- 34,144
- 70,740
- 304
#87.
वेगा इस अंजान पल के लिये तैयार नहीं था, वह हड़बड़ाकर पीछे झुका।
जिसकी वजह से वेगा का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वेगा पोटोमैक नदी के पानी में गिर गया।
यह देख वीनस चीख उठी।
वेगा पानी के अंदर पूरा डूब गया।
चूंकि वेगा एक अटलांटियन था ।इसिलये वह पानी के अंदर भी साँस
लेना जानता था, पर यह बात वह वीनस से शेयर नहीं करना चाहता था। इसिलये उसने अपना सिर पानी के बाहर निकाला।
वेगा अपनी कायक से थोड़ा सा आगे आ गया था। वीनस भी अब उससे कुछ दूरी पर थी।
वेगा पर हमला करने वाला उस हंस ने जैसे ही वेगा को पानी से बाहर सिर निकालते देखा, उसने फ़िर से अपनी चोंच से वेगा पर हमला किया।
यह देख वेगा ने पानी में एक डुबकी मारी और पानी के अंदर ही अंदर तैरकर कुछ आगे फ़िर पानी से अपना सिर निकाला।
हंस पानी पर बैठकर अपनी नज़रें इधर-उधर घुमा रहा था। उसने जैसे ही वेगा को देखा, वह अपने पंख फड़फड़ाता हुआ वेगा की दिशा में आ गया।
वेगा जानता था कि ‘टुंड्रा हंस’ के पंख में बहुत ताकत होती है, अगर उस हंस का पंख भी वेगा से टकरा जाता तो वेगा की हद्दियाँ टूट जानी थी।
वेगा ने 2 से 3 बार अलग-अलग जगह बदल कर पानी से निकलने की कोशिश की, पर हर बार वह हंस वेगा को देख उसकी ओर दौड़ पड़ता।
वेगा को समझ नहीं आ रहा था कि हंस को क्या हो गया? और वह एकदम से ऐसे क्यों व्यवहार करने लगा?
नदी में बोटिंग कर रहे बहुत से लोगो का ध्यान, अब उन्ही की ओर था।
विचित्र बात यह थी कि वह हंस वेगा के अलावा और किसी पर नहीं झपट रहा था।
यह देख वेगा ने अब थोड़ी देर पानी के नीचे रहना ही उचित समझा।
तभी हंस ने अपना सिर पानी के नीचे डाला और इससे पहले कि वेगा कुछ समझ पाता, वेगा के कंधे को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया।
वेगा के कंधे से खून की एक पतली लकीर निकल कर नदी के पानी में मिलने लगी।
तभी वेगा की जोडियाक वॉच से एक नन्हा सा कण निकलकर वहां के पानी में मिल गया और देखते ही देखते वह कण एक नीले रंग के केकड़े में बदल गया।
नीला केकड़ा कैंसर राशि का प्रतीक था।
चूंकि वेगा का ध्यान उस हंस की ओर था, इसिलये वेगा इस घटना को देख नहीं पाया। वह अभी भी आश्चर्य से उस हंस को देख रहा था, जो कि पानी की सतह पर बैठकर वेगा को ही घूर रहा था।
तभी उस हंस ने पानी में अपनी चोंच दोबारा डाली, वेगा तो पानी के अंदर एक डाइव मारकर बच गया, पर वह हंस इस बार नहीं बच सका।
नीले केकड़े ने हंस की चोंच को तेजी से पकड़ लिया।
हंस दर्द से कराह उठा, उसने अपने पंजो से केकड़े को हटाने की बहुत कोशिश की, पर उस नीले केकड़े ने हंस की चोंच को नहीं छोड़ा।
यह देख हंस ने अपने पंख फड़फड़ाये और केकड़े सहित आसमान में उड़ गया।
वेगा ने यह देखकर राहत की साँस ली और अपनी कायक के पास पानी से बाहर निकल गया।
