rhyme_boy
Well-Known Member
- 5,175
- 5,540
- 189
nice update bhai..... achchi story build ho rahi hai..... dekhte ab shaadi aur suhgaraat kaise hoti haiखाना खा के रूम में गया तो मोबाइल खोल के बैठ गया ।
शाम को मैसज
"जानेमन तुम कहाँ रहती हो?"
"मैं ####### अपार्टमेंट में "
"कौनसे फ़्लूर में ?"
"3 क्यों?
"वही न जिसमे पीछे जीना बना है लोहे का?"
"हाअह ".
"जीने वाला गेट खोल के देखो"
"क्या ? क्यों?"
"अरे खोलतो "
"अच्छा"
खोल के देखती है शायद।
फिर 10 मिनट बाद
"ये क्या है?"
"लहँगा है मेरी जान"
"मगर क्यों?
"शादी करेगी तो क्या नंगी हो कि करेगी?
"मगर अभी मैं हा कब बोली?"
"अरे नही बोली तो क्या मैं खुद नही जानता तेरे दिल में क्या है।"
"इसमें ये लॉकेट कैसा है ?"
"ये मंगल सूत्र है और सिंदूर भी होगा।"
"मगर ये क्यों?"
"ताकि उसको देखो तो मेरी याद आये मेरी जानेमन को "
इरम ने खोल के देखा और मैसज किया "ओऊ कितना सुंदर लहँगा है"
"पसंद आया मेरी जानेमन"
"हां बहुत"
"अब पहन के कब मेरे पास आओगी शादी के लिए।"
"जल्दी ही मेरे राजा"
"मगर क्या तुम तयार नही होंगे?अपने लिए शेरवानी नही लोगे?"
"मैं हो जाऊंगा"
"अच्छा एक बात का प्रॉमिस करो?"
"क्या?"
"अगर हमारी शादी के बाद बच्चा हुआ तो तुम यही पालने दोगे उसपे अधिकार नही जताओगे"
"देख मेरी जान तुझे भरोसा नही है क्या?मेरे पास पैसा है मगर मैं बच्चा की ज़िंदगी खराब नही करूँगा वहां पढ़े लिखे सीखे मैं कभी उसपे अधिकार नही जताऊंगा मगर अगर तुझे घर से निकल दिया या तलाक़ दिया तो मुझे गुस्सा आएगा और बच्चे मैं ले आऊंगा तेरे साथ अपने घर।"
"ठीक है।""बाद में बात करती हूं"
अगले दिन सुबह
"गुड मॉर्निंग मेरी बीवी"
"गुड मॉर्निंग""अभी बीवी नही बनी हु "
"बन जाओगी जब तुम चाहोगी"
"अच्छा सुनो 2 दिन बाद मेरे सास ससुर गाँव जा रहे है 15 20 दिन के लिए।"
"अच्छा"
"हाँ तब चाहो तो शादी कर सकते है।"
"वाह क्या बात कही है मेरी जान"
"तब तो बहुत तयारी करनी पड़ेगी"
"अरे कोई तयारी नही मेरे शौहर नही जा रहे "
"अच्छा"
"हां"
"देख लेंगे क्या हो सकता है"
"अब बाद में बात करूंगा"
शाम को कोई मैसज नही।
अगले दिन सुबह
"जान गुड मॉर्निंग"
"गुड मॉर्निंग "
"सेल्फी नही भेजी 2 दिन से "
"सॉरी अभी भेज दूंगी"
"अच्छा कब जा रहे है और ट्रेन कितने बजे की है"
"कल सुबह 8 बजे जायेंगे और 9 बजे की ट्रेन है।"
"वो छोड़ने जाएंगे"
"ठीक है।"
फिर मेरी बीवी ने एक ब्रा पैंटी में मस्त सेल्फी सेंड की उसको देख के मेरी गाँड़ जल गई।
मगर समान खड़ा हो गया।मेरी बीवी को देख के अभी मेरा समान खड़ा है तो वो तो सडका मार रहा होगा।
फिर मैं सो गया। अब अगले दिन क्या हुआ ये सोच के मेरा दिन नही कट रहा था ।आफिस में पढ़ नही सकता था और घर जा नही पा रहा था।खैर जैसे तैसे शाम को फ्री हुआ तो घर पहुँच के नाश्ता किया और मोबाइल खोल के बालकनी में बैठ गया।
"गुड मॉर्निंग बीवी "सुबह 7 बजे
"गुड मॉर्निंग "
"कितना टाइम है जाने में?"
बस नाश्ता तयार कर रही हु रास्ते के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 8 बजे निकल जाएंगे।
"ठीक है "
"8 बजे कॉल करता हु"
"Ok"
8 बजे कॉल आया या नही पता नहीं।
8 15 पे मैसज "ये किसको भेजा है पिछले गेट पे?"
यानी कोई पीछे सीढ़ी से कोई उपर आया।