Update 1st.....
मेरे परिवार में 5 सदस्य है..
1. मेरे पिता विनोद मौर्य...
2.मेरी मां ऊषा मौर्य...
3.मेरी बड़ी बहन भूमि मौर्य
4.मेरा छोटा भाई आशु मौर्य
5. मैं vikky maurya....
इस कहानी के बाकी पात्र समय समय पर आते रहेंगे....
यह कहानी आपको वास्तविक लगेगी क्योंकि इसमे सब कुछ वास्तविक जिंदगी की तरह ही होगा..
मेरा जन्म एक कस्बे में हुआ.. बचपन से ही में बहुत तंदरुस्त था लेकिन कुछ समय वाद में अपने बड़े चाचा की लड़की के हाथ से गिर गया जिससे मेरे नाक में चोट लग गयी और मैं बहुत बीमार हो गया... अब जब भी मैं धूप में जाता या मेरे नाक पर या सर पर कोई धक्का लगता तो मेरी नाक से खून निकलने लगता.. इसी कारण से मैं ज्यादा समय अपने घर पर रहता और अपने भाई बहनों के साथ खेलता... मेरे चाचा लोगों की कई बेटे, बेटियां थी तो उनके साथ ही खेलता... मैं बचपन में थोड़ा दब्बू टाइप का हो गया था क्योंकि बाहर outdoor games नहीं खेला ज्यादा... लेकिन पढ़ाई में बहुत तेज था और Class में हमेशा first आता था... मेरे पिता और माता एकmiddle class family से है लेकिन उन्होंने मुझे बहुत अच्छे से पढ़ाया... मैं अपने स्कूल का सबसे talented और sharp लड़का था.. हर प्रतियोगिता जीतता था चाहे debate competition हो या maths olimpiod...
एसे ही मेरा school complete हो गया और अपने दब्बू नेचर के कारण मुझे मेरे स्कूल के स्टूडेंट्स ने खूब bully किया और मैं बहुत दुखी रहता था अंदर से... मेरे पास खुस रहने का एक ही तरीका था कि मैं खूब पढ़ाई करू क्योंकि अपने जीवन की सारी प्रशंसा मुझे उसी के कारण मिलती थी....
कह्ते है ना कई बार प्रकृति आपके लिए कुछ ना कुछ Accha सोचकर रखती है.. जिस नाक की चोट का ऑपरेशन होना था अब वो घाव अपने आप भर गया और अब मैं ठीक हो गया और थोड़ा बहुत outdoor games भी खेलने लगा... सुरू सुरू में तो मेरा बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था लेकिन धीरे धीरे में स्पोर्ट्स मैं अच्छा होता गया और मेरे बहुत सारे दोस्त बन गए... अब मैं खूब मस्ती कर्ता और पढ़ता भी बहुत अच्छे से था और जल्द ही में अपने New college में जहां से मुझे 9th, से 12th करना था वहां बहुत popular हो गया.. क्योंकि मुझे पढ़ाई में तो कोई competition ही नहीं दे पाता था और अब मैं स्पोर्ट्स और other activities मैं भी accha perform कर्ता था... हाँ लड़कियों के मामले में थोड़ा शर्मीला था क्योंकि मैं अपनी बहनो के साथ रहा था तो मुझे girls को लेकर बहुत respect थी तो मुझे कोई लड़की पसंद आती थी तो भी मैं उससे नहीं कह पाता था और कोई लड़की मुझे approach करती थी तो उसे भी मैं मना कर देता था कि मुझे अभी पढ़ना है... इसी तरह क्लास 10th में मैंने डिस्ट्रिक्ट टॉप किया... सभी लोग बहुत खुस थे.. मेरे माता पिता और सभी teachers..... अब मेरी popularity बहुत बढ़ गयी थी मेरे कॉलेज में.... अब मेरी जिन्दगी में कुछ बदलाव होंगे और मेरी जिन्दगी में पहली एसी लड़की आयी जिसके प्रति में attract हुआ और होता ही गया.... अब ये अगले update मैं...
अब इस कहानी में रोमांच आयेगा आप लोगों को... कहानी का प्लॉट तैयार.. Next update से बहुत इंट्रेस्टिंग होने बाली है स्टोरी...