वेगा को सही देख वीनस के चेहरे पर खुशी के भाव उभरे।
“लगता है तुमने कभी किसी हंसनी को छेड़ दिया था, जो यह हंस पागल होकर तुमसे बदला लेने आया था?" वीनस ने हंसते हुए वेगा को छेड़ा।
“मैंने तुम्हे कब छेड़ा?" वेगा ने वीनस को आँख मारते हुए कहा।
“मुझे छेड़ने की सोचना भी नहीं।" वीनस ने वेगा को प्यार भरी चेतावनी दी।
तभी छपाक की आवाज के साथ नीला केकड़ा आसमान से पानी में गिरा।
“लो आ गया तुम्हारा भाई, तुम्हे बचाकर अपने घर में।" वीनस ने पानी में केकड़े को गिरते देख कहा-
“मुफ़्त में आसमान की सैर भी कर आया।"
वेगा का आधा शरीर अभी भी पानी के अंदर था। तभी कुछ दूरी पर वेगा को पानी में हलचल होती दिखाई दी।
एक सेकंड से भी कम समय में वेगा ने पानी से निकली शार्क की पूंछ देख ली। उसने जोर से चीखकर वीनस को खतरे से आगाह किया-
“वीनस ... भागो यहां से ... शार्क आ रही है यहां पर।"
तभी बाकी बोटिग कर रहे लोग को भी उस शार्क की पूंछ दिखाई दे गयी।
शार्क को देख सब तरफ अफरा तफरी मच गयी।
वेगा पानी से छलांग लगा कर तुरंत अपनी कायक में बैठा और कायक को तेजी से किनारे की ओर लेकर जाने लगा।
वीनस ने भी अपनी कायक को किनारे की तरफ चलाना शुरु कर दिया।
वेगा के कंधे से अभी भी खून की बूंदे पानी में गिर रही थी।
तभी शार्क ने अपना शरीर पानी के बाहर निकाला, वह एक ‘बुल शार्क’ थी।
शायद वह एक ‘फ़िमेल बुल शार्क’ थी, क्योंकी उसकी लंबाई 11 फुट के पास दिख रही थी।
उस शार्क ने दूर से वेगा को देखा और उसकी ओर झपटी।
“शायद यह ‘बुल शार्क’ समुद्र के रास्ते नदी में आयी है, किनारा तो अभी काफ़ी दूर है। कैसे बचूं मैं इस शार्क से?" वेगा बड़बड़ाते हुये तेजी से अपना दिमाग चला रहा था।
शार्क अब वेगा के बिल्कुल नजदीक आ गयी थी।
तभी पानी में गिरा केकड़ा दूसरी राशि ‘मीन’ में परिवर्त्तित होकर एक ‘टाइगर शार्क’ में बदल गया।
उधर बुल शार्क ने वेगा के कायक को एक तेज टक्कर मारी। वेगा की कायक पूरी की पूरी हवा में उछल गयी। वेगा ने कायक के उछलते ही पानी में छलांग लगा दी और एक शक्तिशाली डाइव पानी के अंदर मारी।
पोटोमैक नदी के अंदर पानी का बहाव ज़्यादा तेज था। पानी को काटते हुए वेगा का शरीर नदी की तली की ओर जाने लगा।
बुल शार्क भी वेगा के पीछे-पीछे लपकी।
पानी की तली में जाकर वेगा ने अपने चारो ओर नजरें दौड़ाई, पर पानी में पत्थरो के सिवाय उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे वह इस बुल शार्क से बच पाता।
अब वेगा को मुंह फाड़े वह बुल शार्क अपनी ओर आती हुई दिखाई दी।
लेकिन इससे पहले कि वेगा अपने बचाव में कुछ और सोच पाता, वेगा और बुल शार्क के बीच टाइगर शार्क आ गयी।
टाइगर शार्क साइज में बुल शार्क से भी ज़्यादा बड़ी थी। टाइगर शार्क को देखकर बुल शार्क घबरा गयी, पर इससे पहले कि वह भाग पाती, टाइगर शार्क ने बुल शार्क पर आक्रमण कर दिया।
