो पास के ही सरकारी स्कूल में चपरासी का काम करते है। इनका काम स्कूल के खुलने से लेकर बंद होने तक चलता है। लेकिन है एक नंबर के आलसी इंसान कोई भी काम एक बार में पूरा हो जाए तो परिवार इनसे हमेशा खुश रहे। इनकी पत्नी का नाम भगवती देवी उम्र 40 साल है जो घर के काम के साथ साथ सिलाई का भी काम करती है इनकी शादी के बाद दो जुड़वा बेटियों ने जन्म लिया रिंकी और पिंकी को पूजा के ही उम्र के है और तीनो एक साथ ही स्कूल जाया करती है।
४. अनुज मिश्रा उम्र 42 साल जो सबसे छोटे बेटे है ये पास ही के एक फैक्ट्री में काम करने जाते है अपने बड़े भाई पंकज के बगल वाले कंपनी में। सबसे मिलजुल के रहने वाले है ज़्यादा किसी से कोई मतलब नहीं पर कभी कभी दारू और सिगरेट का नशा करते है और अपनी पत्नी नेहा उम्र 38 साल को भला बुरा कहते है क्युकि शादी के इतने साल बाद भी इनकी कोई संतान नहीं है।
ये मेरी पहली कहानी का पहला अपडेट रहा गलती को सुधारने का मौक़ा जरूर देना दोस्तों। आज के लिए इतना ही अगले अध्याय में जानेंगे हर एक के शारीरिक बनावट के बारे में कौन कितना खास है और किसका कितना खास है। लेकिन पोस्ट होगा 50 likes ke baad