और फिर जब वो सब गांव पहुंचे तब वो देखकर चौक गए, उस गांव में कोई नहीं था, उन्होंने सोचा अब क्या करे? रास्ता किसे पूछे, वो सब यही सोच ही रहे थे की, क्या करे? तभी उन्हें एक पुलिस जिप दिखाई देती हैं, वो उनके पास आकर रुकती हैं। उसमें से एक महिला एस आई निकलती हैं, वो कहती है ,"राज! तुम यहां कैसे?"...