वेगा ने टाइगर शार्क को देख भगवान को धन्यवाद दिया और तुरंत पानी से अपना सिर निकालकर किनारे की ओर तैरने लगा।
उसे डर था कि कहीं बुल शार्क को मारकर टाइगर शार्क उसके पीछे ना पड़ जाये।
वीनस ने वेगा को तैर कर किनारे की तरफ आते देख लिया था, वह अब चिल्ला कर वेगा को जल्दी आने को कह रही थी।
नदी के पानी के अंदर घमासान युद्ध हो रहा था जिसकी वजह से पानी काफ़ी उछल रहा था।
थोड़ी ही देर में वेगा किनारे पर पहुंच गया। वेगा को सलामत देख वीनस उसके गले से लग गयी।
किनारे पर खड़े सभी लोग ने ताली बजाकर वेगा का स्वागत किया और करते भी क्यों ना आख़िर उसने मौत को जो मात दी थी, क्योंकि किसी ने भी टाइगर शार्क को नहीं देखा था।
उधर टाइगर शार्क ने बुल शार्क को मार दिया और फ़िर से एक छोटे कण में परिवर्त्तित होकर पानी से बाहर आ गयी।
वह एक कण इतना नन्हा था कि वैसे भी किसी को नजर नहीं आना था।
वह कण वापस वेगा की जोडियाक वॉच में समा गया था।
उधर किनारे पर खड़े एक आदमी ने वेगा को एक तौलिया पकड़ाकर चेंजिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।
वेगा दूसरे कपड़े तो लाया नहीं था, पर चेंजिंग रूम में जाकर उसने ड्रायर में अपनी जींस, टी शर्ट और अंडर गारमेंट को सुखा कर फिर से पहन लिया।
भीगी हुई जैकेट को उसने ऐसे ही एक पैकेट में रख लिया। वेगा अब बाहर निकलकर वीनस के पास आ गया।
तभी एक इंसान फर्स्टएड किट लेकर वहां आ गया। उसने वेगा के कंधे की ड्रेसिंग कर दी।
“बाल-बाल बचे आज तुम।" वीनस ने कहा- “एक साथ 2-2 खतरे में थे तुम।"
“पानी बहुत ठंडा था। चलो चलकर कॉफ़ी पीते हैं।" वेगा ने ज़्यादा बात ना करते हुए विषय को बदल दिया।
वीनस ने एक बार अजीब सी निगाहों से वेगा को देखा और फिर वेगा के साथ कॉफ़ी शॉप की ओर चल दी।
कॉफ़ी शॉप के अंदर ज़्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी दोनों कॉफ़ी का ऑर्डर देकर बाहर रखी टेबल के पास बैठ गये।
थोड़ी ही देर में वेटर उनकी बताई कॉफ़ी उन्हें सर्व करके चला गया।
“तुम्हे क्या लगता है वेगा? अचानक से यह हंस और बुल शार्क ने तुम पर हमला क्यों कर दिया?" वीनस ने कॉफ़ी का घूंट भरते हुए वेगा से पूछा।
“टुंड्रा हंस वैसे तो काफ़ी शांत होता है, पर वह अपने साथी को खतरे में देखकर बहुत उग्र हो जाता है।"
वेगा ने वीनस की आँखों में देखते हुए कहा- “मैंने देखा वो हंस अकेला था। हो सकता है कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इंसान की वजह से उसका साथी मर गया हो और मुझ पर वो हंस, वही इंसान समझकर हमला कर दिया हो।
अब रही बात बुल शार्क की, तो यह नदी आगे जाकर समुद्र से मिलती है। जिसकी वजह से अक्सर इस नदी में समुद्र से शार्क आ ही जाती है। मैंने कई बार समाचार में देखा था कि बुल शार्क को पोटोमैक नदी में पहले भी देखा गया है। हो सकता है कि मेरे कंधे से बहते खून की गंध सूंघकर बुल शार्क यहां आ गयी हो?"
