राजपूत परिवार के कुछ सदस्यों का विहेवियर समझ से परे है । आर्यन अपनी मौत से जूझ रहा है , उसका ब्लड ग्रूप जो बहुत ही रेयर है वो मिल नही रहा है ऐसे मे अगर कोई बंदा अपना ब्लड उसे देने को तैयार होता है तो कुछ लोग उसे संदेह की नजरों से देखने लगते है और उसका परिचय पूछना शुरू कर देते है।
अरे भाई , पहले लड़के की जान तो बचाओ , आर्यन को ब्लड चढ़ने तो दो , फिर आराम से उस डोनर के बारे मे तहकीकात करते रहना !
वैसे मामा श्री पर शक मुझे पहले से ही था और इसका तस्दीक अनाम लड़के ने कर भी दिया। ये लोग जरूर कोई स्वार्थ की वजह से राजपूत परिवार के विला आए हैं।
अभिमन्यु ने बहुत ही अच्छा और नेक काम किया । इशिता को गर्व होना चाहिए कि वो अभिमन्यु की गर्लफ्रेंड है। किसी की जान बचाने से बढ़कर और क्या पुण्य हो सकता है !
बहुत बहुत खुबसूरत अपडेट जगुआर भाई।
लेकिन हमारी फेवरेट माहिरा मैडम के बारे मे कुछ अपडेट दिया ही नही ! अस्पताल मे पड़े पड़े मुफ्त की सेवा करवा रही होगी अस्पताल के कर्मचारियों से भी और परिवार के सदस्यों से भी। उसके सेहत का ख्याल रखिएगा ।