“शायद तुम ठीक कह रहे हो।" वीनस ने प्यार जताते हुए कहा- “पर अगर आज तुम्हे कुछ हो जाता तो मैं तो जीते जी ही मर जाती।"
“इतना प्यार करती हो मुझसे?" वेगा ने वीनस को प्यार से देखते हुए कहा।
“अरे नहीं रे ....तुम्हारे मरने के बाद मुझे इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी कौन देगा और इस इंजायमेंट के बिना जिंदा रहने का क्या मतलब है?" वीनस ने विषय परिवर्तन कर वेगा को छेड़ा।
“अच्छा तो तुम मेरे से नहीं बल्कि मेरी पार्टियो से प्यार करती हो।" वेगा ने वीनस का कान पकड़ कर जोर से खींचा।
वेगा और वीनस की नोक-झोंक से, इतने बड़ी दुर्घटना के बाद भी माहौल फ़िर से एक बार खुशनुमा हो गया।
कॉफ़ी ख़तम कर वेगा ने कॉफ़ी का भुगतान किया और वीनस को लेकर एक दिशा की ओर चल दिया।
जारी रहेगा_______
वेगा इस अंजान पल के लिये तैयार नहीं था, वह हड़बड़ाकर पीछे झुका।
जिसकी वजह से वेगा का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वेगा पोटोमैक नदी के पानी में गिर गया।
यह देख वीनस चीख उठी।
वेगा पानी के अंदर पूरा डूब गया।
चूंकि वेगा एक अटलांटियन था ।इसिलये वह पानी के अंदर भी साँस
लेना जानता था, पर यह बात वह वीनस से शेयर नहीं करना चाहता था। इसिलये उसने अपना सिर पानी के बाहर निकाला।
वेगा अपनी कायक से थोड़ा सा आगे आ गया था। वीनस भी अब उससे कुछ दूरी पर थी।
वेगा पर हमला करने वाला उस हंस ने जैसे ही वेगा को पानी से बाहर सिर निकालते देखा, उसने फ़िर से अपनी चोंच से वेगा पर हमला किया।
यह देख वेगा ने पानी में एक डुबकी मारी और पानी के अंदर ही अंदर तैरकर कुछ आगे फ़िर पानी से अपना सिर निकाला।
हंस पानी पर बैठकर अपनी नज़रें इधर-उधर घुमा रहा था। उसने जैसे ही वेगा को देखा, वह अपने पंख फड़फड़ाता हुआ वेगा की दिशा में आ गया।
वेगा जानता था कि ‘टुंड्रा हंस’ के पंख में बहुत ताकत होती है, अगर उस हंस का पंख भी वेगा से टकरा जाता तो वेगा की हद्दियाँ टूट जानी थी।
वेगा ने 2 से 3 बार अलग-अलग जगह बदल कर पानी से निकलने की कोशिश की, पर हर बार वह हंस वेगा को देख उसकी ओर दौड़ पड़ता।
वेगा को समझ नहीं आ रहा था कि हंस को क्या हो गया? और वह एकदम से ऐसे क्यों व्यवहार करने लगा?
नदी में बोटिंग कर रहे बहुत से लोगो का ध्यान, अब उन्ही की ओर था।
विचित्र बात यह थी कि वह हंस वेगा के अलावा और किसी पर नहीं झपट रहा था।
यह देख वेगा ने अब थोड़ी देर पानी के नीचे रहना ही उचित समझा।
तभी हंस ने अपना सिर पानी के नीचे डाला और इससे पहले कि वेगा कुछ समझ पाता, वेगा के कंधे को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया।
वेगा के कंधे से खून की एक पतली लकीर निकल कर नदी के पानी में मिलने लगी।
तभी वेगा की जोडियाक वॉच से एक नन्हा सा कण निकलकर वहां के पानी में मिल गया और देखते ही देखते वह कण एक नीले रंग के केकड़े में बदल गया।
नीला केकड़ा कैंसर राशि का प्रतीक था।
चूंकि वेगा का ध्यान उस हंस की ओर था, इसिलये वेगा इस घटना को देख नहीं पाया। वह अभी भी आश्चर्य से उस हंस को देख रहा था, जो कि पानी की सतह पर बैठकर वेगा को ही घूर रहा था।
तभी उस हंस ने पानी में अपनी चोंच दोबारा डाली, वेगा तो पानी के अंदर एक डाइव मारकर बच गया, पर वह हंस इस बार नहीं बच सका।
नीले केकड़े ने हंस की चोंच को तेजी से पकड़ लिया।
हंस दर्द से कराह उठा, उसने अपने पंजो से केकड़े को हटाने की बहुत कोशिश की, पर उस नीले केकड़े ने हंस की चोंच को नहीं छोड़ा।
यह देख हंस ने अपने पंख फड़फड़ाये और केकड़े सहित आसमान में उड़ गया।
वेगा ने यह देखकर राहत की साँस ली और अपनी कायक के पास पानी से बाहर निकल गया।
वेगा को सही देख वीनस के चेहरे पर खुशी के भाव उभरे।
“लगता है तुमने कभी किसी हंसनी को छेड़ दिया था, जो यह हंस पागल होकर तुमसे बदला लेने आया था?" वीनस ने हंसते हुए वेगा को छेड़ा।
“मैंने तुम्हे कब छेड़ा?" वेगा ने वीनस को आँख मारते हुए कहा।
“मुझे छेड़ने की सोचना भी नहीं।" वीनस ने वेगा को प्यार भरी चेतावनी दी।
तभी छपाक की आवाज के साथ नीला केकड़ा आसमान से पानी में गिरा।
“लो आ गया तुम्हारा भाई, तुम्हे बचाकर अपने घर में।" वीनस ने पानी में केकड़े को गिरते देख कहा-
“मुफ़्त में आसमान की सैर भी कर आया।"
वेगा का आधा शरीर अभी भी पानी के अंदर था। तभी कुछ दूरी पर वेगा को पानी में हलचल होती दिखाई दी।
एक सेकंड से भी कम समय में वेगा ने पानी से निकली शार्क की पूंछ देख ली। उसने जोर से चीखकर वीनस को खतरे से आगाह किया-
“वीनस ... भागो यहां से ... शार्क आ रही है यहां पर।"
तभी बाकी बोटिग कर रहे लोग को भी उस शार्क की पूंछ दिखाई दे गयी।
शार्क को देख सब तरफ अफरा तफरी मच गयी।
वेगा पानी से छलांग लगा कर तुरंत अपनी कायक में बैठा और कायक को तेजी से किनारे की ओर लेकर जाने लगा।
वीनस ने भी अपनी कायक को किनारे की तरफ चलाना शुरु कर दिया।
वेगा के कंधे से अभी भी खून की बूंदे पानी में गिर रही थी।
तभी शार्क ने अपना शरीर पानी के बाहर निकाला, वह एक ‘बुल शार्क’ थी।
शायद वह एक ‘फ़िमेल बुल शार्क’ थी, क्योंकी उसकी लंबाई 11 फुट के पास दिख रही थी।
उस शार्क ने दूर से वेगा को देखा और उसकी ओर झपटी।
“शायद यह ‘बुल शार्क’ समुद्र के रास्ते नदी में आयी है, किनारा तो अभी काफ़ी दूर है। कैसे बचूं मैं इस शार्क से?" वेगा बड़बड़ाते हुये तेजी से अपना दिमाग चला रहा था।
शार्क अब वेगा के बिल्कुल नजदीक आ गयी थी।
तभी पानी में गिरा केकड़ा दूसरी राशि ‘मीन’ में परिवर्त्तित होकर एक ‘टाइगर शार्क’ में बदल गया।
उधर बुल शार्क ने वेगा के कायक को एक तेज टक्कर मारी। वेगा की कायक पूरी की पूरी हवा में उछल गयी। वेगा ने कायक के उछलते ही पानी में छलांग लगा दी और एक शक्तिशाली डाइव पानी के अंदर मारी।
पोटोमैक नदी के अंदर पानी का बहाव ज़्यादा तेज था। पानी को काटते हुए वेगा का शरीर नदी की तली की ओर जाने लगा।
बुल शार्क भी वेगा के पीछे-पीछे लपकी।
पानी की तली में जाकर वेगा ने अपने चारो ओर नजरें दौड़ाई, पर पानी में पत्थरो के सिवाय उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे वह इस बुल शार्क से बच पाता।
अब वेगा को मुंह फाड़े वह बुल शार्क अपनी ओर आती हुई दिखाई दी।
लेकिन इससे पहले कि वेगा अपने बचाव में कुछ और सोच पाता, वेगा और बुल शार्क के बीच टाइगर शार्क आ गयी।
टाइगर शार्क साइज में बुल शार्क से भी ज़्यादा बड़ी थी। टाइगर शार्क को देखकर बुल शार्क घबरा गयी, पर इससे पहले कि वह भाग पाती, टाइगर शार्क ने बुल शार्क पर आक्रमण कर दिया।
वेगा ने टाइगर शार्क को देख भगवान को धन्यवाद दिया और तुरंत पानी से अपना सिर निकालकर किनारे की ओर तैरने लगा।
उसे डर था कि कहीं बुल शार्क को मारकर टाइगर शार्क उसके पीछे ना पड़ जाये।
वीनस ने वेगा को तैर कर किनारे की तरफ आते देख लिया था, वह अब चिल्ला कर वेगा को जल्दी आने को कह रही थी।
नदी के पानी के अंदर घमासान युद्ध हो रहा था जिसकी वजह से पानी काफ़ी उछल रहा था।
थोड़ी ही देर में वेगा किनारे पर पहुंच गया। वेगा को सलामत देख वीनस उसके गले से लग गयी।
किनारे पर खड़े सभी लोग ने ताली बजाकर वेगा का स्वागत किया और करते भी क्यों ना आख़िर उसने मौत को जो मात दी थी, क्योंकि किसी ने भी टाइगर शार्क को नहीं देखा था।
उधर टाइगर शार्क ने बुल शार्क को मार दिया और फ़िर से एक छोटे कण में परिवर्त्तित होकर पानी से बाहर आ गयी।
वह एक कण इतना नन्हा था कि वैसे भी किसी को नजर नहीं आना था।
वह कण वापस वेगा की जोडियाक वॉच में समा गया था।
उधर किनारे पर खड़े एक आदमी ने वेगा को एक तौलिया पकड़ाकर चेंजिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।
वेगा दूसरे कपड़े तो लाया नहीं था, पर चेंजिंग रूम में जाकर उसने ड्रायर में अपनी जींस, टी शर्ट और अंडर गारमेंट को सुखा कर फिर से पहन लिया।
भीगी हुई जैकेट को उसने ऐसे ही एक पैकेट में रख लिया। वेगा अब बाहर निकलकर वीनस के पास आ गया।
तभी एक इंसान फर्स्टएड किट लेकर वहां आ गया। उसने वेगा के कंधे की ड्रेसिंग कर दी।
“बाल-बाल बचे आज तुम।" वीनस ने कहा- “एक साथ 2-2 खतरे में थे तुम।"
“पानी बहुत ठंडा था। चलो चलकर कॉफ़ी पीते हैं।" वेगा ने ज़्यादा बात ना करते हुए विषय को बदल दिया।
वीनस ने एक बार अजीब सी निगाहों से वेगा को देखा और फिर वेगा के साथ कॉफ़ी शॉप की ओर चल दी।
कॉफ़ी शॉप के अंदर ज़्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी दोनों कॉफ़ी का ऑर्डर देकर बाहर रखी टेबल के पास बैठ गये।
थोड़ी ही देर में वेटर उनकी बताई कॉफ़ी उन्हें सर्व करके चला गया।
“तुम्हे क्या लगता है वेगा? अचानक से यह हंस और बुल शार्क ने तुम पर हमला क्यों कर दिया?" वीनस ने कॉफ़ी का घूंट भरते हुए वेगा से पूछा।
“टुंड्रा हंस वैसे तो काफ़ी शांत होता है, पर वह अपने साथी को खतरे में देखकर बहुत उग्र हो जाता है।"
वेगा ने वीनस की आँखों में देखते हुए कहा- “मैंने देखा वो हंस अकेला था। हो सकता है कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इंसान की वजह से उसका साथी मर गया हो और मुझ पर वो हंस, वही इंसान समझकर हमला कर दिया हो।
अब रही बात बुल शार्क की, तो यह नदी आगे जाकर समुद्र से मिलती है। जिसकी वजह से अक्सर इस नदी में समुद्र से शार्क आ ही जाती है। मैंने कई बार समाचार में देखा था कि बुल शार्क को पोटोमैक नदी में पहले भी देखा गया है। हो सकता है कि मेरे कंधे से बहते खून की गंध सूंघकर बुल शार्क यहां आ गयी हो?"
“शायद तुम ठीक कह रहे हो।" वीनस ने प्यार जताते हुए कहा- “पर अगर आज तुम्हे कुछ हो जाता तो मैं तो जीते जी ही मर जाती।"
“इतना प्यार करती हो मुझसे?" वेगा ने वीनस को प्यार से देखते हुए कहा।
“अरे नहीं रे ....तुम्हारे मरने के बाद मुझे इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी कौन देगा और इस इंजायमेंट के बिना जिंदा रहने का क्या मतलब है?" वीनस ने विषय परिवर्तन कर वेगा को छेड़ा।
“अच्छा तो तुम मेरे से नहीं बल्कि मेरी पार्टियो से प्यार करती हो।" वेगा ने वीनस का कान पकड़ कर जोर से खींचा।
वेगा और वीनस की नोक-झोंक से, इतने बड़ी दुर्घटना के बाद भी माहौल फ़िर से एक बार खुशनुमा हो गया।
कॉफ़ी ख़तम कर वेगा ने कॉफ़ी का भुगतान किया और वीनस को लेकर एक दिशा की ओर चल दिया।
जारी रहेगा_______
